लखनऊ, 9 जनवरी 2022।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव मण्डल ने कहा कि बेमौसम की बारिश और ओलों से उत्तर प्रदेश में फसलों को भारी क्षति पहुंची है और पहले से ही विपन्न आर्थिक हालातों से जूझ रहे किसान दिवालियापन के कगार पर आ खड़े हुए हैं। चुनावी शोर में किसानों की हानि राजनीति की आँखों से ओझल हो गयी है।
यहाँ जारी एक प्रेस बयान में भाकपा राज्य सचिव मण्डल ने कहा कि यूं तो बेमौसम बारिश का असर समूचे उत्तर प्रदेश में है, लेकिन बुंदेलखंड और प्रदेश के कुछ अन्य भागों में हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों को तबाह करके रख दिया है। इस हानि की भरपाई जरूरी है।
भाकपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि वह गैर राजनैतिक संस्थाओं के जरिये किसानों की हानि की भरपाई कराने की व्यवस्था करे, ताकि पीड़ित किसानों के दुखों को कम किया जा सके।