‘आप’ की सरकार ने पंजाब में मात्र तीन दिन में ही कर दिया कमाल, पूरे देश में हो रही चर्चा- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • ‘आप’ की सरकार ने पुराने मंत्रियों से सिक्युरिटी वापस लेकर, बर्बाद फसलों का मुआवजा, एंटी करप्शन हेल्पलाइन और 25 हजार सरकारी नौकरियों की घोषणा कर लोगों में विश्वास पैदा किया- अरविंद केजरीवाल
  • ‘आप’ की सरकार की यह बहुत शानदार शुरूआत है और लोगों की उम्मीदें धीरे-धीरे विश्वास में बदलती जा रही है- अरविंद केजरीवाल
  • हमारी सरकार भी बन गई और काम भी शुरू कर दिया, लेकिन चार राज्यों में जीतने वाली भाजपा की अभी तक सरकारें नहीं बनी, वो काम क्या करेंगे?- अरविंद केजरीवाल
  • किसी को चंडीगढ़ में नहीं बैठना है, हमारा एक-एक एमएलए और मंत्री लगातार जनता के बीच में घूमेगा- अरविंद केजरीवाल
  • जनता ने बड़ी-बड़ी हस्तियों को हराया, अगर आप भी उनकी तरह काम करेंगे, तो कल आपको भी हरा देगी, इसलिए कभी घमंड मत करना- अरविंद केजरीवाल
  • लोगों के काम कराने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री से अवश्य मिलने जाना, लेकिन किसी डीसी, एसपी या थानेदार की पोस्टिंग कराने मत जाना- अरविंद केजरीवाल
  • मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन बेइमानी और जनता के पैसे की चोरी बर्दाश्त नहीं कर सकता- अरविंद केजरीवाल
  • हमें पंजाब में इन्हीं सरकारी टीचरों, पंजाब पुलिस, डॉक्टरों व तहसीलदार समेत सबके साथ मिलकर सिस्टम बदलना है- अरविंद केजरीवाल
  • हमें ऐसा करना है कि जनता जिंदगी भर हमारे को प्यार करे, हमें जनता का दिल जीतना है- अरविंद केजरीवाल
  • हमें ऐसा माहौल तैयार करना है कि इस बार तो दूसरी पार्टियों के नेताओं के बच्चों और पत्नी ने हमें वोट दिया, अगली बार इनके भी वोट हमें ही पड़ेंगे- अरविंद केजरीवाल
  • अगर हमारे एक हस्ताक्षर से किसे के घर का चूल्हा चलता है, तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं- भगवंत मान
  • अगर आप सिफारिश पर लोगों का काम करते हो, तो आप किसी और का हक़ मार रहे हो, आम आदमी पार्टी सिफारिश नहीं करती- भगवंत मान
  • हमें जात-पात में नहीं जाना, कोई भेदभाव नहीं करना, दबे कुचले लोगों के पास जरूर जाएं और उनकी मदद करें- भगवंत मान

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 20 मार्च, 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ‘आप’ की सरकार के गठन के बाद पार्टी के सभी विधायकों के साथ आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र तीन दिन में ही कमाल कर दिया, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। ‘आप’ की सरकार ने पुराने मंत्रियों से सिक्युरिटी वापस लेकर, बर्बाद फसलों का मुआवजा, एंटी करप्शन हेल्पलाइन और 25 हजार सरकारी नौकरियों की घोषणा कर लोगों में विश्वास पैदा किया। यह बहुत शानदार शुरूआत है और लोगों की उम्मीदें धीरे-धीरे विश्वास में बदलती जा रही हैं। पंजाब में हमारी सरकार भी बन गई और काम भी शुरू कर दिया, लेकिन चार राज्यों में जीतने वाली भाजपा की अभी तक सरकारें नहीं बनीं, तो वो काम क्या करेंगे? ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी को चंडीगढ़ में नहीं बैठना है। हमारा एक-एक एमएलए और मंत्री लगातार जनता के बीच में घूमेगा। हमें ऐसा करना है कि जनता जिंदगी भर हमारे को प्यार करे। हमें जनता का दिल जीतना है। हमें ऐसा माहौल तैयार करना है कि इस बार तो दूसरी पार्टियों के नेताओं के बच्चों और उनकी पत्नी ने हमें वोट दिए, लेकिन अगली बार इनके भी वोट हमें ही पड़े।

पंजाब की जनता से मिले अभूतपूर्व प्यार और ‘आप’ सरकार के काम से बहुत खुश और भावुक हूं- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में ‘आप’ के सभी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद यह पहली वर्चुअल मीटिंग थी। इस वर्चुअल मीटिंग में पंजाब के प्रधान एवं सीएम भगवंत मान, पंजाब में पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा के अलावा सभी विधायक मौजूद रहे। इस दौरान ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के अंदर जोश भरते उन्हें जीत की बधाई दी और कहा कि मैं आज बहुत खुश और भावुक महसूस कर रहा हूं। इसके दो कारण हैं। पहला, पंजाब की जनता ने अभूतपूर्व प्यार दिया। हमें इतने वोट दिए, इतनी सीटें दीं और सारे पुराने नेताओं को हरा दिया। दूसरा, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में मान साहब ने पंजाब के अंदर जबरदस्त काम करके दिखाया है। 16 मार्च को उनका शपथ हुआ और आज 20 तारीख है। केवल तीन दि नही हुए हैं और तीन दिन में ही मान साहब ने कमाल कर दिया। सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भगवंत मान की चर्चा हो रही है कि मान साहब ने क्या गजब का काम करके दिखाया है। हम आप पर गर्व करते हैं। जिस तरह से आपने शपथ ग्रहण समारोह के वक्त पूरे पंजाब के लोगों को बुलाया और तीन करोड़ पंजाब के लोगों ने शपथ ली। मेरे पास ढेरों मैसेज और फोन आए कि मैंने भी आज टीवी के सामने बैठ कर शपथ ली। पंजाब के लोगों को पहली बार यह लगा कि वो लोग मुख्यमंत्री बन रहे हैं। पंजाब के लोगों में यह बहुत बड़ा एहसास था।

एंटी करप्शन एक्शन लाइन की वजह से दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म हो गया- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से जिनते बड़े-बड़े पुराने मंत्री हुआ करते थे, उनकी सिक्युरिटी हटा कर और उन पुलिस वाले और वाहन जनता की सुरक्षा में लगा दिए गए। जो अक्टूबर के अंदर फसलें बर्बाद हुई थीं, उन फसलों का अभी तक मुआवजा नहीं मिला था। वहीं ‘आप’ की सरकार बनते ही एक-दो दिन के अंदर सारे किसानों को मुआवजा उनके जिलों में पहुंच गया। मुझे बताया गया है कि अगले तीन-चार दिन के अंदर किसानों को मुआवजा के चेक मिलने चालू हो जाएंगे। यह सुनकर बहुत खुशी होती है। परसों आपने जिस तरह से एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने की घोषणा की। मैं इसे हेल्पलाइन नहीं कहूंगा, वो एक्शन लाइन है। आपने जिस तरह से एंटी करप्शन एक्शन लाइन का ऐलान किया, दिल्ली के अंदर भी उसकी वजह से भ्रष्टाचार खत्म हो गया। इस ऐलान के बाद ही पंजाब से इतने सारे मेरे को सोशल मीडिया और अन्य मैसेज के जरिए आ रहे हैं कि मैं वहां रजिस्ट्री करवाने गया था। पहले तो इतने पैसे लगते थे, लेकिन अब तो वैसे ही रजिस्ट्री कर दी। किसी का मैसेज आया कि मेरा ढाबा चलता है। पहले यहां स्थानीय पुलिस वाला आया करता था। वो खाना खाता था और पैसे भी लेता था। अब तो वो खाने के पैसे भी देने लगा। इस तरह केवल इस ऐलान से अपने आप से कितना सुधार होने लग गया है। कल जो आपने 25 हजार सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है, यह बहुत ही शानदार ऐलान है। आज पंजाब के अंदर सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। इससे लोगों के अंदर एक विश्वास पैदा हुआ है। लोगों को हमने उम्मीद थी। लोगों को लगा कि इन्होंने दिल्ली में अच्छा काम किया। इनको वोट देते हैं। इनको वोट देंगे तो पंजाब में भी शायद अच्छा काम कर दें। पिछले तीन दिनों के अंदर मान साहब आपने जो ऐलान किए हैं और काम करके दिखाए हैं, वो उम्मीद अब धीरे-धीरे विश्वास में बदलती जा रही है। यह बहुत बड़ा काम है। आपकी बहुत शानदार शुरूआत है। भगवान से प्रार्थना है कि आपको शक्ति और ताकत दे और आप इसी लगन के साथ पंजाब की सेवा करते रहें।

सभी मंत्रियों को काम करना पड़ेगा और काम के टारगेट भी पूरे करने पड़ेंगे- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ आप इतना शानदार काम कर हैं। आपने शपथ भी ले ली। हमारी सरकार भी बन गई, हमारे मंत्री भी बन गए। इतने सारे काम भी कर दिए। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जो चार राज्यों में जीती थी, लेकिन अभी तक उनकी सरकार ही नहीं बनी। अभी तक उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं। काम तो वो क्या करेंगे, अभी तो उनसे सरकारें ही नहीं बन पा रही हैं। कैबिनेट में जिन-जिन मंत्रियों को कल शपथ दिलाई गई थी, मैं उनको बधाई नहीं दूंगा, बल्कि उनको शुभकामनाएं दूंगा। भगवान से प्रार्थना करूंगा कि जो-जो जिम्मेदारी आपको दी गई है, वो जिम्मेदारी आप लोग पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ पूरी करेंगे। लोगों की एक-एक व्यक्ति के उपर निगाहें हैं। हम लोगों ने 75 साल खराब कर दिए। अब समय कम है। हर एक मंत्री को मान साहब एक टारगेट देंगे कि कितने दिन में कितना काम करना है। 24 घंटे का दिन-रात होता है। आपको रात-दिन काम करना पड़ेगा और खूब मेहनत करनी पड़ेगी। अगर टारगेट आपके पूरे नहीं होते हैं, तो फिर जनता ही कहेगी कि आप इस मंत्री को बदलो और दूसरे मंत्री को लेकर आओ। हो सकता है कि उस समय आपको थोड़ा सा बुरा लगे, लेकिन मजबूरी है। आपको काम तो करना पड़ेगा और टारगेट भी पूरे करने पड़ेंगे।

अगर हम अपना स्वार्थ, इच्छाएं और महत्वाकांक्षाएं छोड़कर एक टीम की तरह काम करेंगे, तो पंजाब खूब आगे बढ़ेगा- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पहले दिन मान साहब का भाषण सुन रहा था, जब उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ में मत बैठना। उन्होंने बिल्कुल सही कहा था। होता क्या है कि जब हम बन जाते हैं, तो हमें घोड़ा, गाड़ी और बंगले की आदत पड़ जाती है। यह बहुत बुरी आदत है। चंडीगढ़ में बिल्कुल नहीं बैठना है। हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक एमएलए और एक-एक मंत्री लगातार 24 घंटे जनता के बीच घूमेगा। वो गलियों में जाएगा, मोहल्ले में जाएगा, पिंड में जाएगा और लोगों की बातें सुनेगा। मैंने सुना है कि अपने कुछ विधायक जो मंत्री नहीं बन पाए हैं, वो दुखी हैं। हमारी 92 सीटें आई हैं। मंत्री 17 ही बनेंगे। ऐसा नहीं है कि जो विधायक मंत्री नहीं बने हैं, वो किसी से कम हैं। पंजाब के लोगों ने इस बार एक-एक हीरा चुन कर भेजा है। आप लोग एक-एक हीरा हो। हमें 92 लोगों की एक टीम की तरह काम करना है। अगर टीम बन कर काम करेंगे, अपना स्वार्थ छोड़ देंगे, अपनी इच्छाएं और महत्वाकांक्षाएं छोड़ देंगे, तो पंजाब की तरक्की होगी और पंजाब खूब आगे बढ़ेगा। अगर हमारे एक-एक आदमी की इच्छाएं, लालच और मोह आगे आ गया और हम सारे अलग-अलग अपने-अपने हिसाब से काम करेंगे, तो पंजाब हार जाएगा। पंजाब की तरक्की के लिए जरूरी है कि 92 लोगों की एक मजबूत टीम की तरह काम करना है। उस टीम का लीडर भगवंत मान हैं। आप सब के लिए मैं बड़े भाई की तरह गाइड करने के लिए हूं। लेकिन भगवंत मान के लीडरशीप में एक टीम की तरह मिल कर काम करना है। सबको जिम्मेदारियां मिलेंगी। अगर कोई मंत्री बना है, तो तो उस मंत्री की जिम्मेदारी है। वो कोई बड़ा पद नहीं है। किसी को कोई जिम्मेदारी मिलेगी, किसी को कोई जिम्मेदारी मिलेगी। किसी को छोटी-किसी को बड़ी, सबको जिम्मेदारी मिलेगी। भगवंत मान जो भी आपको जिम्मेदारी दें, वो जिम्मेदारी पूरी करनी है, तभी पंजाब की तरक्की होगी।

आप एमएलए रहते ऐसा काम करो कि आपकी ख्याति चारों तरफ फैल जाए- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस बार चुनाव में बहुत गहराई में गया था और एक-एक प्रत्याशी को जानता हूं। इसमें से 99.5 फीसद आप में से लोग हैं, जो पहली बार चुनाव लड़े थे। कभी जिंदगी में सोचा था कि एमएलए बनोगे, नहीं सोचा था। उपर वाले का कुछ करिश्मा था कि आप को टिकट मिल गई और आप एमएलए बन गए, लोगों का बहुत प्यार मिल गया। आप में से कुछ लोग हैं, जो बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियां आपके सामने हार गईं। इसलिए घमंड मत करना, आपने नहीं हराया, बल्कि जनता ने उनको हराया है। आप उनकी ही तरह काम करोगो, तो कल जनता आपको भी हरा देगी। यह मत सोचो कि मैं एमएलए बन गया, तो अब मंत्री बनूंगा और मुख्यमंत्री बनूंगा। यह सब चीजें आपके दिमाग में नहीं आनी चाहिए। यह अच्छी चीजें नहीं है। आप एमएलए रहते ऐसा काम करो कि आपकी ही ख्याति चारों तरफ फैल जाए। आप एमएलए रहते, अपने हल्के में ऐसा काम करो कि आपकी ख्याति चारों तरफ फैल जाए। लोग आपको इतना प्यार करने लग जाएं। कुछ लोग कहते हैं कि यह बनने का मेरा हक था। लेकिन यह सोच लेना, यह जनतंत्र है। किसी पद के उपर किसी का हक नहीं है। जिस दिन जनता नाराज हो गई, तो दो मिनट में मुख्यमंत्री और एमएलए को हटा देती है। हमारे से पहले वाले जो लोग थे, उनको भी ऐसा लगता था कि वो तो पैदाइशी मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए आए हैं। जनता को हटाने में दो मिनट ही लगे और सभी को साफ कर दिया। इसलिए आप लोग भी ऐसा न कर देना कि अगली बार जनता हमें भी साफ करने के लिए तत्पर रहे। हमें ऐसा करना है कि जनता जिंदगी भर हमारे को प्यार करे, हमें जनता का दिल जीतना है।

पंजाब में अभी तक अपने हिसाब से थानेदार और एसपी की पोस्टिंग कराई जाती थी और मिल बांट कर सारा सिस्टम चलता था- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों के अगर काम कराने हो, तो आप जरूर अपने मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने जाना, लेकिन अपने हल्के के किसी डीसी, एसपी और थानेदार की पोस्टिंग कराने मत जाना। मैंने सुना है कि पंजाब में अभी तक यह सिस्टम चलता था कि अपने इलाके की अपने हिसाब से थानेदार, एसपी की पोस्टिंग कराई और फिर मिल बांट कर सारा सिस्टम चलता था। मान साहब और उनका मंत्रीमंडल सब लोग मिल कर अपने हिसाब से अच्छे-अच्छे और ईमानदार अफसरों की पोस्टिंग करें। अगर कोई जनता का काम न करे, तो आप यह शिकायत लेकर जाओ। लेकिन अपने हल्के के किसी थानेदार, एसपी या डीसी की पोस्टिंग मान साहब और मंत्रियों पर छोड़ दो। अगर कोई भ्रष्टाचार करे, तो वो अवश्य बताओ। हमारे लिए सबसे जरूरी ईमानदारी से काम करना है। हमने बार-बार अपने चुनाव प्रचार में कहा है कि हमारी कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम कट्टर ईमानदार सरकार बनाएंगे। भगवंत मान एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं। लोग हमसे उम्मीद करते हैं। मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन बेइमानी बर्दाश्त नहीं कर सकता। जनता के पैसे की चोरी बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर मेरे को और मान साहब को पता चला कि कहीं किसी ने कुछ गड़बड़ की, तो फिर एक भी मौका नहीं देंगे, वहां मौके की कोई गुंजाइश नहीं है। आपको हमने जो काम दिया और आपने उस टारगेट को पूरा नहीं किया, तो हम आपको एक-दो मौका देंगे, लेकिन अगर आपने कहीं गड़बड़ की, तो पहले मौके में ही सख्त से सख्त सजा मिलेगी। जो सजा जनता को मिलती है, उससे दोगुनी सजा अपने वालों को मिलेगी। जनता ने हम पर बहुत भरोसा किया है और हम जनता के भरोसे को तोड़ नहीं सकते हैं। इसलिए बेइमानी और जनता के साथ बदतमीजी मत करना।

हमें अपने विरोधियों, विपक्षियों और कर्मचारियों समेत सबकी इज्जत करनी है- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि हमारे कई एमएलए साथी इधर-उधर एक्शन कर रहे हैं। बहुत अच्छी बात है, मुझे बहुत खुशी है कि आप लोग अस्पताल और स्थानीय स्कूल में जा रहे हैं, तहसीलदार के दफ्तर में जा रहे हैं। आप खूब जाइए और यही अपने को करना है, लेकिन एक ही चीज का ध्यान रखो कि बदतमीजी मत करो। मैंने देखा कि एक व्यक्ति किसी थानेदार को कह रहा है कि तुम्हें उल्टा टांग देंगे। यह भाषा हमें सोभा नहीं देती है। यह कहने की क्या जरूरत है? अब तो तुम विधायक बन गए। अब मुख्यमंत्री और मंत्री तुम्हारे हैं। तुम चाहो तो दो मिनट में टांग सकते हो। अब तक तुम्हारे पास कलम की ताकत है। इससे कुछ भी कर सकते हो। कहने की क्या जरूरत है। अपने मुंह से हमें सबकी इज्जत करनी है। हमें विरोधियों और विपक्षियों की भी इज्जत करनी है। सारे कर्मचारियों की इज्जत करनी है। यह कर्मचारी दोषी नहीं है। सरकारी अस्पताल का कोई डॉक्टर दोषी नहीं है। सरकारी स्कूल का कोई टीचर दोषी नहीं है। अभी सिस्टम ही ऐसा था। सारा सिस्टम खराब था। दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तो उसके पहले सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। दिल्ली में कहते थे कि सरकारी टीचर तो आलसी होते हैं, पढ़ाना नहीं चाहते हैं, काम नहीं करना चाहते हैं। टीचर आती हैं और पेड़ के नीचे बैठ कर स्वेटर बुनती रहती हैं। हमने आने के बाद इन सरकारी स्कूल के सारे टीचरों को इज्जत दी। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को इज्जत दी। आज इन्होंने करिश्मा करके दिखा दिया। पूरा सिस्टम बदल गया।

हमें पांच साल में लोगों का इतना दिल जीतना है कि अगली बार दूसरी पार्टियों को एक भी वोट नहीं पड़ने चाहिए- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब में इन्हीं सरकारी स्कूल के टीचरों, पंजाब पुलिस, डॉक्टरों, तहसीलदार समेत सबके साथ मिलकर सिस्टम बदलना है। आप देख रहे होंगे कि सोशल मीडिया पर आ रहा है कि सिस्टम बदलना चालू हो गया है। तहसीलदार ने सिस्टम बदल दिया है और पैसे लेना बंद कर दिया है। हमें जाकर सबसे हाथ जोड़कर बात करनी है कि जमाना बदल गया, अब आप भी बदल जाओ। अगर कोई आपके कहने के बाद भी गलत काम कर रहा है, तो मुख्यमंत्री को जाकर बोलो। जो भी कार्रवाई करनी होगी, वो करेंगे, लेकिन अपने मुंह से कोई भी गलत शब्द नहीं बोलना है। यह बहुत जरूरी है। सबको साथ लेकर चलना है। इस बार अपने को पंजाब की जनता से बहुत प्यार मिला है। मुझे पता चला है कि दूसरी पार्टियों के नेताओं के घर में उनकी पत्नी और बच्चों ने हमें वोट किया है। हमें पांच साल के अंदर तीन करोड़ पंजाबियों का इतना दिल जीतना है कि अगली बार इनको एक भी वोट नहीं पड़ने चाहिए। अभी तो इनके बच्चों और पत्नी ने वोट दिया है, अगली बार इनके भी वोट हमें ही पड़ेंगे। अपने को ऐसा माहौल तैयार करना है। आखिर में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इतना बड़ा इंकलाब लाने के लिए पंजाब की जनता को बधाई दी। साथ ही, पार्टी के सभी वालेंटियर, पंजाब के प्रधान भगवंत मान, सह प्रभारी राघव चड्ढा और डॉ. संदीप पाठक समेत सभी को बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले पांच साल के अंदर हम सब मिलकर पंजाब को ठीक करेंगे।

हमें जिस पिंड (गाँव) में कम वोट मिले, वहां भी जाना हैं, उनके काम भी करने हैं, हम उनके भी एमएलए और मंत्री हैं, उनकी भी सरकार है- भगवंत मान

वहीं, ‘आप’ पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम भगवंत मान ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि लोगो ने बहुत बड़ा बहुमत दिया है। कई जगह पर हम चुनाव प्रचार के लिए जा भी नहीं पाए, वहां से भी हमें वोट मिले। अब अपना फर्ज है कि हम हर जगह जाएं, डोर-टू-डोर करते समय कई घर रह जाते हैं, अब उनके घर भी जाना होगा। जहां मसला, समस्या, मुद्दा है, वहां हमें जाना है, हमें यह नहीं देखना कि इस पिंड (गाँव) ने हमें कम वोट दिए। हम उनके भी एमएलए और मंत्री हैं, उनकी भी सरकार हैं, मुख्यमंत्री हैं। जिंदगी में पैसे कमा कर तो बहुत दुनिया चली जाती है, पर अगर किसी की ज़िंदगी में कुछ सुधार, उसके जीवन में कुछ बदलाव आए, अगर आपके एक हस्ताक्षर से किसे के घर के चुल्हा चलता है या एक बुज़ुर्ग का इलाज होता है या किसे बच्चे की पढ़ाई में मदद मिलती है, तो मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं होगा। क्योंकि विद्वान कहते हैं कि परमात्मा लोगों में बसता है। बहुत बार मेरे पास स्पेशल बच्चे आते थे। परमात्मा ने उनमें दिमागी तौर पर कोई कमी रखी। वो भी झाड़ू को, केजरीवाल को और भगवंत मान को जानते थे, तो मैं उनको स्टेज पर बुलाता था अपने साथ बिठाता था और लोगों को एक बात कहता था कि इनका मज़ाक न उड़ाना। ना जाने किस भेष में नारयण मिल जाएं, कुछ पता नहीं। भगवान किस भेष में मिल जाएं। हमारी परीक्षा लें। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें आई हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है, जो सुनने लायक नहीं है। यह सब हमारा काम नहीं है। जब मैं रोड शो करता था, कोई नौजवान उत्साहिक होकर शहर में बुलेट मोटरसाइकिल का पताका चलता था, उसी वक्त रोड शो रोके जाते थे। पता किए जाते थे कि कौन था और उसे प्यार से समझाते थे। हम लोगों को डराने नहीं आए। आराम से बात करके हाथ जोड़ कर लोगों को कहो कि हम मिलकर पंजाब को दोबारा पंजाब बनाए।

अगर आप सिफारिश पर लोगों का काम करते हो, तो आप किसी और का हक़ मार रहे हो, ‘आप’ सिफारिश नहीं करती- भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि यहां बहुत सारे ऐसे है जिन्हे 60-65 हजार, 70-75 हजार वोटों से जीत कर आए हैं। यानि कि एक करोड़ लोगों ने हममें वोट देकर यहां भेजा। अगर किसी को भी सुधारने की जरूरत है, तो प्यार से बात करो, डराना नहीं है। पहले ऐसा होता रहा है कि आर्डर कोई देता था और सस्पेंड कोई दूसरा होता था। गलत काम कोई करवाता रहा और सस्पेंड कोई और होता था। अब ऐसा नहीं होगा। 25 हज़ार नौकरियों का वादा किया है और एक महीने के अंदर उनकी भर्ती, विज्ञापन और नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी। उसके लिए आपके पास बहुत सारे लोग आएंगे, अगर आप सिफारिश पर इन लोगों का काम करते हो, तो इसका मतलब आप किसी और का हक़ मार रहे हो। आम आदमी पार्टी यह सब काम (सिफारिश) नहीं करती। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हर काम का नोटिस करते हैं। एक बार पता चला कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में दवाई के लिए 2 रुपए की पर्ची काटी जा रही। मुख्यमंत्री जी खुद गए और जांच की कि 2 रुपए क्यों लिए जा रहे हैं? जबकि हमने सब फ्री किया हुआ है, जो मुख्यमंत्री लोगों के 2 रुपए बचाने के लिए खुद जा सकता है, वो मुख्यमंत्री लोगों का करोड़ों का नुकसान कैसे झेल सकता है?

अगर आपको अपनी सीट पक्की रखनी है तो, लोगों से पक्की दोस्ती रखनी पड़ेगी- भगवंत मान

उन्होंने आगे कहा कि हर विधायक और मंत्री का सर्वे भी किया जाता है। अगर आपको अपनी सीट पक्की रखनी है तो, लोगों से पक्की दोस्ती रखनी पड़ेगी। अगर लोगों के काम नहीं हो रहे होंगे, तो उसकी रिपोर्ट हमारे पास आ जाएगी। मुझे और पार्टी को आप सब से उम्मीद और यकीन है। मिनिस्ट्री पोर्टफोलिओ जल्द ही घोषित कर देंगे। काम ज्यादा करो, गलत काम की सिफारिश मत करना और अच्छे काम करना मत छोड़ना। इसीलिए वकील, डॉक्टर, समाजसेवी, सिंगर, व्यापारी, अलग-अलग वर्ग ने हमें जिताकर यहां भेजा है। हमें जात-पात में नहीं जाना, कोई भेदभाव नहीं करना। जो दबे कुचले लोग हैं, उनके पास जरूर जाएं, उनकी मदद करें। हर हल्के में अपने दफ्तर खोले और दफ्तर में समय पर आएं। लोगों को आपकी इंतज़ार नहीं करने पड़े। वक्त के पाबंत हों। हमें यह ध्यान रखना है कि एक घंटा भी दिन का खराब न जाएं। दिन के 18 -18 घंटे काम करना पड़ेगा। सिर्फ एक लक्ष्य होना चाहिए कि पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाना है। मेरा एक ही अनुरोध है कि हमें मिलकर चलना है। नकारात्मक बातों को नज़रअंदाज करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *