दिनांक 01.01.2022 को वर्तमान सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण 06 सीटों के लिए 05 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से महाराष्‍ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में

दैनिक समाचार

महाराष्‍ट्र विधान परिषद के 07 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के 08 वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार 01.01.2022 को समाप्त होने जा रहा है-

महाराष्‍ट्र

क्रम संख्‍या स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों का नामसीटों की संख्‍यासदस्‍य का नामसेवानिवृत्ति की तिथि
1.मुंबई  02कदम रामदास गंगाराम01.01.2022
अशोक अर्जुनराव उर्फ भाई जगताप
2.कोल्हापुर01पाटिल सतेज उर्फ बंटी डी.01.01.2022
3.धुले-कम-नंदुरबार01अमरीशभाई रसिकलाल पटेल01.01.2022
4.अकोला-कम-बुलढाणा-कम-वाशिम01गोपीकिसन राधाकिसन बजोरिया01.01.2022
5.नागपुर01व्यास गिरीशचंद्र बच्छराज01.01.2022
6.सोलापुर01प्रशांत प्रभाकर परिचारक01.01.2022
7.अहमद नगर01अरुणकाका बालभीमराव जगताप01.01.2022

2. स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के संबंध में, चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश निर्धारित किए हैं कि यदि स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 75 प्रतिशत स्थानीय प्राधिकरण कार्य कर रहे हैं, और इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाताओं के कम-से-कम 75 प्रतिशत निर्वाचक उपलब्‍ध हैं, तो विधान परिषद के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदाताओं को उपलब्‍ध माना जाता है। चुनाव आयोग के इन दिशा-निर्देशों को भारत के निर्वाचन आयोग बनाम शिवाजी और अन्य (एआईआर 1988 एससी 61) के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी मिली है।

3. महाराष्ट्र के सीईओ के दिनांक 25.10.2021 के पत्र द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 07 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों (सोलापुर और अहमदनगर स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्रों को छोड़कर) में से 5 में घटक स्थानीय निकाय के कामकाज की मौजूदगी 75 प्रतिशत से अधिक है।

4. अब आयोग ने 06 सीटों के लिए निम्नलिखित 05 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है:-

क्रम संख्‍या स्‍थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र का नामसीटों की संख्‍यासेवानिवृत्त होने वाले सदस्‍य का नाम
1.मुंबई  02कदम रामदास गंगाराम
अशोक अर्जुनराव उर्फ भाई जगताप
2.कोल्हापुर01पाटिल सतेज उर्फ बंटी डी.
3.धुले-कम-नंदुरबार01अमरीशभाई रसिकलाल पटेल
4.अकोला-कम-बुलढाणा-कम-वाशिम01गोपीकिसन राधाकिसन बजोरिया
5.नागपुर01व्यास गिरीशचंद्र बछराज

5. उपर्युक्त 05 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होगा :-

क्रम संख्याकार्यक्रमतिथि
1.अधिसूचना जारी करना16 नवम्‍बर, 2021 (मंगलवार)
2.नामांकन की अंतिम तिथि23 नवम्‍बर, 2021 (मंगलवार)
3.नामांकन पत्रों की जांच24 नवम्‍बर, 2021 (बुधवार)
4.उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि26 नवम्‍बर, 2021 (शुक्रवार)
5.मतदान की तारीख10 दिसम्‍बर, 2021 (शुक्रवार)
6.मतदान का समयसुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक
7.मतों की गिनती14 दिसम्‍बर, 2021 (मंगलवार)
8.वह तिथि जिससे पहले निर्वाचन प्रक्रिया समाप्‍त हो जाएगी16 दिसम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

6. ईसीआई द्वारा पहले जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशा-निर्देश और साथ ही ईसीआई द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देश जो दिनांक 28.09.2021 को जारी प्रेस नोट के पैरा 06 में निहित है, लिंक https://eci.gov.in/candidate-political-parties पर उपलब्ध हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन सभी व्यक्तियों के लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान, जहां लागू हो, किया जाना है।

7. उक्त चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके लिए कृपया आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/ देखें।

8. महाराष्‍ट्र के मुख्‍य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव आयोजित करने की व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के संबंध में मौजूदा निर्देशों का अनुपालन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *