- संविधान के नियम इस बात की कहीं इजाज़त नही देते कि पार्षदा द्वारा अपने घर के किसी सदस्य को फायदा पहुंचाया जाए- आप
तीनों एलओपी और सभी पार्षदों ने अपने-अपने वॉर्ड में पदयात्रा कर लोगों को एमसीडी के भ्रष्टाचार से रूबरू कराया- आप
- आम आदमी पार्टी द्वारा बार-बार विरोध के बावजूद एमसीडी ने अबतक कार्रवाई नहीं की है- विकास गोयल
- जबतक कोई कार्रवाई नहीं होती है आम आदमी पार्टी विरोध करती रहेगी- प्रेम चौहान
- इससे पहले भी भाजपा नेता कई बार निगम की जमीनों को बेचते रहे हैं, यह काम एक बड़ी लूट को अंजाम देने का नया तरीका है- मनोज त्यागी
नई दिल्ली: 6 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पार्षदा मंजू खंडेलवाल द्वारा पति को संपत्ति देने के खिलाफ आज रविवार सुबह 11 बजे सभी वॉर्डों में पदयात्रा की। इस दौरान तीनों एलओपी और आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वॉर्ड के स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। लोगों को भाजपा शासित एमसीडी के भ्रष्टाचार को लेकर जागरुक किया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि संविधान के नियम इस बात की कहीं इजाज़त नही देते कि पार्षदा द्वारा अपने घर के किसी सदस्य को फायदा पहुंचाया जाए। यह गैरकानूनी है। नॉर्थ एमसीडी के एलओपी विकास गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बार-बार विरोध के बावजूद एमसीडी ने अबतक कार्रवाई नहीं की है। साउथ एमसीडी के एलओपी प्रेम चौहान ने कहा कि जबतक कोई कार्रवाई नहीं होती है आम आदमी पार्टी विरोध करती रहेगी। वहीं ईस्ट एमसीडी के एलओपी मनोज त्यागी ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा नेता कई बार निगम की जमीनों को बेचते रहे हैं, यह काम एक बड़ी लूट को अंजाम देने का नया तरीका है।
नॉर्थ एमसीडी के एलओपी विकास गोयल ने कहा कि एमसीडी पार्षदा मंजू खंडेलवाल ने अशोक नगर की ज़मीन, जिसकी कीमत 50 करोड़ है, उसे अपने ही पति राजेंद्र खंडेलवाल को मुफ्त में दे दी। नॉर्थ एमसीडी के हाउस की बैठक में भी आम आदमी पार्टी ने मुद्दा उठाया तो उसे महत्व नहीं दिया गया। हमने कई बार विरोध जताया और एमसीडी से ज़मीन वापस करने की मांग की लेकिन कार्रवाई करना तो दूर की बात है उन्होंने सीधा यह कह दिया कि इसमें कोई बुराई नहीं है, हमने ज़मीन को एनजीओ के नाम किया है। आपके यह कह देने से गलत सही नहीं हो जाता है। एमसीडी में शासित भाजपा ने एक सरकारी ज़मीन को एनजीओ के नाम कर जनता को अपनी अच्छाई के नकाब से गुमराह करने की कोशिश की। जबकी असलियत यह है कि वह अपने ही नेताओं को ज़मीनें दे रहे हैं। यह गैरकानूनी है। इसी को लेकर हमने आज अपने-अपने वॉर्डों में पदयात्रा कर लोगों को भाजपा की लूट के बारे में जनता से संवाद किया। जनता ने भी माना कि भाजपा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।
साउथ एमसीडी के एलओपी प्रेम चौहान ने कहा कि एमसीडी के चुनाव नज़दीक हैं और भाजपा को इस बात का अंदाज़ा है कि इसबार जनता उसे एमसीडी से बाहर करने वाली है। इसी डर से वह अपनी जेब भरने के लिए जनता और एमसीडी को लूटने के नए-नए तरीके अपना रही है। एनजीओ का नाम देकर वह अपने ही लोगों को ज़मीने मुफ्त में दे रहे हैं। इसमें अस्पताल की ज़मीनें, स्कूल की ज़मीनें, पार्किंग की ज़मीनें और बहुत सी ज़मीनें शामिल हैं जो भाजपा ने या तो औने-पौने दामों पर बेच दी, या तो मुफ्त में दे दी। हमने जब कार्रवाई की मांग की तो भाजपा की पार्षदा ने साफ कह दिया कि इसमें कुछ गलत नहीं, यह तो सभी करते हैं। आज पदयात्रा कर हमने जनता से संवाद किया कि किस प्रकार भाजपा के नेता जनता को लूटना का काम कर रहे हैं। मैं भाजपा शासित एमसीडी से कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी रुकने वाली नहीं है। जबतक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, हम विरोध करते रहेंगे।
ईस्ट एमसीडी के एलओपी मनोज त्यागी ने कहा कि निगम के संविधान के नियम इस बात की कहीं इजाजत नही देते कि पार्षदा द्वारा अपने घर के किसी सदस्य को फायदा पहुंचाया जाए। लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा पार्षदा और निगम के मेयर का कहना है कि इसमें कोई बुराई नहीं है। भाजपा का यह काम ना केवल गैर कानूनी है बल्कि एक बड़ी लूट को अंजाम देने का नया तरीका है। इससे पहले भी निगम के भाजपा नेता कई बार निगम की जमीनों को बेचते रहे हैं। और हमने हमेशा विरोध जताया है। अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए आज हमने अपने-अपने वॉर्ड में पदयात्रा की। हमारी मांग है कि भाजपा शासित एमसीडी इसपर कार्रवाई करे और जनता की ज़मीन को अपने नेताओं के चंगुल से आज़ाद करे।