वाणि‍ज्यिक कोयला खादान नीलामी के तहत अभी तक 42 खदानों की नीलामी की गई

दैनिक समाचार

कोयला मंत्रालय ने 12 अक्‍टूबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 13वें भाग तथा एमएमडीआर अधिनियम के भाग-3 के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी की शुरूआत की थी। ई-नीलामी के दौरान नीलामी के लिए कुल 10 कोयला खदान प्रस्‍तुत किए गए जिनमें से छह सीएमएसपी कोयला खदान थे तथा शेष चार एमएमडीआर कोयला खदान थे। सभी कोयला खदानों के विवरण निम्‍नलिखित है:-

  • नौ कोयला खदानों का पूरी तरह अन्‍वेषण हो चुका है तथा एक खदान कर आंशिक रूप से अन्‍वेषण हुआ है।
  • इन खदानों के लिए कुल भू-गर्भीय भंडार 1,716.211 मिलियन टन है।
  • इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी 22.014 एमटीपीए हैं।

खदान-वार विवरण निम्‍नलिखित हैं:-    

क्रम संख्‍याराज्‍य का नामखदान का नामभूगर्भीय भंडार (एमटी)पीआरसी (एमटीपीए)खदान के पीआरसी पर आधारित अनुमानित  वार्षिक राजस्‍व (रुकरोड में)अनुमानित पूंजी निवेश (रुकरोड में)अनुमानित कुल रोजगार
1अरुणाचल प्रदेशनामचिक नामफुक14.9700.20422.4930.00100**
उप-योग14.9700.20422.4930.00100
2असमकोईलजान0.0580.0042.540.6010***
3गरमपानी0.4680.02035.903.0010****
उप-योग0.5260.02438.443.6020
4 एवं 5झारखंडबृंदा एवं ससई61.0530.68092.44102.00919
उप-योग61.0530.68092.44102.00919
6महाराष्‍ट्रमाजरा31.0360.48076.2672.00649
उप-योग31.0360.48076.2672.00649
7ओडिशाबनखुई *800.000NANANANA
8बिजहान327.0495.260562.49789.007,112
9मीनाक्षी285.23012.0001,152.841,800.0016,224
10उत्‍कल सी196.3473.370513.24505.504,556
उप-योग1,608.62620.6302,228.573,094.5027,892
योग1,716.21122.0142,858.203,302.1029,580

* आंशिक रूप से अन्‍वेषित कोयला खदान के लिए पीआरसी उपलब्‍ध नहीं है।

** 270 दिनों का प्रचालन मानते हुए; *** 10 दिनों का प्रचालन मानते हुए; **** 60 दिनों का प्रचालन मानते हुए

वाणिज्यिक कोल खदान के भाग-3 के लिए संचयी परिणाम निम्‍नलिखित हैं:

क्रम संख्‍याखदान का नामराज्‍यपीआरसी (एमटीपीए)भूगर्भीय भंडार (एमटी)द्वारा प्रस्‍तुत अंतिम बोलीभंडार मूल्‍य (%)अंतिम ऑफर (%)
1बनखुई *ओडिशालागू नहीं800.00यदजानी स्‍टील एंड पावर लिमिटेड/ 2745454.0018.00
2बिजहानओडिशा5.26327.05महानदी माइन्‍स एंड मिनरल्‍स प्रा.लिमिटेड / 2373184.0014.00
3 एवं 4बृंदा एवं ससईझारखंड0.6861.05डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड / 650134.008.00
5कोईलजानअसम0.0040.06असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड / 2651444.0081.50
6मीनाक्षीओडिशा12.00285.23हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड /648564.0010.25
7गरमपानीअसम0.020.468असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड / 2651444.00288.25
8माजरामहाराष्‍ट्र0.4831.036बीएस इस्‍पात लिमिटे/649794.0018.25
9नामचिक नामफुकअरुणाचल प्रदेश0.2014.970प्‍ले‍टिनम एलॉयज प्रा. लिमिटेड /2741534.00344.75
10उत्‍कल सीओडिशा3.37196.347जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड/648984.0045.00

 * आंशिक रूप से अन्‍वेषित कोयला खदान के लिए पीआरसी उपलब्‍ध नहीं है।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया के तहत भाग-3 में नीलाम किए गए उपरोक्‍त 10 कोयला खदानों सहित 86.404 एमटीपीए की कुल संचयी पीआरसी के साथ अभी तक कुल 42 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है।

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *