कश्मीर में
जूते कौन गांठता है ?
जूठे बर्तन कौन मांजता है ?
लकड़ी के फर्नीचर कौन बनाता है ?
लोहे का काम कौन करता है ?
बुनकर कौन है ?
सफाई कौन करता है ?
बारबर का काम कौन करता है ?
हाउस बोट और शिकारे कौन चलाता है ?
दूध दुहने और पशु पालक कौन है?
सेब के बागानों के श्रमिक कौन है ?
बागवानी कौन करता है ?
सीवर कौन साफ करता है ?
सड़कों पर झाड़ू कौन लगाता है? चरवाहे कौन है ?
फूलो के श्रृंगार माला गजरे कौन बनाता है ?
कपड़े कौन धोता है ?
बच्चे जनने वाली दाई कौन है ?
कुडाघरो से कूड़ा कौन उठाता है ?
कश्मीरी शाल दुशाले की कढ़ाई कौन करता है?
दोने पत्तल बनाने वाले कौन हैं?
मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कौन हैं?
लाई चना चबेना वाले भड़भूजा कौन हैं?
ट्रांसपोर्ट सिस्टम में मजदूरी कौन करता है ?
तीर्थ यात्रियों की सेवा कौन करता है ?
आदि अनेकों सवाल है कि क्या कश्मीर में सिर्फ पंडित ही रहते है ? हिन्दुओं की अन्य जातियां नहीं ?
*श्रम करने वाली हिन्दू जातियों और तो और हिन्दू किसान जातियों की भी कोई चर्चा नही ??
प्रताप