पटपड़गंज के विनोद नगर वार्ड में किया जा रहा है मॉडल रोड का निर्माण, विधायक व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिया जायजा

दैनिक समाचार

मयूर विहार फेज-2 वार्ड के निवासियों को कार्यक्रमों के आयोजनों में न हो कोई दिक्कत इसलिए किया जा रहा है चौपाल का पुनर्विकास, विधायक मनीष सिसोदिया ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर किया निर्माण कार्य का उद्घाटन

पटपड़गंज के निवासियों को मिले बेहतर सुविधाएं इसलिए पूरे क्षेत्र में वृहद स्तर पर चल रहा है निर्माण कार्य, एमएलए टीम लगातार दौरा कर अधिकारियों से लेती है अपडेट

04 फरवरी, नई दिल्ली

पटपड़गंज के लोकप्रिय विधायक व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उन्हें क्वालिटी का पूरा ध्यान रखते हुए निर्माण कार्यों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए ताकि समय के साथ सभी काम पूरे हो और क्षेत्रवासी इनका लाभ उठा सके| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने स्थानीय निवासियों से चर्चा कर निर्माण कार्यों को लेकर उनके सुझाव भी मांगे|

श्री सिसोदिया ने पटपड़गंज के मंडावली वार्ड में स्थित श्रीराम चौक में चल रहे नाली और सड़क निर्माण के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की निर्माणाधीन नई पानी पाइपलाइन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी के इंजिनियरों को निर्देश दिए| उन्होंने विनोद नगर वार्ड में नरवाना रोड का दौरा कर वहां चल रहे रोड निर्माण कार्यों का का जायजा भी लिया| इस रोड को पीडब्लूडी दिल्ली द्वारा मॉडल रोड के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है| यहां श्री सिसोदिया ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सड़क अतिक्रमण मुक्त हो और साथ ही इसपर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाने के साथ-साथ स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम हो भी लगाया जाए|

क्षेत्र की जनता को छोटे कार्यक्रमों का आयोजन करने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें अपने घर के आस-पास बेहतर सुविधाएं मिल सके इसका ध्यान रखते हुए श्री सिसोदिया ने मयूर विहार फेज-2 वार्ड के जाटव मोहल्ला में स्थानीय निवासियों के साथ चौपाल के पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन किया| इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए इस चौपाल के निर्माण कार्यों को तेजी से किया जाएगा साथ ही लोगों की जरुरत के अनुसार चौपाल में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा ताकि आने वाले समय में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थानीय निवासी नए निर्मित चौपाल का इस्तेमाल करें|

ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटपड़गंज वार्ड के प्रताप नगर क्षेत्र में नाली और फूटपाथ का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है| श्री सिसोदिया ने यहां का दौरा करते हुए निर्माणकार्यों की समीक्षा की|

उल्लेखनीय है कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में निवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए विधायक कार्यालय प्रतिबद्ध है| इस दिशा में एमएलए फण्ड का इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र में बहुत से निर्माण कार्य चल रहे है ताकि स्थानीय निवासी उसका लाभ उठा सके| इन सभी निर्माण कार्यों पर पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया और विधायक कार्यालय की टीम लगातार नज़र बनाए रखे है ताकि निर्माण कार्यों में क्वालिटी का ध्यान रखा जा सके साथ ही साथ निर्माण कार्यों में जनता के सुझावों को भी अपनाया जा सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *