??जिन देशों में ब्राह्मण नहीं है। वहां के बच्चों के नाम कौन रखता होगा? बेचारे बिना नाम के ही जीवन गुजारते होंगे।
??बच्चे जवां होने पर शादी किससे छंठवाते होंगे, बेचारे बगैर शादी के ही जीवन गुजारते होंगे।
??गृह प्रवेश करने के लिए किस से पूछते होंगे
?? जिन देशों में ब्राह्मण नहीं है, बगैर मुहूर्त की लड़कियां बेचारी कुंवारी ही जीवन गुजारती होगी.
??मैं एक बात से और परेशान रहता हूं, कि जिन देशों में लक्ष्मी माता नहीं है, वहां के लोग तो बहुत ही गरीबी में दिन गुजारते होंगे।
??जिन देशों में सरस्वती देवी नहीं है, वहां के लोग तो बेचारे अनपढ़ ही रहते होंगे।
??जिन देशों में गंगा मैया नहीं है, वहां के लोग तो पाप करते करते ही मर जाते होंगे, क्योंकि वहां पाप धोने वाली गंगा मैया नहीं है।
??जिन देशों में श्राद्ध कराने को पंडित नहीं है, वहां पितर तो हमेशा भूखे ही रहते होंगे।
??जिन देशों में कथा कीर्तन कराने को कोई पुरोहित ना हो, तो उस देश के लोग पापी कहलाते होंगे।
??जिन देशों में मंदिर ना हो, उन देशों के लोग दान दिए बगैर ही मर जाते होंगे, जिससे उनके नर्क में रहना पड़ता होगा।
??जिन देशों में भगवान ना हो, वहां के लोग बगैर भक्ति के, बगैर पूजा के ही मर जाते होंगे, इसलिए उन्हें नरक भोगना पड़ता होगा।
??जिन देशों में शनि का मंदिर ना हो तो, उन पर तो हमेशा शनि चढ़ी रहती होगी,
??जिन देशों में दुर्गा नहीं है, वहां की औरतें 9 दिन तक किसको बिठाती होगी? किसी के पास इन बाहर देश वालों की समस्या का हल हो तो बता देना, आपको स्वर्ग मिलेगा।
जय भीम जय संविधान