केजरीवाल सरकार कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल (KISSDGSSRS) को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ करेगी विकसित

दैनिक समाचार

अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल इस्सापुर का पीडब्ल्यूडी और एससी/एसटी विभाग के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

दिल्ली के बच्चे आज अलग अलग मुकाम हासिल कर रहे है, हमे खुशी है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के भविष्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।– राजेंद्र पाल गौतम

कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल इस्सापुर को भी किया जाएगा विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित, बाबा साहब का सपना गरीब से गरीब बच्चों को भी मिले अच्छी शिक्षा – राजेंद्र पाल गौतम

नई दिल्ली, 11 जून 2022
केजरीवाल सरकार कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल (केआईएसएसडीजीएसएसआरएस) को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित करेगी। अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल इस्सापुर का पीडब्ल्यूडी और एससी/एसटी विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली के बच्चे आज अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा मुकाम हासिल कर रहे है। हमे खुशी है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के भविष्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल इस्सापुर को भी विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएग। बाबा साहब का सपना था कि गरीब से गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले।

अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल (केआईएसएसडीजीएसएसआरएस) इस्सापुर में पीडब्ल्यूडी और एससी/एसटी विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने गए थे। वहां कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीनियर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय की निगरानी के लिए बनाए गए नए किचन और डाइनिंग ब्लॉक के साथ नवनिर्मित छात्रावास ब्लॉक के प्रगति का भी निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल के सामने आने वाले विभिन्न बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर भी चर्चा की।

इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि केजरीवाल सरकार जो दिल्ली के सभी स्कूलों को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ सुविधाजनक बना रही है। उसी तरह कलिंगा सामाजिक विज्ञान संस्थान दिल्ली राजकीय उच्च माध्यमिक आवसीय स्कूल (KISSDGSSRS) को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित करेगी। इसको एक मॉडल स्कूल में बदलना है जो कि बाबा साहब का सपना था कि गरीब से गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले। दिल्ली के बच्चे आज अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा मुकाम हासिल कर रहे है। हमे खुशी है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के भविष्य बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

2013 में हुई KISSDGSSRS की स्थापना, 900 से ज्यादा है छात्र
केआईएसएसडीजीएसएसआरएस की स्थापना 2013 में अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक के ईडब्ल्यूएस के लिए की गई थी। दिल्ली में केवल 3 कक्षाओं से शुरू हुई थी। आज कक्षा I से XI तक स्कूल में 900 से ज्यादा छात्र हैं। स्कूल में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ मुफ्त पूरी तरह से आवासीय बोर्डिंग और आवास की सुविधा वर्दी, आकस्मिक कपड़े, किताबें, दैनिक जरूरत की चीजें आदि से प्रदान की जाती है। इसके लिए छात्रों को एक भी रुपए का भुगतान नहीं करना पड़ता है। वर्तमान में स्कूल में अनुसूचित जाति-57% ओबीसी-27% अल्पसंख्यक – 15% अनाथ – 1% छात्र रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *