भड़काऊ भाषण के आरोप में यति नरसिम्हा गिरफ्तार

दैनिक समाचार


यति नरसिंहानंद ने फिर दिया भड़काऊ भाषण, बोले- अगर कोई मुस्लिम PM बना तो 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन कर लेंगे उत्तराखंड में हेट स्पीच की वजह से मुकदमा झेल रहे डासना के महंत यति नरसिम्हानंद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने राजधानी दिल्ली में दिया है।Yati Narsinghanand says 50 % Hindus will convert to Islam if a Muslim becomes PMयति ने फिर दिया भड़काऊ भाषण, बोले- अगर कोई मुस्लिम PM बना…मुख्य बातेंडासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने फिर उगला मुस्लिमों के खिलाफ जहरयति ने हिंदुओं को अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हथियार उठाने का भी किया आह्वानराजधानी दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित किया था कार्यक्रमYati Narsinghanand on Muslims: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर सुर्खियों में है। अपने भड़काऊ बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद ने ने रविवार को अपनी टिप्पणी से एक और विवाद खड़ा कर दिया। यति ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम भारत का प्रधानमंत्री बना तो 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन करेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने यह बयान राजधानी दिल्ली में दिया है। मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए जाने जाने वाले यति के खिलाफ इस भाषण को लेकर अभी तक कोई पुलिसया एक्शन नहीं हुआ है।
दिया विवादित बयान‘सेव इंडिया फाउंडेशन’ के प्रीत सिंह द्वारा आयोजित ‘हिंदू महापंचायत’ को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने कहा, ‘केवल 2029 में या 2034 में या 2039 में कोई मुस्लिम प्रधानमंत्री बनेगा। एक बार मुस्लिम प्रधानमंत्री बन जाएगा तो 50 प्रतिशत हिंदू धर्मांतरित हो जाएंगे, 40 प्रतिशत मारे जाएंगे और बाकी 10 प्रतिशत या तो शरणार्थी शिविरों में रहेंगे या अगले 20 वर्षों में अन्य देशों में होंगे।’ यह पहली बार नहीं जब यति ने इस तरह के बयान दिए हों, वह अतीत में भी कई बार इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं। पिछले साल 17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में आयोजित ‘‘धर्म संसद’’ में मुसलमानों के खिलाफ अत्यधिक भड़काऊ भाषण देने के लिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *