केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला कल “लिनाक-एनसीडीसी मत्स्यपालन व्यापार इनक्यूबेशन केंद्र” का शुभारंभ करेंगे

दैनिक समाचार

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, श्री पुरुषोत्तम रूपला 16 नवंबर, 2021 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे लिनाक-एनसीडीसी, प्लॉट नंबर-89, सेक्टर-18, इंस्टीट्यूशनल एरिया, गुरुग्राम, हरियाणा-122015 में “लिनाक-एनसीडीसी मत्स्यपालन व्यापारइनक्यूबेशन केंद्र” (लिफिक) का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री, डॉ. एल. मुरुगन भी उपस्थित रहेंगे।

लिफिक की शुरुआत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा की जा रही है, जो कि भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मत्स्यपालन विभाग की प्रमुख योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों के लिए अंतिम कार्यान्वयन एजेंसी है।

सरकार का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार देश में मत्स्यपालन क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *