- पहले इन्होंने देश के सारे किसानों को आतंकवादी कहा और अब गरीब साइकिल चलाने वालों को कह रहे हैं, जब बटन दबाना, तो बता देना कि भाजपा वाले अतंकवादी हैं या गरीब साइकिल चलाने वाले- अरविंद केजरीवाल
- क्या कोई आतंकवादी स्कूल और अस्पताल बनवाता है, बुजुर्गों को तीर्थ करवाता है, शहीद सैनिकों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए देता है?- अरविंद केजरीवाल
- केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है, रात में इनके सपनों में आता हूं, तो ये सारे भ्रष्टाचारी उठकर खड़े हो जाते हैं – अरविंद केजरीवाल
- जब 100-100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है, तो मां कहती है कि बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा- अरविंद केजरीवाल
- एक कवि के सपने में आया कि मैं आतंकवादी हूं और ईडी, रॉ, सीबीआई और इनकम टैक्स को पता नहीं चला, मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री जी, इन सारी एजेंसियों को बंद कर उस कवि को ही रख लें, वो सपने में बताता रहेगा कि क्या आ रहा है, क्या नहीं आ रहा है- अरविंद केजरीवाल
- हंग असेंबली आने पर अगर भाजपा को बाहर रखने के लिए हम सरकार में शामिल हुए, तो मैं अपनी सारी गारंटी पूरी करा दूंगा- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली वालों से फोन कर पूछ लेना कि क्या वे केजरीवाल के काम से खुश हैं, तभी मेरे को उत्तर प्रदेश में वोट देना- अरविंद केजरीवाल
- आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए, हम दिल्ली की तरह यूपी के स्कूल-अस्पताल भी शानदार कर देंगे- अरविंद केजरीवाल
- बच्चों को रोजगार देंगे, रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देंगे और महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देंगे- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली/ लखनऊ, 21 फरवरी, 2022
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज लखनऊ और बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 70 साल में इन्होंने काम किए होते, तो काम पर वोट मांगते। आज इन्हें केजरीवाल को आतंकवादी कह कर वोट मांगना पड़ रहा है। पहले इन्होंने देश के सारे किसानों को आतंकवादी कहा और अब गरीब साइकिल चलाने वालों को कह रहे हैं। जब बटन दबाना, तो बता देना कि भाजपा वाले अतंकवादी हैं या गरीब साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। रात में इनके सपनों में आता हूं, तो ये सारे भ्रष्टाचारी उठ खड़े हो जाते हैं। एक कवि के सपने में आया कि मैं आतंकवादी हूं और ईडी, रॉ, सीबीआई व इनकम टैक्स को पता नहीं चला। मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री जी, इन सारी एजेंसियों को बंद कर उस कवि को ही रख लें। वो सपने में बताता रहेगा कि क्या आ रहा है, क्या नहीं आ रहा है। अगर हंग असेंबली आती है और भाजपा को बाहर रखने के लिए हम सरकार में शामिल हुए, तो मैं अपनी सारी गारंटी पूरी करा दूंगा।
योगी सरकार ने जब कोई स्कूल, अस्पताल, यूनिवर्सिटी नहीं बनवाया, तो हर साल पांच लाख करोड़ रुपए कहां गए?- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लखनऊ और बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी और वरष्ठि नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12 हजार से अधिक शानदार नए कमरे बनाकर तैयार किए हैं। उसमें ब्लैकबोर्ड इलेक्ट्रॉनिक है, स्कूलों में लिफ्टें लगी हैं, शानदार लैब हैं, बडे-बडे ऑडिटोरियम हैं। 20 हजार कमरों का मतलब है कि हमने करीब 400 नए स्कूल बना दिए। योगी जी ने पिछले पांच साल में एक भी स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और यूनिवर्सिटी नहीं बनवाया। हमने दिल्ली में तीन नई यूनिवर्सिटी बनवाई हैं। वहीं, दिल्ली में हमने पिछले पांच साल में 500 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बनाए और ढेरों नए अस्पताल बनाए। दिल्ली में हम लोगों ने 10 लाख बच्चों को नौकरियां दी हैं। यूपी का बजट 5 लाख करोड़ रुपए है। इन्होंने कोई स्कूल, अस्पताल, डिस्पेंसरी, यूनिवर्सिटी नहीं बनवाई, तो यह पांच लाख करोड़ रुपए गए कहां? हर साल यह सारा पैसा कहां जा रहा है। सरकार में पैसे की कमी नहीं है, सिर्फ नीयत की कमी है।
सात साल से केंद्र में रहकर भी मोदी जी ने और 70 साल में कांग्रेस ने यूपी में एक काम नहीं किया- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह और मोदी जी, ये चारों मिलकर एक ही आवाज में कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। जनसभा में मौजूद जनता से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या मैं आतंकवादी हूं? मैं शक्ल से आतंकवादी दिखता हूं। केंद्र में पिछले पांच साल से मोदी जी का राज है और उत्तर प्रदेश में योगी जी का राज है। पिछले 70 साल से देश में कांग्रेस और भाजपा का ही राज रहा है। 70 साल राज करने के बाद भी इनके पास गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है। अगर इनके पास गिनाने को काम होते, तो ये केजरीवाल को आतंकवादी नहीं बोलते। तब ये बोलते कि हमने ये काम किया है और आगे यह काम करेंगे, हमें वोट दो। पांच-सात साल में मोदी जी ने केंद्र सरकार में रहकर उत्तर प्रदेश में एक काम नहीं किया। कांग्रेस वालों ने 70 साल में एक काम नहीं किया। अब इनको वोट मांगने के लिए केजरीवाल को आतंकवादी कहना पड़ रहा है। अब ये लोग केजरीवाल को आतंकवादी कह कर वोट मांग रहे हैं।
इन लोगों ने देश की सुरक्षा का तमाशा बना रखा है, जिसको मर्जी उसे आतंकवादी बोल देते हैं- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारी जन समूह से पूछता हुए कहा कि क्या कोई आतंकवादी स्कूल और अस्पताल बनवाता है? कोई आतंकवादी बच्चों की पढ़ाई करवाता है? कोई आतंकवादी बुजुर्गों को तीर्थ करवाता है? कोई आतंकवादी शहीद सैनिकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए देता है? मैंने इनसे पूछा कि मैंने क्या आतंकवाद कर दिया? पिछले पांच-सात साल में मोदी जी ने मेरे घर और दफ्तर में सीबीआई की रेड कराई। लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने मेरे घर और दफ्तर में इनकम टैक्स की रेड कराई। वहां भी कुछ नहीं मिला। फिर ईडी, रॉ और दिल्ली पुलिस की रेड कराई। मेरे उपर सारी रेड करा ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। वो बोले, गाजियाबाद में कोई एक कवि रहता है। वो कवि कह रहा था कि केजरीवाल आतंकवादी है। उसके सपने में आया था कि सात साल पहले मैं उस कवि को कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री मैं बन जाउंगा। मैंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और आपकी ईडी, रॉ, सीबीआई और इनकम टैक्स को पता नहीं चला। मैंने कहा कि सारी एजेंसियों को बंद कर दो और उसकी जगह पर उस कवि को ही रख लो। वही बता देगा कि सपने में क्या आ रहा है और सपने में क्या नहीं आ रहा है? इस तरह, इन्होंने देश की सुरक्षा का तमाशा बना रखा है। इन्होंने देश की सुरक्षा की कॉमेडी कर रखी है। जिसको मर्जी उसे ये आतंकवादी बोल देते हैं।
100 साल पहले अंग्रेज भगत सिंह को आतंकवादी कहते थे और अब ये सारे भ्रष्टाचारी मेरे को आतंकवादी बोल रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि थोड़े दिन पहले जब किसानों का आंदोलन चल रहा था, तो उन्हें कहते हैं कि देश के सारे किसान आतंकवादी हैं। मैं उत्तर प्रदेश के किसानों से कहना चाहता हूं कि इस बार जब बटन दबाने जाओ, तो बता देना कि ये आतंकवादी हैं या तुम आतंकवादी नहीं हो। कल प्रधानमंत्री जी आकर बोले कि देश में जो साइकिल चलाता है, वो सारे आतंकवादी हैं। जितने साइकिल चलाने वाले हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि यह गरीबो ंके उपर चोट है। सारे गरीबों को प्रधानमंत्री जी आतंकवादी बोल रहे हैं। सारे साइकिल चलाने वाले जब बटन दबाने जाओ, तो बता देना कि भाजपा वाले आतंकवादी हैं या साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं। आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है और एक वो आतंकवादी वो होता है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले फिल्म के एक डॉयलॉग का जिक्र करते हुए ‘आप’ संयोजक कहा कि जब 100-100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है, तो मां कहती है कि बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा। मैं भगत सिंह का चेला हूं और उनकी बहुत इज्जत व पूजा करता हूं। भगत सिंह ने अंग्रेजों में खौंफ पैदा कर रखा था। भगत सिंह का नाम सुनकर अंग्रेजों को नींद नहीं आती थी। 100 साल पहले अंग्रेज भी भगत सिंह को आतंकवादी कहते थे। इन सारे भ्रष्टाचारियों को मेरे नाम से नींद नहीं आती है। मैं रात को इनके सपनों में आता हूं, तो ये सारे भ्रष्टाचारी उठकर खड़े हो जाते हैं। 100 साल बाद अब ये सारे भ्रष्टाचारी मिलकर मेरे को आतंकवादी बोल रहे हैं।
हमारे काम से दिल्ली का एक-एक आदमी खुश है और दिल्ली में भाजपा-कांग्रेस साफ हो गई हैं- अरविंद केजरीवाल
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप दिल्ली में रहने वाले अपने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर के पूछना कि दिल्ली में केजरीवाल ने कुछ काम किया है। क्या केजरीवाल के काम से खुश हो? अगर वो कहें कि खुश नहीं हैं, तो मेरे को उत्तर प्रदेश में वोट मत देना। हमारे काम से दिल्ली का एक-एक आदमी खुश है। पहले दिल्ली वालों ने हमें 67 सीटें दीं और उसके बाद 62 सीट दी। दिल्ली से भाजपा और कांग्रेस बिल्कुल साफ हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी एक मौका दे दो। दिल्ली की तरह यहां भी सारी पार्टियां साफ हो जाएंगी। दिल्ली में हमने बिजली मुफ्त और 24 घंटे कर दी। उत्तर प्रदेश में भी बिजली मुफ्त और 24 घंटे हम ही करेंगे। बाकी सारी पार्टियां झूठ बोल रही हैं। इनके लिए करना आसान नहीं है। 24 घंटे बिजली और मुफ्त बिजली, यह एक मैजिक है। यह मैजिक सिर्फ केजरीवाल को ही आता है, और किसी को नहीं आता है। दिल्ली में हमने स्कूल और अस्पताल बड़े शानदार कर दिए। आप एक मौका दो, हम यहां भी स्कूल और अस्पताल शानदार करेंगे। दिल्ली की तरह यहां भी बच्चों को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलता है, तब तक उनको बेरोजगारी भत्ता देंगे। हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए देंगे। मेरे पास एक आदमी आया और बोला कि केजरीवाल जी गारंटी तो बहुत दे रहे हो, जीतोगे क्या? मैंने कहा कि सारे सर्वे यह दिखा रहे हैं कि हो सकता है कि किसी को भी बहुमत न मिले। इसलिए भाजपा को बाहर रखने के लिए अगर हमारी जरूरत पड़ी और अगर हम सरकार में शामिल हुए, तो जिसकी भी सरकार होगी, उससे मैं सारी गारंटी पूरी करा दूंगा। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अफसर, जज, मजदूर और रिक्शेवाले का बच्चा एक ही डेस्क पर बैठकर पढ़ता है- अरविंद केजरीवाल
वहीं, बाराबंकी में जनसभ को संबोधित करते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश से आकर बहुत लोग रहते हैं। दिल्ली में इस साल 3.75 लाख बच्चों ने बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाया है। मुझे लगता है कि आजादी के 70 साल में पहली बार हो रहा है कि सरकारी स्कूल इतने शानदार हो गए। पहले दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश की तरह ही सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। छह-साल के दौरान हमने बहुत मेहनत करके एक-एक स्कूल को ठीक किया है। सारे स्कूलों की बिल्डिंग नई बनवाई है। अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अफसर, जज, मजदूर और रिक्शेवाले का बच्चा एक ही डेस्क पर बैठ कर पढ़ता है। बाबा साहब अंबेडकर का यही सपना था। बाबा साहब अंबेडकर ने सपना देखा था कि भारत के अंदर एक दिन ऐसा आएगा, जब गरीबों और दलितों के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलेगी। मुझे दुख होता है कि 75 साल में सारी पार्टियों की सरकारें आईं, लेकिन बाबा साहब का सपना किसी ने पूरा नहीं किया। किसी ने गरीबों को अच्छी शिक्षा नहीं दी। मैंने कसम खाई है, बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा। हम गरीबों और दलितों को अच्छी शिक्षा देंगे। आप हमारे किसी भी सरकारी स्कूलों में आकर देखें। हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं।