दिल्ली, 25 दिसंबर। आज पूरे देश में बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल है।
हालांकि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए काफी सावधानी भी बरती जा रही है, जिसके कारण दिल्ली के अधिकतर चर्चों में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
दिल्ली, 25 दिसंबर। आज पूरे देश में बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल है। pic.twitter.com/3NOApVxMrf
— सत्ता चिन्तन (@sattachintan) December 25, 2021
लगभग 94 वर्ष पुराना दिल्ली के फ्री चर्च (जंतर-मंतर के पास) में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धालुओं ने परमपिता परमेश्वर ईसा मसीह को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का शपथ लिया।
इस अवसर पर चर्च में पधारे सम्माननीय पादरी ने हमारे चैनल के माध्यम से देश की जनता को शांतिपूर्ण जीवन के साथ आपसी सौहार्द्र बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के नागरिकों को प्रभु ईसा मसीह के बताये हुए मार्ग पर चलकर समूचे मानवजाति की रक्षा की जा सकती है और देश की प्रगति होगी। यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर आपसी भाईचारे को बनाकर काम करेंगे।
प्रभु ईसा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इंसान ही नहीं पृथ्वी पर जन्म लेकर जीवन जीने वाले पशु पक्षियों की रक्षा करने का काम भी हमें करना चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षित रहे।