अनधिकृत निर्माण साफ करने के नाम पर पूरी दिल्ली तबाह करने जा रही भाजपा शासित एमसीडी

दैनिक समाचार
  • भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली में लगभग 63 लाख लोगों को बेघर करना चाहती है- सौरभ भारद्वाज
  • आधी से भी ज़्यादा दिल्ली में अनधिकृत निर्माण है, आधी से ज़्यादा दिल्ली तोड़ी जाएगी- सौरभ भारद्वाज
  • पहले भाजपा शासित एमसीडी के उन नेताओं के मकान तोड़े जाएं जिन्होंने रिश्वत लेकर यह सभी अनधिकृत निर्माण करवाए- सौरभ भारद्वाज
  • खुद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने घर में अनधिकृत निर्माण करवाया और सरकारी जमीन पर कब्जा भी किया, इस अनुसार सबसे पहले उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए- सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 12 मई 2022

‘आप’ मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी अनधिकृत निर्माण साफ करने के नाम पर दिल्ली की 63 लाख आबादी को बेघर करने जा रही है। दिल्ली में लगभग 50 लाख आबादी करीब 1750 अनधिकृत कॉलोनियों में रहती है और 10 लाख आबादी झुग्गियों में रहती है। इस हिसाब से दिल्ली में आधे से ज्यादा निर्माण अनधिकृत हैं और भाजपा पूरी दिल्ली को तबाह करने में लगी हुई है। पहले भाजपा उन नेताओं के मकान तोड़े जाएं जिन्होंने रिश्वत लेकर यह सभी अनधिकृत निर्माण करवाए। खुद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने घर में अनधिकृत निर्माण करवाया और सरकारी जमीन पर कब्जा भी किया। इस अनुसार सबसे पहले उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली पुलिस मिलकर दिल्ली को तबाह करने के लिए बुलडोजर लेकर निकले हुए हैं। हम लोग भी अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हैं लेकिन इस प्रकार दिल्ली को तबाह करना कहां से सही है। पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सरकार है, भाजपा के पार्षद हैं, भाजपा के मेयर हैं और भाजपा की स्टैंडिंग कमेटियां हैं। पिछले 15 सालों में यह अनधिकृत निर्माण और अनधिकृत कब्जे किसने करवाए? भाजपा शासित एमसीडी ने करवाए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास जो सूचना है उसके अनुसार भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली के लाखों लोगों को बेघर करना चाहती है। दिल्ली में लगभग 50 लाख की आबादी करीब 1750 अनधिकृत कॉलोनियों में रहती है। उन कॉलोनियों का जब निर्माण हुआ तो भाजपा के अधिकारियों को, जेईई को, पार्षदों और उनसे भी ऊपर बैठे लोगों को पैसे दिए गए। सैंकड़ों झुग्गियां हैं, जिसमें दिल्ली की करीब 10 लाख आबादी रहती है। करीब 3 लाख आबादी डीडीए फ्लैट में रहते हैं। वहां भी किसी ने बालकनी में अलग से निर्माण कराया है। किसी ने अलग से कमरा बनवाया है तो किसी ने खंबा बनवाया है। इन सभी जगहों पर भाजपा बुलडोजर चला सकती है। मतलब लगभग 63 लाख लोगों के घरों पर भाजपा बुलडोजर चलवाकर उनका काम-धंधा बंद करवाना चाहती है, उन्हें बेघर करना चाहती है, उनको सड़क पर लाना चाहती है। कुल मिलाकर पुरी दिल्ली को बर्बाद करने की योजना दिल्ली की भाजपा ने बनाया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब दिल्ली में कहीं भी निर्माण हुआ तो भाजपा शासित एमसीडी की मर्जी से हुआ, जिसको लेकर एमसीडी ने मोटी रिश्वत खाई। हमारी मांग है कि पहले उन अफसरों, भाजपा के पार्षदों और मेयरों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए, जिन्होंने पिछले 15 सालों में रिश्वतखोरी कर निर्माण होने दिया। खुद भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर का वीडियो एक प्राइवेट चैनल पर चलाया गया। उसमें स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने अपने घर पर अनधिकृत निर्माण भी किया है और सरकारी जमीन पर कब्जा भी किया हुआ है। उनके घर पर सबसे पहले बुलडोजर चलना चाहिए। हम यह मांग करते हैं कि इस वक्त भाजपा का एमसीडी में कार्यकाल खत्म हो चुका है। इनके पार्षदों और मेयर का कार्यकाल खत्म हो चुका है। एमसीडी के चुनाव कराकर दिल्लीवालों को अपने मन की सरकार चुनने का मौका दिया जाए। जिसको दिल्लीवाले चुनेंगे वह लोग यह फैसला लेंगे कि कहां पर बुलडोजर चलेगा और कहां पर नहीं चलेगा।

कुछ दस्तावेज पेश करते हुए ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा कि एक उदाहरण के तौर पर मैं एमसीडी का विध्वंस का ऑर्डर लेकर आया हूं। जिसमें उन्होंने एक्शन प्लान बताया है कि 4 मई-13 मई तक साउथ दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसमें इन्होंने वॉर्ड नंबर 63-एस मदन मोहन मालवीय अस्पताल रोड, वॉर्ड नंबर 61-एस कुतुब इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र, वॉर्ड नंबर 62-एस गौतम नगर, पीवीआर साकेत डी-ब्लॉक, चिराग दिल्ली गांव, यहां तो मैं खुद रहता हूं और वहीं मैं पला-बढ़ा हूं। जहां पर जाट और ब्राहम्ण आबादी है, कोई भी पत्रकार जाकर पता कर सकता है। इसमें डी-1, डी-2 वसंत कुंज मार्केट, एम.जी रोड, शिव पार्क खानपुर आदि कई और जगह शामिल हैं। मुझे लगता है कि आदेश गुप्ता को अपने दिमाग का इलाज करा लेना चाहिए। नहीं तो वह चिराग दिल्ली गांव में आ जाएं, वहां पर बहुत लोग इनका मुफ्त इलाज करने को तैयार हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दूसरा एक्शन प्लान साउथ दिल्ली के लिए ही 17 मई-31 मई का है। इसमें यूसुफ सराई मार्केट और पुलिस ट्रेनिंग कॉलोनी से लेकर अधचनी गांव भी शामिल है। एम.जी रोड, प्रेस एनक्लेव रोड, मालवीय नगर मेन मार्केट, हंसराज गुप्ता मार्ग जी.के-1, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग- जीके2, छतरपुर मंदिर आदि भी शामिल हैं।

आज हम इस बात को साबित कर रहे हैं कि भाजपा शासित एमसीडी बुलडोजर की जो राजनीति कर रही है वह सिर्फ इसलिए है कि लोगों को डरा-धमकाकर पैसे लिए जा सकें। उनको नोटिस दिखाकर पैसे लिए जा सकें और जो पैसा न दे पाए उसको बुलडोजर दिखाकर डराया-धमकाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *