जयपुर, 23 मार्च’22
आज शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह बाल समूह सोडाला द्वारा भगत सिंह पार्क, गोकुल बाग, राकडी, सोडाला के तमाम बच्चों और उनके अभिभावकों ने भारत की कॉम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की सोडाला ब्रांच के नेत्रत्व मे शहीद दिवस मनाया जिसमें हमारे अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के क्रांतिकारी जीवन और क्रत्रित्व पर सोडाला ब्रांच सचिव कामरेड शशांक शेखर रॉय,कामरेड गुरचरण सिंह मोड, कामरेड सुमित्रा चौपडा, कामरेड महिपाल सिंह चारण, कामरेड पवन बेनिवाल, कामरेड दीपक शल्य, कामरेड बाबू लाल शर्मा, कामरेड रामेश्वर शर्मा, कामरेड विजय स्वामी,कामरेड गणेश दत्त शर्मा, कामरेड नीरज चौहान, कामरेड सुभाष जाखड़ सहित तमाम अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने विस्तार से प्रकाश डाला और अमर शहीदों को पुष्पांजलि, और स्वरंजलि, और क्रांतिकारी गीतों के साथ याद किया।
इस अवसर पर बच्चों ने मिलकर भगत सिंह , सुखदेव, राजगुरु के चित्र भी बनाये जिनमे से सर्वश्रेष्ठ # प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया और बाकी के सभी बच्चों को सांत्वना पुरुष्कार प्रदान किये गए✊??
इंक़लाब ज़िंदाबाद✊????
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु अमर रहे??✊?
विजय स्वामी
CPIM सोडाला ब्रांच✊