केजरीवाल सरकार करवाएगी दिल्ली की 12 सड़कों की मरम्मत, 16.03 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

दैनिक समाचार
  • नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाने के लिए अक्षरधाम मंदिर और मेट्रो स्टेशन के सामने वाली सड़कों का होगा कायाकल्प
  • सड़कों के सुधार में होगा आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग ताकि आवागमन बने और अधिक सुरक्षित
  • सड़कों के सुधार से ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, रोजाना लाखों लोगों का यात्रा में लगने वाला समय होगा कम

नई दिल्ली, 27 मई, 2022

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सड़कों के सुधार से संबंधित कार्यों पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस दिशा में दिल्ली की 12 सड़कों के सुधार से संबंधित कार्यों के लिए केजरीवाल सरकार ने 16.03 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन सड़कों का सुधार आधुनिक तकनीक की मदद से पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा, ताकि लम्बे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें।

दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य होता है। इन सड़कों में सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने हालात और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया, जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली।

इन 12 सड़कों में से एक सड़क मार्जिनल बांध रोड है, जो कि नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। जिसका प्रतिदिन लाखों यात्री इस्तेमाल करते है। पीडब्ल्यूडी का मुख्य रूप से ध्यान अक्षरधाम मंदिर के सामने वाले हिस्से की सड़कों पर है। इसमें 2 आरओबी, आरओबी को जोड़ने वाली सड़कें और तीन यू-टर्न शामिल हैं। इस सड़क में सुधार होने से यात्रियों का यात्रा समय कम होगा और यात्रा आसान हो जाएगी।

केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवाकर, उन्हें बेहतर यात्रा का अनुभव देना है। इस कारण इन सड़कों के सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। जिससे दिल्ली की सड़कें यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सकें। उल्लेखनीय है कि इन सड़कों में सुधार से न केवल यातायात की आवाजाही बेहतर होगी बल्कि लोगों का समय बचेगा और प्रदूषण रोकने में भी मददगार साबित होंगी।

दिल्ली की इन सड़कों का होगा जीर्णोधार

-मार्जिनल बांध मार्ग (आईटीओ चुंगी से एन.एच-24 तक)
-डॉ. कुंदन लाल मार्ग
-राजौरी अपार्टमेंट रोड
-हाउस नंबर 14/35 से 13/101 सुभाष नगर
-डीए-1 हरी नगर से डीबी-1 हरी नगर
-शांति देवी मार्ग
-अयोध्या प्रसाद चोपड़ा मार्ग
-बीए-बीबी ब्लॉक रोड
-R. No. 32 से 17/117 सुभाष नगर
-प्रेम नगर गुरुद्वारा रोड
-शहीद मंगल पाण्डेय मार्ग
-भाई कन्हेया जी मार्ग(आईटीआई रोड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *