आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के एक-एक पंजाबी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर हम किसी भी किस्म की राजनीति नहीं होने देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • पंजाब के लोगों को पंजाब की कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को लेकर काफी चिंता है- अरविंद केजरीवाल
  • केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब सरकार काम करेगी और पंजाब के लोगों और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे- अरविंद केजरीवाल
  • घटनाएं तब घटती हैं, जब उधर के लोग अपने नापाक इरादों के लिए इधर के कुछ लोगों को खरीदने में सफल हो जाते हैं- अरविंद केजरीवाल
  • पंजाब में अगर ईमानदार सरकार होगी, तो वो बिकेगी नहीं और बॉर्डर पार से नशा, ड्रोन या टिफिन बम इस पार नहीं आने देगी- अरविंद केजरीवाल
  • बॉर्डर पर ईमानदार पुलिस अफसरों की पोस्टिंग होगी और उपर से ठीक सिग्नल मिलेगा, तो यही पंजाब पुलिस सभी को सुरक्षा देकर दिखाएगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/पंजाब, 15 फरवरी, 2022

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी जाति-धर्म के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। उन्होंने पूरे पंजाब को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब के एक-एक पंजाबी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर हम किसी भी किस्म की राजनीति नहीं होने देंगे। केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब सरकार काम करेगी और पंजाब के लोगों की और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटनाएं तब घटती हैं, जब उधर के लोग अपने नापाक इरादों के लिए इधर के कुछ लोगों को खरीदने में सफल हो जाते हैं। इसलिए अगर पंजाब में एक ईमानदार सरकार होगी, तो वो बिकेगी नहीं और बॉर्डर पार से नशा, ड्रोन या टिफिन बम इस पार नहीं आने देगी। बॉर्डर पर ईमानदार पुलिस अफसरों की पोस्टिंग होगी और उपर से ठीक सिग्नल मिलेगा, तो यही पंजाब पुलिस सभी को सुरक्षा देकर दिखाएगी।

पंजाब के लोगों का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच पीएम की सुरक्षा को लेकर गंदी राजनीति हुई- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लुधियाना में पंजाब के तीन करोड़ लोगों की सुरक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब के लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर बैठी चिंता को दूर किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि मैं हिन्दू हूं। आज पंजाब में खासकर हिन्दूंओं और व्यापारियों के मन में सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता चल रही है। पंजाब एक बहुत ही बुरे आतंकवाद के दौर से गुजरा है। इसलिए केवल हिन्दू ही नहीं, बल्कि सभी लोगों के मन में पंजाब की कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को लेकर काफी चिंता रहती है कि किसी भी हालत में वापस वो दौर नहीं आने चाहिए। उस व्यक्ति ने कहा कि पिछले दिनों की कुछ घटनाओं ने हमें चिंचित कर दिया। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक गंदी राजनीति हुई, उससे खासकर हिंदूओं के मन में चिंता है कि यह चल क्या रहा है? राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस किस्म की राजनीति अच्छी नहीं है। अगर ऐसी राजनीति होगी, तो फिर सुरक्षा कौन देगा? जिस तरह से पिछले कुछ महीनों के अंदर पंजाब में कई सारी घटनाएं घटी हैं। जगह-जगह टिफिन बम मिल रहे हैं, बॉर्डर से ड्रोन आते हैं। लुधियाना में बम ब्लास्ट हो गया और बेअदबी की घटनाएं हुईं।

दिल्ली में केंद्र से तमाम मतभेद होने के बावजूद हमने साथ मिलकर काम किया और कोरोना का अच्छे से प्रबंधन किया- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आज पंजाब के सभी लोगों, हिन्दुओं, सिखों, किश्चियन और मुस्लिम समेत सभी जाति-धर्म के तीन करोड़ पंजाबियो को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी, तो आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। एक-एक व्यक्ति, एक-एक व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। दिल्ली में हम पिछले सात साल से सरकार चला रहे हैं। केंद्र सरकार से हमारे बहुत सारे मतभेद है। ऐसा दो सरकारों के बीच होता ही है। लेकिन आप लोगों ने देखा है कि जब भी देश का मुद्दा आया, जब-जब समाज और लोगों का मुद्दा आया, हमने कभी उस पर राजनीति नहीं की। आप लोगों ने देखा होगा कि कोरोना के वक्त केंद्र सरकार ने हमें बहुत बार उकसाया, लेकिन उसके बावजूद हमने केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया और हमने दिल्ली के अंदर कोरोना का अच्छे से प्रबंधन किया। मैं पंजाब के हिन्दूओं, सिखों, क्रिश्चियन और मुस्लिम समाज समेत सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के उपर हम कभी भी किसी भी किस्म की राजनीति नहीं होने देंगे। कोई राजनीति नहीं होगी। केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब सरकार काम करेगी। पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है। इसलिए बहुत ही संवेदनशील राज्य है। पंजाब के लोगों की सुरक्षा और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।

पंजाब में ईमानदार सरकार होगी, तो बेअदबी करने वालों को सख्त सजा देगी- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बॉर्डर पार से नशा आता है। आज पंजाब में जो इतना नशा है। यह कहां से आता है? यह कोई राजस्थान, गुजरात, हरियाणा या दिल्ली से नहीं आ रहा है। यह सारा नशा बॉर्डर पार से आ रहा है। सारे ड्रोन बॉर्डर पार से आ रहे हैं। टिफिन बम भी सारे उधर से आते हैं। हम लोग जानते हैं कि कैसे जब बाम्बे में बम ब्लास्ट हुआ था, तो पता चला कि बॉम्बे के अंदर जो आरडीएक्स आया था, उसमें कुछ कस्टम के अधिकारियों का भ्रष्टाचार था। जिसकी वजह से उन्होंने उसे आने की अनुमति दी थी। घटनाएं तब घटती हैं, जब उधर के लोग अपने नापाक इरादों के लिए इधर के कुछ लोगों को खरीदने में सफल हो जाते हैं। इसीलिए जरूरी है कि बॉर्डर स्टेट में एक ईमानदार सरकार होनी चाहिए। जब ईमानदार सरकार होगी, तो वो बिकेगी नहीं। ईमानदार सरकार होगी, तो ईमानदार पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ईमानदार सरकार होगी, तो किसी भी हालत में बॉर्डर पार से नशा इस पार नहीं आएगा। ईमानदार सरकार होगी, तो किसी भी हालत ड्रोन या टिफिन बम इस तरफ नहीं आएंगे। ईमानदार सरकार होगी, तो बेअदबी करने वालों को सख्त से सख्त सजा देगी, ताकि दोबारा कोई हिम्मत न कर सके। अगर बरगाड़ी की बेअदबी करने वालों के मास्टर माइंड को आज सजा मिल गई होती, तो दरबार साहिब जी में दोबारा बेअदबी करने की किसी की हिम्मत नहीं होती। इसलिए मैं पंजाब के सभी लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पंजाब के एक-एक पंजाबी को सुरक्षा सुश्चित करेगी।

पंजाब में अगर बेइमान मुख्यमंत्री होगा, तो जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ही करेगा- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक उदाहर देते हुए कहा कि मान लीजिए कि एक बेइमान मुख्यमंत्री है। वो अपने पुलिस अफसरो की बैठक बुलाता है। उस बैठक में वो यही कहेगा कि तू कितना इकट्ठा करके लाया? वो अपने-अपने एरिया के पैसे बांध देते हैं और वो पैसा उपर तक जाता है। एसपी, थानेदार समेत सबकी पोस्ट बिकती है। जो थानेदार या एसपी पैसे देकर पोस्टिंग लेगा, जिसे महीना इकट्ठा करके मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है, तो वो नशा ही बिकवाएगा। वो फिर आतंकवाद ही फैलाएगा और जनता की सुरक्षा के प्रति खिलवाड़ ही करेगा। वहीं, दूसरा एक मुख्यमंत्री है, जो ईमानदार है। वो अपने पुलिस अफसरों की बैठक बुलाता है और कहता है कि खबरदार अगर तुम्हारे इलाके में नशा बिका तो और फिर देखो, पंजाब पुलिस कैसे नशा रोकती है। यही पंजाब पुलिस आपको पंजाब के अंदर सुरक्षा देकर दिखाएगी। उपर से क्या सिग्नल आता है, वो महत्वपूर्ण है।

सरकारी शिक्षकों को कामचोर कहा जाता था, आज उन्हीं शिक्षकों ने दिल्ली में क्रांति करके दिखा दिया- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमने दिल्ली में सरकार बनाई, तो कहा जाता था कि सरकारी शिक्षक तो काम नहीं करते हैं, वो कामचोर होते हैं, वो पेड़ के नीचे बैठ कर स्वेटर बुनती रहती हैं। आज उन्हीं 60 हजार शिक्षकों ने दिल्ली के अंदर क्रांति करके दिखा दिया। इसी पंजाब पुलिस को जब ठीक सिग्नल मिलेगा और अच्छे लोगों को ठीक पोस्टिंग मिलेगी, तो यही पंजाब पुलिस आपको सुरक्षा देकर दिखाएगी। आज मैं पंजाब के हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, व्यापारी और हर क्षेत्र के व्यक्ति को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब सरकार होगी। चिंता मत कीजिए। ईमानदार सरकार आएगी, जो बॉर्डर की भी सुरक्षा करेगी और बॉर्डर पार से कुछ भी यहां पर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *