- गाज़ीपुर के एक बड़े बूचड़खाने के आग्रह पर भाजपा ने बढ़ाए पशुओं के दाम- दुर्गेश पाठक
- फायदे के लालच में भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी और हाउस में चर्चा किए बिना ही प्रस्ताव को पास किया- दुर्गेश पाठक
- बूचड़खाने पर पहले से कई बड़े आरोप थे, इस प्रस्ताव का बोझ दिल्लीवालों पर पड़ने वाला है- दुर्गेश पाठक
आम आदमी पार्टी की सरकार जब एमसीडी में आएगी तो इसकी जांच कराएगी
नई दिल्ली: 7 अप्रैल 2022
आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर 450 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि गाजीपुर के एक बड़े बूचड़खाने पर पहले से कई आरोप थे। बावजूद इसके उसके आग्रह पर भाजपा ने पशुओं के दाम बढ़ाए। हैरानी की बात यह है कि भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी और हाउस में चर्चा किए बिना ही रेट बढ़ा दिए क्योंकि भाजपा को इसमें बड़ा हिस्सा मिल रहा है। लालच में भाजपा ने एमसीडी के विशेषाधिकार का हनन किया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को एक डिजिटल प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने मुद्दे को महत्तवपूर्ण बताते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी को अपने भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा अड्डा बना रखा है। इसी कड़ी में उन्होंने लगभग 450 करोड़ रुपयों का घोटाला किया है। गाज़ीपुर में एक बहुत बड़ा बुचड़खाना है, उसकी कंपनी पर पहले कई आरोप लगे हैं। लेकिन हाल ही में पता चला है कि इस कंपनी ने एमसीडी से पशुओं के दाम बढ़ाने का आग्रह किया था। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने दामों को बढ़ा दिया है।
निगम में एक प्रावधान है कि दामों को बढ़ाने के लिए पहले एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में चर्चा करनी पड़ती है। यदि स्टैंडिंग कमेटी इसे पास कर देती है तो सदन में इसपर चर्चा की जाती है। लेकिन भाजपा के नेताओं ने चर्चा किए बिना ही प्रस्ताव को पास कर दिया, जो विशेषाधिकार का हनन करता है। इस प्रस्ताव से कंपनी को 450 करोड़ का फायदा हो रहा है, जिसका बोझ दिल्लीवालों पर पड़ने वाला है। सबसे दुखद बात यह है कि जब स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन से पूछा गया कि इसपर चर्चा क्यों नहीं की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे यह मुद्दा ठीक से याद नहीं है। यह बड़ी ही हैरानी की बात है और हास्यपद भी है।
अनुमान है कि भाजपा का कोई शीर्ष नेता इस कंपनी को फायदा पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसका सीधा-सीधा फायदा भाजपा के नेताओं को भी हो रहा है। उन्हें कंपनी की ओर से एक बड़ा हिस्सा मिल रहा है। यह कोई छोटा घोटाला नहीं है। आम आदमी पार्टी की सरकार जब एमसीडी में आएगी तो इसकी जांच कराएगी। भाजपा द्वारा मनमाने तरीके से काम करने पर रोक लगाएंगे। दिल्ली की जनता इनकी सभी काली करतूतों को देख रही है इसीलिए यह लोग चुनाव से भाग रहे हैं।