- दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों का किचन में शुरू हुआ प्रोजेक्ट शानदार बिजनेस आइडिया में बदला, निवेशकों ने किया 2 लाख रुपए का निवेश
- बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स ने प्रदूषण कम करने के लिए तैयार किया कॉस्ट इफेक्टिव कार एयर फिल्टर
- केजरीवाल सरकार के बिज़नेस स्टार्स ने अनूठे हैंड्स फ्री डोरबेल से किया निवेशकों को प्रभावित, मिला भारी निवेश
- केजरीवाल सरकार की पहल ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ के तहत इन स्टार्टअप्स को मिलेगी भारत के शीर्ष उद्यमियों से फंडिंग, मेंटरशिप और सपोर्ट
- पीवीआर के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बिजली और मैक्स इंडिया की वाइस चेयरपर्सन तारा वाचानी को दिल्ली के सरकारी स्कूल के बिज़नेस स्टार्स ने किया प्रभावित, दोनों ने किया स्टूडेंट्स के स्टार्टअप्स में निवेश
नई दिल्ली, 01 जनवरी, 2022
केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए बिज़नेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भविष्य के जॉब प्रोवाइडर्स तैयार हो रहे है। आज इस कार्यक्रम की पूरे भारत में चर्चा हो रही है। साथ ही बहुत से निवेशक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स के स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं, जिससे कार्यक्रम को शानदार सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को टीवी पर बिजनेस ब्लास्टर्स का सातवां एपिसोड प्रसारित किया गया। जहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स ने नामी निवेशकों के सामने अपने बिज़नेस आईडिया प्रस्तुत किए। एपिसोड में पीवीआर के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बिजली और मैक्स इंडिया की वाइस चेयरपर्सन तारा वाचानी जैसे प्रसिद्ध उद्यमियों ने जज की भूमिका निभाते हुए इन युवा एंटरप्रेन्योर्स के स्टार्टअप को समझा और उसमे निवेश किया। उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी बतौर जज की भूमिका में इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
शो में निवेशकों के सामने पहला आईडिया टीम ‘रॉयल बाथ’ ने पेश किया। यह टीम एक कॉस्ट इफेक्टिव नेचुरल साबुन बनाती है। टीम लीडर हार्दिक के किचन से एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ यह आईडिया अब एक बिज़नेस का रूप ले चुका है। टीम अबतक 40 किलो साबुन होटलों को बेच चुकी है। बेहतर मशीनरी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए हार्दिक, शिव, सागर और हमजा ने शो में निवेशकों के सामने अपने स्टार्ट-अप आईडिया को रखते हुए कहा, “हम बाजार में नेचुरल साबुन की बड़ी मांग का लाभ उठाना चाहते थे, जो बाजार में मौजूदा प्रोडक्ट्स की उच्च कीमतों के कारण पूरा नहीं होता है।” उनके आईडिया से प्रभावित होकर, इन्वेस्टर्स ने इस आईडिया में 2 लाख रुपये का निवेश किया। साथ ही संजीव बिजली ने उन्हें पीवीआर के साथ ब्रांडिंग में ट्रेनिंग करने और तारा वाचानी ने उन्हें मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ सप्लाई चैन के बारे में अधिक जानने के लिए मैक्स के साथ ट्रेनिंग करने की पेशकश की। निवेश और मेंटरशिप पाकर खुश हार्दिक ने कहा, “बिजनेस ब्लास्टर प्रोजेक्ट के तहत काम करने से मुझे इस वेंचर को चलाने में सक्षम होने का विश्वास मिला है। मैं एक प्राइवेट स्कूल से दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल में आया हूँ और यहां आते ही मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है। इस निवेश की मदद से मेरी टीम आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की चेन को बढ़ाने और उसमें डाइवर्सिटी लाने के लिए तैयार है।”
शो की दूसरी टीम ‘सेंसर मैजिक’ ने निवेशकों के सामने अपने स्टार्टअप आइडिया ‘सेंसर डोरबेल’ पेश किया। सोशल डिस्टेंसिंग की वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए टीम ने एक ऐसा बेल तैयार किया है, जिसे आपके हाथ के मात्र स्वाइप द्वारा स्विच को छुए बिना बजाया जा सकता है। टीम लीडर आदित्य ने टीम के साथ मिलकर इसका एक प्रोटोटाइप बनाया और अब तक इसके 16 पीस भी बेच चुके हैं, जिससे टीम को 2,200 रुपये का लाभ हुआ है। टीम लीड कृष्णा ने कहा कि यह प्रोडक्ट अलग-अलग साउंड और कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। हमारे पास एक वायरलेस डोरबेल प्रोटोटाइप भी है।” टीम सेंसर मैजिक को अपने इस आईडिया के लिए निवेशकों से 1.05 लाख रुपये का निवेश मिला। साथ ही निवेशकों ने मेंटरशिप के अवसरों की भी पेशकश की, जिस पर हार्दिक ने कहा, “हमने जितना मांगा, उससे कहीं अधिक हमें मिला और हम भाग्यशाली महसूस करते हैं कि हम बिजनेस ब्लास्टर्स का हिस्सा हैं।”
शो की तीसरी टीम ‘ड्राइव क्लीन’ का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल कार एयर फिल्टर बनाना था। यह आईडिया कम ख़र्च के साथ लोगों को ईंधन बचाने के लिए बार-बार अपनी कार के फिल्टर बदलने का विकल्प देता है। जिससे प्रदूषण भी कम होता है और ईंधन की बचत भी होती है। टीम लीड मो. साहिल को यह आईडिया अपने पिता से मिला, जो एक एयर फिल्टर प्रोडक्शन यूनिट में काम करते थे। साहिल ने अपने बाकी टीम मेंबर्स के साथ मिलकर शुरुआत में 15 एयर फ़िल्टर तैयार किए और अच्छी गुणवत्ता के कारण पास की एक वर्कशॉप ने वो सभी फिल्टर्स खरीद लिए। टीम के इस प्रोडक्ट ने निवेशकों को काफी प्रभावित किया और निवेशकों ने इस स्टार्टअप में 1.20 लाख रुपये का निवेश किया। साथ ही उन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा एक सुचारू जीएसटी रजिस्ट्रेशन का आश्वासन भी मिला। निवेश मिलने पर साहिल ने कहा, “हम पहले ही फ़िल्टर के 650 यूनिट बेच चुके हैं और एक सप्ताह में 14,700 रुपये का प्रॉफिट कमाया है। हमें दुकानों, स्टोरों और यहां तक कि शोरूम से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हमें विश्वास है कि हम इस निवेश का उपयोग अपने प्रोडक्ट को और अधिक बढ़ाने और बेचने के लिए कर सकते हैं। बिजनेस ब्लास्टर्स के साथ, मैं अपना खुद का बिज़नेस करने का सपना पूरा कर सकता हूं।”
उल्लेखनीय है कि बिजनेस ब्लास्टर्स भारत में अपनी तरह का पहला टेलीविजन कार्यक्रम है जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं के छात्रों को निवेशकों के सामने अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने और उन्हें अगले स्तर पर ले जाने के लिए निवेश प्राप्त करने का अवसर देता है। शो में 3 लाख स्टूडेंट्स के 51,000+ बिज़नेस आइडियाज में से चुने गए बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज को दिखाया जाएगा। हर रविवार शाम 7 बजे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इन बिज़नेस स्टार्स को इन्वेस्टर्स के मुश्किल सवालों का सामना करते और उन्हें अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए निवेश प्राप्त करते देखे।
इन बडिंग एंटरप्रेन्योर्स का मेंटर बनने के लिए www.thebusinessblasters.in . पर रजिस्टर करें।