- सीबीआई, इनकम टैक्स ने तो अपनी जांच कर ली है, उन्होंने पाया कि सत्येंद्र जैन पाक-साफ हैं, ईडी वाले और जांच कर लें, उसमें भी वो पाक-साफ निकलेंगे- अरविंद केजरीवाल
- सत्येंद्र जैन ने देश को मोहल्ला क्लीनिक का एक मॉडल दिया, जिसको देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली को सत्येंद्र जैन ने एक ऐसा हेल्थ मॉडल दिया कि दिल्ली के अंदर सबका इलाज फ्री हो रहा है, उन्हें पदम विभूषण जैसे देश के सबसे बड़े सम्मान देने चाहिएं- अरविंद केजरीवाल
- जिस तरह पांच साल बदनाम करने के बाद सीबीआई ने कहा था कि कुछ नहीं मिला, इसी तरह ईडी को भी मजबूर होकर कहना पड़ेगा कि कुछ नहीं मिला, सत्येंद्र जैन इस मामले में बेदाग बरी होकर बाहर निकलेंगे- संजय सिंह
- आठ साल से सो रही ईडी ठीक हिमाचल के चुनाव से पहले हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन को क्यों उठाती है? – संजय सिंह
- कश्मीरी पंडितों की हत्या, सुरक्षा पूरे देश के लिए चिंता का विषय है लेकिन भाजपा की चिंता आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की है- संजय सिंह
- पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा मामलों की जांच कराई और सीएम अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट दे दी, वैसे ही सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देंगे- संजय सिंह
नई दिल्ली, 01 जून, 2022
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई, इनकम टैक्स ने तो अपनी जांच कर ली है। उन्होंने पाया कि सत्येंद्र जैन पाक-साफ हैं। ईडी वाले और जांच कर लें, उसमें भी वो पाक-साफ निकलेंगे। सत्येंद्र जैन ने देश को मोहल्ला क्लीनिक का एक मॉडल दिया, जिसको देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। दिल्ली को सत्येंद्र जैन ने एक ऐसा हेल्थ मॉडल दिया कि दिल्ली के अंदर सबका इलाज फ्री हो रहा है। उन्हें पदम विभूषण जैसे देश के सबसे बड़े सम्मान देने चाहिएं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्याओं से देश का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने सत्येंद्र जैन को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है। जिस तरह पांच साल बदनाम करने के बाद सीबीआई ने कहा था कि कुछ नहीं मिला, उसी तरह ईडी को भी मजबूर होकर कहना पड़ेगा कि कुछ नहीं मिला। सत्येंद्र जैन इस मामले में बेदाग बरी होकर बाहर निकलेंगे। आठ साल से सो रही ईडी ठीक हिमाचल के चुनाव से पहले हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन को क्यों उठाती है? इससे स्पष्ट है कि कश्मीरी पंडितों की हत्या, सुरक्षा पूरे देश के लिए चिंता का विषय है लेकिन भाजपा की चिंता आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की है। पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा मामलों की जांच कराई और सीएम अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट दे दी, वैसे ही सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। संजय सिंह ने कहा कि जब पूरा देश कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्या पर चिंतित है। ऐसे समय में जब भारत सरकार और उनके मंत्रियों को नींद नहीं आनी चाहिए, उस वक्त कश्मीरी पंडितों की हत्या पर पूरे देश का ध्यान बांटने और फर्जी मामले में डालने के लिए देश के केंद्रीय मंत्री को आगे कर दिया है। केंद्रीय मंत्री द्वारा सतेंद्र जैन का झूठा, बेबुनियाद और निराधार केस उठाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 8 साल से जो ईडी सो रही थी, वह ठीक हिमाचल के चुनाव से पहले हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन को क्यों उठाती है। आठ वर्षों में सात बार ईडी के सामने सत्येंद्र जैन पेश हुए, तो एक बार भी उनकी गिरफ्तारी की ईडी को जरूरत महसूस क्यों नहीं हुई। जैसे ही सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बनाए जाते हैं, आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ती है और अरविंद केजरीवाल जी की बड़ी बड़ी रैलियां होती हैं तो एक झूठा निराधार केस बनाकर सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी कर ली जाती है।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि जितनी भी बातें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा कही गईं, यह सिर्फ इसलिए बार-बार उठा रहे हैं कि देश में जो संवेदनशील मसले हैं, जिन पर पूरा देश चिंतित है, कश्मीरी पंडितों की हत्या से लोग पीड़ित और दुखी हैं, उस पर देश में चर्चा ना हो पाए। यह ज्यादा अच्छा होता कि भारत की सरकार और देश के मंत्री, कैबिनेट की बैठक करके यह योजना बना रहे होते कि आतंकवादियों का सफाया कैसे करना है। इसके अलावा यह योजना बना रहे होते कि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा कैसे देनी है, कश्मीरी पंडितों की जान कैसे बचानी है? कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाकर पूरे देश में रोने का काम भाजपाई करते हैं लेकिन कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है तो खामोश हैं। किसी एक केंद्रीय मंत्री का दुख भरा ट्वीट नहीं आया और सरकार की कोई चिंता नहीं आई। आज कश्मीरी पंडितों की हत्या, सुरक्षा और आतंकवादी घटनाएं यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की चिंता हिमाचल के चुनाव और सत्येंद्र जैन को कैसे जेल में सड़ाया जाएगा, इस बात को लेकर है। आम आदमी पार्टी को कैसे फर्जी तरीके से बदनाम किया जाएगा, इस बात के लिए है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि कम से कम इस वक्त जब पूरा कश्मीर जल रहा है और देश दुखी है, आए दिन कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं। कम से कम ऐसे वक्त में तो जाग जाओ और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की चिंता करो? हमारे ऊपर तो कई बार आप लोगों ने इस तरह के फर्जी आरोप लगाए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई का छापा मारा, वहां पर कुछ नहीं निकला। इसके अलावा 34 विधायकों को पकड़कर जेल में डाला लेकिन कोर्ट ने उनको बरी कर दिया। जैसे 400 से ज्यादा मामलों की पीएम मोदी जी ने जांच कराई और सीएम अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट दे दिया कि आपके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देंगे। उन्हीं की जांच एजेंसी बताएगी कि सत्येंद्र जैन के मामले में कुछ नहीं निकला, सारी बातें फर्जी और निराधार हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि जिन कंपनियों से उनका कोई लेना देना नहीं है, जिन कंपनियों को पहले छोड़ चुके हैं, उन तमाम मुद्दे आप उठा रहे हैं। जिस भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, जो लोग शहीदों के ताबूत में घोटाले के दोषी हैं, जिन्होंने भारत माता की रक्षा सौदे राफेल में दलाली खाई, जिन्होंने भगवान राम को नहीं छोड़ा और मंदिर में चंदा चोरी कर ली, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, वेंटीलेटर पर घोटाला किया, जल जीवन मिशन में घोटाला किया, आज वह भ्रष्टाचार के खिलाफ उपदेश देते फ़िर रहे हैं। गब्बर सिंह हमें अहिंसा पर भाषण दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है। इस सरकार की चिंता क्या है यह पूरा देश जान चुका है। इस सरकार की चिंता वह मासूम कश्मीरी पंडित और निर्दोष कश्मीरी पंडित नहीं हैं जिनकी आए दिन हत्या हो रही है बल्कि आम आदमी पार्टी को कैसे बदनाम करना है, सत्येंद्र जैन को कैसे जेल में डालना है, यह इनकी चिंता है।
उन्होंने कहा कि भाजपाइयों की बातों को ज्यादा गंभीरता से मत लीजिए। इनकी डिग्रियों की तरह, इनके सारे कागज फर्जी और बेबुनियाद हैं। इसलिए सत्येंद्र जैन इस झूठे निराधार मामले में फिर से बाहर निकल कर आएंगे। जिस तरह सीबीआई ने उन पर मामला दर्ज किया था और 5 साल तक उनको और परिवार को बदनाम किया गया। घर पर छापे मारे गए लेकिन 5 साल बाद सीबीआई ने कह दिया कि हमें तो कुछ मिला ही नहीं। सीबीआई 5 साल की जांच के बाद कहती है कि हमें कुछ नहीं मिला, ईडी 8 साल के बाद कहती है कि हिमाचल का चुनाव आ गया हमें गिरफ्तार करना है। केंद्रीय मंत्री कहती हैं कि कश्मीरी पंडितों पर हमें कोई चर्चा नहीं करनी, उनके दुख से हमें कोई मतलब नहीं, उनकी हत्या से हमें कोई मतलब नहीं है और सुरक्षा से हमें कोई मतलब नहीं लेकिन हमें सत्येंद्र जैन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है। भाजपाइयों का यह काला चेहरा पूरा हिंदुस्तान देख रहा है। इस समय हम सबको जो घटनाएं आए दिन कश्मीर के अंदर घटित हो रही हैं, उसकी चिंता करने की आवश्यकता है। सत्येंद्र जैन इस मामले में बेदाग बरी होकर बाहर निकलेंगे। सीबीआई ने जिस तरह कह दिया कि कुछ नहीं मिला इसी तरह ईडी को भी मजबूर होकर कहना पड़ेगा कि कुछ नहीं मिला।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि क्या ईडी का दफ्तर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर से चल रहा है। यह मामला न्यायालय में है और जो साक्ष्य न्यायालय में रखने चाहिएं वह भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में रखे जा रहे हैं। मंत्री कह रही हैं कि 2016 में सत्येंद्र ने यह कबूल किया था और वह केस हाईकोर्ट ने डिस्मिस कर दिया।
जब अगर सत्येंद्र जैन जी ने कबूल किया था तो हाईकोर्ट ने डिसमिस क्यों किया? इस तरह से यह झूठी और मनगढ़ंत बातें करना भारतीय जनता पार्टी का चलन है।
सत्येंद्र जैन सबसे कट्टर इमानदार आदमी और कट्टर देशभक्त हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है
‘आप’ हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के संबंध में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं तो हमेशा से ही कह रहा हूं कि सत्येंद्र जैन सबसे कट्टर इमानदार आदमी हैं और कट्टर देशभक्त आदमी हैं। उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है, पर कोई बात नहीं है। ईडी जांच करना चाहती है, तो जांच कर ले। वे सारी जांच से साफ-सुथरे निकल कर आएंगे। वे तो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन पर देश को गर्व होना चाहिए। सत्येंद्र जैन ने देश को मोहल्ला क्लीनिक का एक मॉडल दिया। जिसको देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक देखने यूएन सेक्रेटरी जनरल आए। स्वीडन के पूर्व मुख्यमंत्री देखने के लिए आए। पूरी दुनिया के लोग मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने दिल्ली को एक ऐसा हेल्थ का मॉडल दिया कि दिल्ली के अंदर सबका इलाज फ्री हो रहा है। सारी दवाइयां फ्री हैं। मुझे तो लगता है कि उन्हें पदम विभूषण जैसे देश के सबसे बड़े सम्मान देने चाहिए। ईडी वाले और सारे लोग उनकी जांच कर लें। सीबीआई और इनकम टैक्स ने तो अपनी जांच कर ली है। उन्होंने तो पाया कि सत्येंद्र जैन पाक-साफ हैं। ईडी वाले और जांच कर लें, उसमें भी वो पाक-साफ निकलेंगे।