रियर एडमिरल अतुल आनंद ने कर्नाटक नौसेना क्षेत्र (एफओके) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का कार्यभार संभाला

दैनिक समाचार

रियर एडमिरल अतुल आनंद, वीएसएम ने 20 दिसम्‍बर, 2021 को कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का कार्यभार संभाला।

कर्नाटक नौसना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग सभी प्रतिष्‍ठानों तथा करवार नेवल बेस स्थित जहाजों और पन्डुबियों सहित कारवार की यूनिटों के ऑपरेशन और प्रशासन के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के प्रति उत्‍तरदायी होते हैं।

रियर एडमिरल आंनद 1 जनवरी, 1988 को भारतीय नौसेना की एग्जीक्यूटिव शाखा में कमिशन किए गए। वह राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला, डिफेंस सर्विसेज़ कमांड तथा स्‍टॉफ कॉलेज, मीरपुर (बांग्लादेश) और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्‍ली के विद्यार्थी रहे हैं। उन्‍होंने अमरीका के हवाई स्थित एशिया पैसिफिक सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्‍टडीज में प्रतिष्ठित एडवांस सिक्‍योरिटी को-ऑपरेशन कोर्स भी किया है। उनकी शैक्षिणक योग्‍यताओं में एमफिल, डिफेंस और स्‍ट्रेटेजिक में एमएससी, डिफेंस स्‍टडीज में मास्‍टर्स तथा बीएससी डिग्री शामिल हैं।

एडमिरल आनंद विशिष्‍ठ सेवा मेडल प्राप्‍त कर चुके हैं। तारपेडो रिकवरी वेसल आईएन टीआरवी ए72, मिसाइल बोट आईएनए चातक, लड़ाकू जलपोत आईएनएस खुकरी तथा विध्‍वंसक आईएनएस मुम्‍बई के कमान सहित अपने नौसेना करियर में प्रमुख पदों पर रहे हैं। वह आईएन जहाज शारदा, रणविजय तथा ज्‍योति के नैविगेटिंग ऑफिसर रहे और सी हैरियर स्‍क्‍वाड्रन आईएनएएस 300 के डायरेक्‍शन ऑफिसर तथा विध्‍वंसक आईएनएस दिल्‍ली के एक्‍सक्‍यूटिव ऑफिसर रहे हैं। उनके महत्‍वपूर्ण स्‍टॉफ नियुक्ति में ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर स्‍टॉफ रिक्‍वायरमेंट, डिफेंस सर्विसेज स्‍टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन के डायरेक्‍टिंग स्‍टॉफ नेवल डायरेक्‍टर ऑपरेशन्‍स तथा डायरेक्‍टर नेवल इंटेलिजेंस (ओपीएस) शामिल है। उन्‍होंने प्रिंसिपल डायरेक्‍टर नेवल ऑपरेशन तथा रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्‍यालय में प्रिंसिपल डायरेक्‍टर स्‍ट्रेटेजी, कन्‍सेप्‍ट, ट्रॉंसफोरमेशन के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्‍होंने फलैग ऑफिसर के रूप में असिस्‍टेंड चीफ ऑफ नेवल स्‍टॉफ (विदेशी सहयोग तथा इंटेलिजेंस) तथा राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में डिप्‍टी कमांडेंड और चीफ इन्स्ट्रक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। 

इससे पहले उन्‍हें 22 फरवरी, 2021 को महाराष्‍ट्र नौसेना क्षेत्र का फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग नियुक्‍त किया गया था।

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *