इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को सजा दें
मेरे किसान साथी,
हम कभी मिले नहीं हैं, लेकिन मेरी इज्जत आपके हाथ में है। बहुत मुश्किल से मेरी यह चिठ्ठी आपके हाथ तक पहुंची है। इसे ध्यान से पढ़ना जी। आपको पता होगा कि देश के करोड़ों किसानों ने अपनी फसल और आने वाली नसल को बचाने के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन लड़ा। दिल्ली के बॉर्डर पर सर्दी, गर्मी, वरसात सही। सरकारी लाठियाँ खाई, दरबारी लोगो की गालियां सुनी। इस संघर्ष में 700 से ज्यादा किसान साथियों ने शहादत दी। इस ऐतिहासिक आंदोलन ने सरकार को किसान विरोधी कानून वापिस लेने पर मजबूर किया।
आपने इस आंदोलन के बारे में सुना होगा। हो सकता है आप या आपके परिवार या गाँव से कोई इस आंदोलन में जुड़ा भी हो। हो सकता है आप खुद गए न हों, लेकिन घर से ही इस आंदोलन से जुड़े हों। इस आंदोलन की जीत से हर किसान को गर्व हुआ, आपको भी हुआ होगा। किसान की एकता बनी रहे, किसान और लड़ाइयां भी जीते, इसमें हम सबका भला है। इसलिए इस आंदोलन का एक सिपाही होने के नाते मैं आपको अपना सगा समझ कर यह चिठ्ठी लिख रहा हूँ।
आपने लखीमपुर खेरी कांड के बारे में सुना होगा। शायद आपने वीडियो भी देखा हो जिसमें बीजेपी के मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा निहथ्ये आंदोलनकारी किसानो को गाड़ी से रौंद रहा है। इस हत्याकांड में चार किसान और एक पत्रकार शहीद हुए गुंडागर्दी खत्म करने का दावा करने वाली योगी सरकार ने इस मामले में क्या किया? हत्यारों को पकड़ने की बजाय उन्हें बचाया। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तब जाकर मंत्री के बेटे को पकड़ा। कोर्ट की जांच साफ़ कहती है कि इस हत्या के पीछे षड़यंत्र था, लेकिन असली पड्यलकारी मंत्री अब भी छुट्टा घूम रहा है। क्यों? क्योंकि बीजेपी को चुनाव में अजय मिश्र टेनी की जरूरत है। इनके लिए किसानो की हत्या से ज्यादा बढ़ा सवाल वोट का है।
यही नीयत किसान विरोधी कानूनों के पीछे थी जो हमारी फसल को ही नहीं हमारी नस्ल को नष्ट कर देते। पहले बीजेपी सरकारों ने इन कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर आंसू गैस चलाई, वाटर कैनन बरसाया, लाठीचार्ज किया और झूठे मुकदमे बनाये, आंदोलनकारियों को दलाल, आतंकवादी और देशद्रोही बताकर हम किसानों का अपमान किया। फिर जब लगा कि चुनाव हार सकते हैं तो तीनो कानूनों को वापिस ले लिया। हमें आश्वासन देकर मोर्चा उठवा लिया और अब अपने लिखित वादे से मुकर गए हैं।
हम किसानों के अपमान करने वाली बीजेपी को सबक सिखाने के लिए आज मुझे आपकी मदद चाहिए। बीजेपी सरकार सच-झूठ की भाषा नहीं समझती, अच्छे-बुरे में भेद नहीं समझती, संवैधानिक या असंवैधानिक का अंतर नहीं जानती। बस यह पार्टी एक ही भाषा समझती है वोट, सीट, सत्ता। कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी 2017 के विधानसभा चुनाव में किसानो को किये अपने वादों से पलट गयी है। वादा था की सभी किसानों का सारा लोन माफ़ होगा, लेकिन हुआ सिर्फ 44 लाख का और वो बस एक लाख रुपये तक का वादा था गन्ने की पेमेंट 14 दिन में दिलाने का बकाया पैसे का ब्याज दिलवाने का। सो नहीं हुआ। वादा था पर्याप्त और सस्ती बिजली का लेकिन देश की सबसे महंगी बिजली उत्तरप्रदेश में कर दी। वादा था फसल की दाना दाना खरीद का, लेकिन धान की पैदावार का तिहाया और गेहूं की पैदावार का छटांश भी नहीं खरीदा वादा था गोवंश की रक्षा का, लेकिन आज पूरे प्रदेश का किसान छुट्टे जानवर की मुसीबत से बेहाल है। आज प्रदेश में पलायन करता मजदूर है, भटकता बेरोजगार है और बेहाल किसान है।
सौ बातों की एक बात: इस किसान विरोधी बीजेपी सरकार के कान खोलने के लिए इसे चुनाव में सजा देने की जरूरत है। सजा कैसे देंगे, यह मुझे बताने की जरूरत नहीं। आप खुद समझदार हैं। भाजपा का जो नेता आपसे वोट मांगने आए उससे इन मुद्दों पर सवाल जरूर पूछे । एक किसान का दर्द किसान ही समझ सकता है मुझे विश्वास है आप वोट डालते वक्त मेरी इस चिट्ठी को याद रखेंगे। यह चिट्ठी उत्तर प्रदेश के हर किसान तक भेजना मेरे बस की बात नहीं हैं। आप खुद इसे छापकर आगे बाँट या फोन से शेयर करें।
किसान आंदोलन का एक सिपाही
डॉ दर्शन पाल हन्नान मोल्ला जगजीत सिंह दल्लेवाल जोगिंदर सिंह उगराहां शिवकुमार शर्मा (कक्का जी) राकेश टिकैत युद्धवीर सिंह
भारतीय किसान यूनियन (अरा.), अखिल भारतीय किसान सभा तराई किसान संगठन एआई के एसएस. जयकिसान आन्दोलन आइडिया किसान खेत मजदुर संगठन, आल इंडिया किसान फेडरेशन, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा गंगा सराई किसान मजदूर संघर्ष पूनियन, प्रोगेसि फार्मर्सट क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसान संघाम समिति, जनवादी किसान सभा, किसान कामगार मोर्चा, क्षेत्र मजदुर किसान संग्राम समिति किसान मजदूर एकता मेघ, पूर्वाचन पूनियन, मजदूर किसान नथ, कृषि भूमि बचाओ मोर्चा, खेती-किसानी बचाओ आन्दोलन किसान विकास मंच भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति निदेव चतुर्वेदी सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर बॉर्डर मोर्चा, भाकियू कांति किसान फोर्स, भूमिहीन किसान संघर्ष समिति किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा एनएपीएम, उत्तरप्रदेश संगलिन किसान मजदूर संगठन सोशलिस्ट किसान सभा मनरेगा मजदूर यूनियन बी कामगार यूनियन, किसान संघर्ष समिति, वादान मजदूर यूनियन, एकताबी मजदुर केन्द्र नवनिर्माण किसान संगठन, अतित भारतीय कृषि छातसय, धामीण मजदूर यूनियन, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा भारतीय किसान संगठन, किसान बुनकर दस्तकार मघ, उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, भारतीय मजदूर किसान यूनिधन इंडिया वर्ष काउंसित खेत मजदूर यूनियन भूमिका खेतिहर संगठन, लोक विद्या जनान्दोलन, भगत सिंह युवा मोर्चा किसान मजबूर परिषद राष्ट्रीय कांतिकारी मजदुर अधिकार समन्वयमा भारत आजादी बचाओ आन्दोलन, किमान एकता संभ, स्वच्छकार किसान मोर्चा सानाति संगठन पीपुल्स
योगेंद्र यादव