केजरीवाल सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 जून तक के लिए बढ़ाया- गोपाल राय

दैनिक समाचार

-एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत अब तक 5241 स्थलों का निरीक्षण किया गया पूरा – गोपाल राय

-23 लोगो /संस्थाओ को जारी किया गया नोटिस/चालान

-दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत पहले चरण में 12 अप्रैल से 12 मई तक चलाया गया , एंटी ओपन बर्निंग अभियान – गोपाल राय

-ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से ओपन बर्निंग से सम्बंधित 374 में से 347 शिकायतों का किया गया निवारण – गोपाल राय

नई दिल्ली, 12 मई 2022

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने आज बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान को अगले एक महीने यानी 13 मई से 13 जून तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं| दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के पहले चरण (12 अप्रैल से 12 मई) की रिपोर्ट भी विभाग द्वारा जारी की गई हैं | इस अभियान के तहत 5241 स्थलों का निरीक्षण पूरा किया गया | साथ ही 23 लोगो/ संस्थाओ को नोटिस और 6 लोगो का अभियोजन किया गया |

रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान की प्रथम चरण का आज आखिरी दिन है | दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों को देखते हुए , एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 मई से 13 जून तक बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं | रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में करीबन 5241 स्थलों का निरीक्षण किया गया और करीबन 442 बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण पूरा किया गया हैं | साथ ही 23 लोगों /संस्था को नोटिस /चालान जारी किया गया है और 6 लोगों का अभियोजन भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न जगहों पर 10 विभागों की 500 टीमों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है | जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठाती रही है | जिसकी रिपोर्ट समय- समय पर पर्यावरण विभाग को भी जारी की गई है | साथ ही लैडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दिया गया है।

-ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से भी ओपन बर्निंग से सम्बंधित 374 में से 347 शिकायतों का किया गया निवारण

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए ग्रीन दिल्ली एप ने भी काफी सहयोग दिया हैं | इस एप के ज़रिये 374 शिकायतों में से करीबन 347 शिकायतों का निवारण किया गया हैं |
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अभी तक इस अभियान के ज़रिये सरकार दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों को नियंत्रित करने और कड़ी कार्रवाई करने में कामयाब रही हैं | आगे भी यह अभियान दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदुषण नियंत्रण में एक एहम भूमिका निभाता रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *