अनीता जितेन्द्र लाकड़ा मुंडका से नगर निगम पार्षद उम्मीदवार

दैनिक समाचार

वार्ड नं. 39N क्षेत्र मुंडका विधान सभा निवासी नगर निगम पार्षद भावी उम्मीदवार अनीता जितेंद्र लाकड़ा जनता से आशीर्वाद एवं मत प्राप्त करने के लिए मैदान में हैं।

उन्होंने पिछले 10 सालों से जुझारू, कर्मठ समाज सेविका के रूप में जनता के हकों के लिए कदम कदम पर हिस्सा लेती रही हैं और बकायदा क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान दिया है।

अनीता जितेंद्र लाकड़ा पिछले कुछ सालों से एक डोर नई उड़ान जैसे Jove Conscious Foundation, Founder Member के रूप में जनता के हित में कार्य किया गया।
श्रीमती लाकड़ा, प्राइवेट कर्मचारी कल्याण एसोशिएसन दिल्ली प्रदेश में कार्यकारणी प्रदेश सचिव के रूप में जनता के हितों के संरक्षण में पिछले तीन सालों में करोना काल के दौरान प्रथम चरण और दूसरे चरण में मजदुरों, ऑटो चालक और टैक्सी चालकों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने हेतु अपना योगदान भी दिया।

करोना काल में जब सब कुछ थम गया था, उस समय जनसेविका एवं एक कार्यकर्ता के रूप में जनता के हकों के लिए समय-समय पर अपना योगदान दिया।
इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ सालों से वार्ड नं. 39N मुंडका विधान सभा क्षेत्र में कूड़े के ढेर में दबी जनता को बाहर निकालने और क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए वार्ड नं. 39 एन को गंदगी मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई।

वार्ड भ्रष्टाचार मुक्त हो और इस जड़ को धरातल से ख़त्म करने के लिए वार्ड नं. 39N मुंडका में एक समाज-सेविका के रूप में क्षेत्र की जनता के समुचित योगदान दिया, ताकि जनता अपना विकास स्वयं कर सके।

श्रीमती लाकड़ा नेता नहीं, आपकी अपनी बेटी नगर निगम पार्षद भावी उम्मीदवार वार्ड नं. 39N से अनीता जितेंद्र लाकड़ा जनता से आशीर्वाद के लिए मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *