आइए जानते है कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आप अपनी यात्रा को सुखद और मंगलमय बना सकते है.
Train Travel Tips: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. दैनिक मामलों में गिरावट तो आई है पर अभी भी रोज़ मामले 2 लाख से ऊपर आ रहे है और चार हजार लोग रोज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा रहे है. कई राज्यों ने संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) और लॉकडाउन लगा रखा है. पिछले साल की तरह सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन को बंद नहीं किया है. लेकिन, सरकार ने कहा है कि अगर जरूरी ना हो तो इस वक्त ट्रेवल करने से लोगों को बचना चाहिए. सरकार लगातार ट्रेन का संचालन कर रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े कभी-कभी बेहद जरूरी होने पर और मजबूरी में लोगों को ट्रेन से ट्रेवल करना पड़ सकता है. ऐसे में आपकों कुछ ऐसी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए जिससे आपकी ट्रेन की यात्रा मंगलमय के साथ-साथ सुरक्षित भी तो. कोरोना के इस काल में थोड़ी लापरवाही आपकों और आपके परिवार को बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. आइए जानते है कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आप अपनी यात्रा को सुखद और मंगलमय बना सकते हैI
1. ट्रेन में डब्ल मास्क जरूर पहनें
अगर आप कोरोना संक्रमण के इस दौर में ट्रेन में ट्रेवल कर रहे है तो इस बात का खास ख्याल रखे कि आपने दो मास्क जरूर लगाए हो. दो मास्क लगाने से आपकों कोरोना संक्रमण से 85 प्रतिशत तक सुरक्षा मिलती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) और CDC के अनुसार एक मास्क लगाने से 56.1 प्रतिशत ही कोरोना वायरस से बाचाव होगा जबकि अगर आप एक सर्जिकल (Surgical Mask) और एक क्लॉथ मास्क (Cloth Mask) लगाएगें तो आपकों 85 प्रतिशत तक कोरोना से सुरक्षा मिलेगी. इस बात का भी खास ख्साल रखे की दोनों मास्क साफ हो. गंदे मास्क आपकों फायदे की जगह नुकान पहुंचा सकते हैI
2. सोशल डिस्टेंसिंग का रखें खास ख्याल
ट्रेन में ट्रेवल करते वक्त इस बात का खाल ख्याल रखे की आप अपनी पूरी यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम का सख्ती से पालन करें. ट्रेन में जाते ही अपनी आरक्षित सीट (Reserved Seat) पर बैठ या लेट जाए. लोगों से दूरी बानाए रखने की पूरी कोशिश करें.
3. बैठने से पहले अपनी सीट को सैनिटाइज करें
ट्रेन में बैठने से पहले आप इस बात का खास ख्याल रखे कि अपनी सीट को अच्छे से पहले सैनिटाइज कर लें. इसके लिए आप अपने साथ सैनिटाइजर और टिश्यू पेपर रखें. सबसे पहले सीट पर थोड़ा सैनिटाइजर डाल दें और फिर टिश्यू पेपर से उसे साफ कर लें. ऐसा करते वक्त या सकें तो हाथों में दस्ताने पहनें या बाद में हाथों को ठीक तरह से साफ कर लें. इसके लिए आप साबुन या हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल करें.
4. ट्रेन में अपने साथ कंबल और चादर जरूर लें जाए
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन के AC कोच में कंबल और चादर देना बंद कर दिया है. इसलिए आप इस बात का खास ख्याल रखें कि ट्रेन में यात्रा को दौरान आपना साफ कंबल, तकिया और चादर जरूर लें जाए. सीट को सैनिटाइज करने के बाद उस पर चादर बिछा दें और अगर तकिया हो तो रख दें वरना कोई मोटी चादर भी रख सकते है. AC में अगर ट्रैवल कर रहे है तो एक मोटा चादर या कंबल ले जाना बिलकुल भी ना भूलें.
5. बाहर का खाना खाने से बचें
यात्रा के दैरान इस बात का विशेष ध्यान रखें की आप अपने साथ खाना जरूर लें जाए. बाहर का खाना इस समय आपके लिए ठीक नहीं होगा और साथ ही खाना लेने के लिए आप बार-बार अपनी सीट से उतरेगें. यह कोशिश करें है कि यात्रा के दैरान कम से कम लोगों के संपर्क में आए. अगर आपकी यात्रा लंबी दूरी की है तो आप सूखा नाश्ता भी अपने साथ रख लें.
6. टॉयलेट यूज करते समय बरतें सावधानी
टॉयलेट यूज करते वक्त खास चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आप जब भी टॉयलेट जाए सबसे पहले टॉयलेट फ्लश जरूर करें. अगर हो सके तो टॉयलेट को सैनेजाइज करें और फिर टॉयलेट का इस्तेमाल करें. टॉयलेट यूज करने के बाद एक बार फिर टॉयलेट फ्लश करें. ऐसा करने से आप आपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगें. टॉयलेट फ्लश करने के बाद आपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह साफ करें और फिर अपनी सीट पर जाकर बैठें.