खबर : आज या कल तेल कंपनियां पेट्रोल/डीजल/गैस के दामों की “समीक्षा” करेंगी..यानी तेल के दाम बढ़ने वाले है..लॉजिक : क्रूड के दाम बढ़ चुके है तो तेल के दाम बढ़ेंगे..ये झूठ है..
तेल के दाम घटाने का एक और उपाय बताता हूँ..ध्यान से पढ़िए..भक्तों, तुम भी पढ़ो..
★★ मान लीजिए, आपके स्टॉक में 100₹ का क्रूड था..आज क्रूड के भाव 150₹ है..तो आपके स्टॉक की कीमत भी 150₹ है..इसे “इन्वेंटरी गेन” (Inventory Gain) कहते है..
◆ पिछले 4 महीने से तेल के दाम नही बढाने पर सरकार/तेल कंपनियो को एक पैसे का घाटा नही हुआ है..क्योंकि स्टॉक के क्रूड का भाव 3 गुना हो चुका है..ये “पैसों की बारिश” है..
? एक उदाहरण : अप्रैल 2020 में भारत की तेल कंपनियों ने $19.33/बैरल पर क्रूड खरीदा था..सेप्टेम्बर 2021 की तिमाही में केवल इन्वेंटरी गेन 15,000 करोड़ से ज्यादा था..ये बैलेंसशीट में अलग से लिखा होता है..
◆ क्रूड का भाव बढ़ने पर तेल के दाम बढ़ते है..ये “डबल इन्वेंटरी गेन” है..क्योंकि $19.33/बैरल के क्रूड से जो पेट्रोल बना उसकी कीमत तो 30₹ ही थी..पर आप 110₹ मे खरीद रहे है..(इसे 4 बार पढ़िए)
? अभी अप्रैल 2022 में हर तेल कंपनी के नतीजे आएंगे..केवल “इन्वेंटरी गेन” 50,000 करोड़ के पार रहेगा..मेरी बात को खुद चेक कर लीजिएगा..
★★ मेरी मांग बहुत सहज है : $50-$75 तक वाले क्रूड की इन्वेंटरी गेन जनता को दे दिया जाए..मेरा गणित कहता है कि आज, अभी इस वक्त से पेट्रोल डीजल में 15-20₹ और गैस पर 300₹ घटाए जा सकते है..(चलो इसका 50% ही घटा दो)
कांग्रेस की सरकारों ने समय समय पर इन्वेंटरी गेन जनता को दिया है..पर मोदी सरकार ऐसा कभी नही करेगी. क्योंकि आपको 200₹ लीटर भी चलेगा..क्यों ठीक बोला कि नही?