आइए गुजराती गैंग का व्यापार स्टाइल समझते हैं

दैनिक समाचार

25/- लीटर डीजल के दाम बढ़ाये थोक खरीददारों के लिए मसलन
डिफेंस फ़ोर्स, रेल्वे, बड़ी इंडस्ट्रीज, मॉल्स, स्टेट रोडवेज बस वगैरह को डीजल महंगा पड़ेगा,, जबकि पहले इनको मार्केट रेट से दो रुपया लीटर सस्ता मिलता था डायरेक्ट कंपनी से लेने पर.

जबकि आम जनता के लिए रेट वही है वहां कोई बदलाव नहीं हुआ है…

  1. आम जनता खुश क्यूंकि उनके लिए दाम वहीं हैं जो पहले पेट्रोल पम्प पर था.
  2. अब मॉल्स, इंडस्ट्रीज तो निजी क्षेत्र में हैं ये बजाय कंपनी से लेने के नजदीकी पेट्रोल पम्प से डीजल ले आएंगे
  3. सरकारी रोडवेज बस महंगा डीजल खरीदेंगे जबकि निजी बस सस्ता डीजल…. मतलब रोडवेज बस ओम स्वाहा
    हर शहर राज्य में जगह जगह रोडवेज बस स्टैंड के पास बेशकीमती जगह है –वो भी स्वाहा
    आम जनता अब सस्ते सार्वजनिक परिवहन की बजाय निजी बसों पर चलेगी
  4. ट्रैन महंगा डीजल ख़रीदेगी मतलब ट्रैन से माल ट्रांसपोर्ट महंगा,, माल भाड़ा महंगा जबकि ट्रक वाले को सस्ता डीजल मिलेगा
    अब खुद ही मन ही मन में बोलिये ट्रैन स्वाहा
  5. ट्रेन के यात्री किराये में बढ़ोतरी होना ही है क्यूंकि डीजल महंगा हैं, अतः निजी बस और निजी कार से यात्रा सस्ती पड़ेगी
    अब मन ही मन बोलिये रेल गाडी स्वाहा
  6. एयरपोर्ट पर पॉवर बैकअप और अन्य जरूरतों के लिए डीजल महंगा हुआ, हालांकि अडानी सेठ डीजल तो पास के पेट्रोल पम्प से सस्ता ही लाएंगे लेकिन महंगे डीजल का हवाला दें कर एयरपोर्ट फीस महँगी होगी नतीजा फ्लाइट टिकट महंगे होंगे
    फायदा किसका हुआ अडानी सेठ जी का
    एक बार जयश्रीराम तो बोलना बनता है न.
  7. अब सेना और रेल्वे को बल्क में डीजल देने का काम करते है बड़े वाले अंबानी जी, तो उन्हें भी फायदा हुआ फायदा उनका और पैसे चुकाएंगे हम आम जनता
    अब दुबारा से जय श्रीराम बोलना बनता ही है बोलिये
  8. हालांकि ट्रक भाड़ा वही रहना हैं क्यूंकि उनके लिए डीजल का दाम नहीं बढ़ा हैं लेकिन आदतन बड़े व्यापारी 25/- डीजल बढ़ गया कहते कहते हर छोटी बड़ी खुदरा रोजमर्रा के आइटम महंगे कर ही देंगे
  9. निजी क्षेत्र के कई छोटे पेट्रोल डीजल आउटलेट खोलने वाली कम्पनियां बंद हो जाएंगी ताकि बड़े अंबानी जी के रास्ते में से छोटे खिलाडी हट जाएं.

Note:– अबकी बार नाक को घुमा कर पकड़ा गया हैं और जितना माल ये 4-5 रूपये भाव बढ़ा कर कमाते उससे कहीं ज्यादा माल यहां कमाया जायेगा व एक तीर से कई निशाने सरकार बहादुर ने थोक के दाम बढ़ा कर लगाए है,,ऊपर से अहसान यह रहेगा कि आम जनता के लिए दाम नहीं बढ़ाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *