हिजाब के विवाद में देश को फंसाने के बाद लंपट भाजपाई, अब सीधे सीधे मुस्लिमों के साथ साथ सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के पेट पर लात मारने की साजिश रच रहे हैं.
अपना काम धंधा छोड़ करके दिन रात “मोदी मोदी” करने वाले यह …ट्टों को अब यह बुरा लग रहा है कि मुस्लिम मीट क्यों बेच रहे हैं ? मुस्लिम फल क्यों बेंच रहे हैं? सिख मेहनत क्यों कर रहे हैं।
दिल्ली और कर्नाटक में शुरू हुआ मौजूदा विवाद दरअसल भयंकर महंगाई से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश है.
इन नीच निर्लज्जों को लाज नही आती कि 9 साल से देश पर राज करने वाली पार्टी कह रही है कि देश की तीन चौथाई आबादी को हम फ्री खाना खिला रहे हैं नही तो वह मर जाएगी.
देश मे हिन्दू हों चाहे मुसलमान या फिर सिख या जैनी..सबको अपनी मर्जी का काम करने /खाना खाने का हक है.
यह देश को दंगे में फंसा कर फिर से सत्ता हासिल करना चाहते है. साथ मिलकर इनको करारा जवाब दीजिये.
–पिनाकी मोरे