- आतिशी ने एएनडीसी के छात्र एवं छात्राओं से की मुलाकात, बेहतर भविष्य की दी शुभकामनाएं
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये बच्चे सीखते हैं टीम वर्क स्किल्स- आतिशी
- एक्स्ट्रा करिक्यूलम एक्टिविटी से बच्चों में बढ़ता है आत्म-विश्वास- आतिशी

नई दिल्ली, 11 अप्रैल, 2022
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी विधायक आतिशी ने सोमवार को दिल्ली के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (एएनडीसी) के भव्य वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “लियोथ्रिक्स” का शुभारंभ किया। इस दौरान आतिशी ने छात्र एवं छात्राओं की कल्चरल परफॉर्मेंस की भी तारीफ की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र एवं छात्राओं को मिल कर एक टीम की तरह कुछ सीखने का अवसर मिलता है। हमारा एज्यूकेशन सिस्टम थ्योरी पर ज्यादा ज़ोर देता है और हमें समूह में काम करना नहीं सिखाता। बच्चों को अकेले ही समस्याओं को हल करना सिखाता है, लेकिन इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चे एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर एक टीम की तरह काम करना सीखते हैं।

उन्होंने कहा कि जब बच्चें स्कूल में होते हैं तो वे अपने माँ-बाप के नियंत्रण में सीखते हैं और काम करते हैं। लेकिन वही बच्चे जब कॉलेज से बाहर निकल कर नौकरी की तरफ आगे बढ़ते हैं तो उन्हें अलग तरह की जिम्मेदारी का सामना करना पड़ता है। उन्हें अलग-अलग संगठनों के साथ मिल कर एक टीम की तरह काम करना पड़ता है। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में एक टीम के साथ मिल कर कार्य करने की स्किल्स विकसित होती है।

विधायक आतिशी ने कहा कि हम इन एक्स्ट्रा करिक्यूलम एक्टिविटी से जो सीखते हैं, उससे हमें बेहतर बनने में मदद मिलती है। भले फिर हम स्टेज पर परफॉर्म करते हैं या फिर थिएटर जैसी एक्टिविटी में भाग लेते हैं। इससे हमारे अन्दर की हिचकिचाहट खत्म होती है और हमारा आत्म-विश्वास बढ़ता है।

एएनडीसी हर साल सांस्कृतिक महोत्सव “लियोथ्रिक्स” का आयोजन करता है। जिसमें तरह तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। यह महोत्सव दो दिन तक चलेगा।
इस दौरान विधायक आतिशी ने एएनडीसी कॉलेज की लाइब्रेरी का मुआयाना भी किया। साथ ही, इस दौरान उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से बातचीत भी की और उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम में कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष अनिल सैनी भी उपस्थित थे।