अखिल भारतीय नौजवान सभा दिल्ली राज्य परिषद ने शहीदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

दैनिक समाचार

भारतीय नौजवान सभा दिल्ली राज्य परिषद की ओर से आज दिनांक 23 मार्च 2022 को 4/7 , आसफ अली रोड पर शहीदी दिवस के मौके पर एक विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसके बाद भगत सिंह के विचार और वर्तमान भारत पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

गोष्टी की शुरुआत अखिल भारतीय नौजवान सभा की अध्यक्ष कामरेड अमृता पाठक भगत सिंह के संक्षिप्त विचारों को बताते हुए की ।
इस विशाल जनसभा को कामरेड प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय राज्य सचिव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया दिल्ली प्रदेश भगत सिंह के विचार और वर्तमान भारत पर सिलसिलेवार अपनी बात को रखते हुए बताया कि भगत सिंह कैसा भारत चाहते थे और आज का वर्तमान भारत किस ओर जा रहा है उन्होंने बताया कि शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है इन मौजूदा सरकारों ने आपस में वैमनस्यव पैदा कर दिया है ।हिंदू मुस्लिम भाईचारा मैं एक बड़ी खाई पैदा कर दी है और सांप्रदायिकता का इस्तेमाल करते हुए हर चुनाव को जीतने के लिए इस एजेंडे का इस्तेमाल करती है प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय ने बताया कि मौजूदा सरकार पूरे देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही हैं और जिस वजह से जनता गरीब से और गरीब होती जा रही है।महंगाई आसमान पर पहुंच रही है लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं यह सब वह सरकार कर रही हैं जोकि बंटवारे की राजनीति करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी की आम आदमी शिक्षा की बड़ी फीसो के कारण अशिक्षित रह जाएगा। उन्होंने बताया भगत सिंह वर्ग विहीन समाज निर्माण करना चाहते थे जहां पर सब को रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य हो और भेदभाव छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों से छुटकारा मिले।
इस विशाल सभा को कामरेड अजय मलिक सीपीआई कार्यकारिणी के सदस्य ने भगत सिंह के विचारों का जिक्र करते हुए बताया कि आज का भारत मैं भगत सिंह को सभी पार्टियां इस्तेमाल कर रही हैं और इसी तरह कामरेड केहर सिंह सीबीआई पूर्वी दिल्ली जिला सचिव ने बताया की भगत सिंह वर्ग हीन समाज की रचना करना चाहते थे जिसमें छुआछूत ऊंच-नीच बेरोजगारी आदि ना हो और समाज में गोरे अंग्रेजों के बाद काले अंग्रेजों का राज ना हो लेकिन आज का भारत उसके बिल्कुल विपरीत है जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।
कामरेड विवेक श्रीवास्तव, जिला सचिव नॉर्थ दिल्ली ने शिक्षा के ऊपर बात रखते हुए भगत सिंह के विचारों का उल्लेख किया किया शिक्षा बहुत महंगी हो गई है आम आदमी तक उसकी पहुंच नहीं रही और आने वाले समय में शिक्षा से बहुत लोग शिक्षा विहीन हो जाएंगे
कॉमेरेड शंकरलाल और अबसार अहमद, सचिव उत्तर पूर्वी दिल्ली सीपीआई आज की सरकारों का ध्रुवीकरण की राजनीति करने को भगत सिंह के इस्तेमाल के बारे में बताया ।महिला फेडरेशन की महासचिव कामरेड अलका श्रीवास्तव, भगत सिंह की डायरी के बारे में चर्चा की की जेल में उन्होंने जो डायरी लिखी उसके बारे में उन्होंने विशाल सभा को विस्तार से बताया।
जिस का संचालन शशी कुमार सचिव (अखिल भारतीय नौजवान सभा) ने किया और अंत में सभा की अध्यक्षता कर रही कामरेड अमृता पाठक ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभा का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *