आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने लिया यू-टर्न, 7651 क्षेत्र सहायकों को किया जाएगा बहाल- सोमनाथ भारती

दैनिक समाचार
  • आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया- सोमनाथ भारती
  • आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल से तेलंगाना में पदयात्रा निकालेगी, लोगों के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे- सोमनाथ भारती
  • पिछले 2 साल में 69 फील्ड असिस्टेंट ने आत्महत्या कर ली है, केसीआर को उनका और उनके परिवार का श्राप लगेगा- सोमनाथ भारती
  • केंद्र से पैसा आ रहा है और वह पैसा तेलंगाना सीएम केसीआर फील्ड असिस्टेंट को नहीं दे रहे हैं, उस पैसे को खा जा रहे हैं- सोमनाथ भारती
  • आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है- सोमनाथ भारती
  • आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर कल भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव से मिली और चिट्ठी सौंपी है- सोमनाथ भारती
  • आम आदमी पार्टी जबसे यह मुद्दा उठा रही है तब से थोड़ी-थोड़ी राहत लोगों को मिल रही है, लेकिन पूरा रिलीफ तब मिलेगा जब तेलंगाना में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी- सोमनाथ भारती

नई दिल्ली, 15 मार्च, 2022

आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने यू टर्न ले लिया है। 7651 क्षेत्र सहायकों को बहाल किया जाएगा। आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था। आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल से तेलंगाना में पदयात्रा निकालेगी। सभी के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पिछले दो साल में 69 फील्ड असिस्टेंट ने आत्महत्या कर ली है। केसीआर को उनका और उनके परिवार का श्राप लगेगा। केंद्र से पैसा आ रहा है और वह पैसा तेलंगाना सीएम केसीआर फील्ड असिस्टेंट को नहीं दे रहे हैं। उस पैसे को खा जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर कल भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव से मिली और चिट्ठी सौंपी है। आम आदमी पार्टी जबसे यह मुद्दा उठा रही है तब से थोड़ी-थोड़ी राहत लोगों को मिल रही है, लेकिन पूरा रिलीफ तब मिलेगा जब तेलंगाना में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी और वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सोमनाथ भारती ने कहा कि तेलंगाना में फील्ड असिस्टेंट की संख्या 7651 है। फील्ड असिस्टेंट ने बहुत उम्दा काम किया लेकिन उन्हें मार्च 2020 में नौकरी से हटा दिया गया। इसके अलावा दिसंबर से मार्च तक की सैलरी नहीं दी गई। हमने तेलंगना के अंदर बहुत जोर शोर से उनके मुद्दे को उठाया। आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है। क्षेत्र सहायकों और उनके परिवारों के लिए यह बड़ी जीत है। आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने यू टर्न ले लिया है। 7651 क्षेत्र सहायकों को बहाल किया जाएगा। आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था।

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में 69 फील्ड असिस्टेंट ने आत्महत्या कर ली है। केसीआर को उनका श्राप और उनके परिवार का श्राप लगेगा। आम आदमी पार्टी की मांग है कि मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपए की सहायता राशि मिले। दिल्ली में केजरीवाल सरकार शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड रुपए की सहायता राशि दे रही है। इसी तरह 70 फील्ड असिस्टेंट के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए।

विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि यह बड़ा दुखद है कि जो केंद्र से पैसा जा रहा है वह पैसा तेलंगाना सीएम केसीआर फील्ड असिस्टेंट को नहीं दे रहे थे। उस पैसे को खा जा रहे थे। इस मुद्दे को लेकर कल भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नगेंद्र नाथ सिन्हा के पास गए। उनको इस संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने आश्वस्त किया कि यह बहुत दुखद है। सभी दस्तावेजों के साथ कल लिखित में एक चिट्ठी देकर आए, जिसमें हाई कोर्ट का निर्णय संलग्न थे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब यह बात उठाई तो कांग्रेस और भाजपा कुंभकरण की नींद में सो रही थी। हमने बार-बार यह बात कही की भाजपा और कांग्रेस वहां विपक्ष की भूमिका ही नहीं अदा कर रहे हैं। तेलंगाना के अंदर भी आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है।

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने कहा कि इस मंच से वादा करता हूं कि फील्ड असिस्टेंट के परिवारों को जो कुछ भी जरूरत पड़ेगी, हम उनके लिए खड़े हैं और लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल का उनको साथ प्राप्त है। 14 अप्रैल से हम तेलंगाना में विद्या वालंटियर, विलेज रिवेन्यू असिस्टेंट, पंचायत असिस्टेंट आदि के लिए पदयात्रा शुरू करने वाले हैं। इनके मुद्दों को भरपूर तरीके से उठाया है। जब तक उनको फायदा नहीं पहुंचेगा तब तक हम उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे।मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि जिस तरह से फील्ड असिस्टेंट का मुद्दा उठाया है। उसी तरह हम सभी के मुद्दे उठाएंगे। जब तक न्याय पूर्ण रूप से नहीं मिलेगा तब तक मुद्दों को उठाएंगे। जब आम आदमी पार्टी तेलंगाना ने उनका मुद्दा उठाया तब मंत्री ने आगे आकर कहा कि हम उनके बकाया को जल्द रिलीज करेंगे।

आम आदमी पार्टी जबसे मुद्दा उठा रही है तब से थोड़ी-थोड़ी राहत लोगों को मिल रही है। लेकिन पूरा रिलीफ तब मिलेगा जब तेलंगाना में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। जब तक सरकार नहीं बनती है तब तक हम खूब लड़ेंगे और सब के हक के लिए लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *