सरकार की नीतियों व योजनाओं को डिजिटल माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाने व उन्हें जागरूक करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ये स्टूडियो- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
डीआईपी ने हमेशा प्रतिबद्धता से किया सरकार के संदेशों को आम जनता तक पहुंचने का काम, इस कड़ी में ऑडियो-विजुअल स्टूडियो सेटअप स्थापित करेगा नया आयाम- मनोज कुमार द्विवेदी, निदेशक डीआईपी
13 अप्रैल, नई दिल्ली
केजरीवाल सरकार द्वारा डिजिटल क्रांति के दौर में एक कदम आगे बढ़ाते हुए सूचना एवं प्रसारण निदेशालय(डीआईपी) में हाई-एंड सुविधाओं से लैस पहले इन-हाउस ऑडियो-विडियो स्टूडियों की शुरुआत की गई| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इस स्टूडियों का उद्घाटन किया| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पहली बार ऐसे स्टूडियो की शुरुआत हो रही है| ये स्टूडियो सरकार की नीतियों व योजनाओं को डिजिटल माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाने व उन्हें जागरूक करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा|
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में सूचना क्रांति के दौर में आमजन तक सरकारी की नीतियों व योजनाओं की सूचना पहुँचाने की दिशा में ये स्टूडियो बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा जहाँ दिल्ली सरकार के विभाग अपनी योजनाओं व नीतियों को आम लोगों तक सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पहुँचाने के लिए अपने इस इन-हाउस सेटअप का इस्तेमाल कर पाएंगे|
स्टूडियो की विशेषताएं
- साउंड-प्रूफ स्टूडियो सेटअप
- हाई-एंड ऑडियो-विडियो रिकॉर्डिंग सुविधाएं
- एडिटिंग की आधुनिक सुविधाएं
- पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग सुविधाएं
- क्रोमा सेटअप
डीआईपी के निदेशक मनोज द्विवेदी ने कहा कि सूचना क्रान्ति के इस युग में डीआईपी ने सरकार के महत्वपूर्ण संदेशों को आम जनता तक पहुंचने का काम किया है। इस कड़ी में डीआईपी में इस ऑडियो-विजुअल स्टूडियो की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से हम और बेहतर ढंग से लोगों को जागरूक करने व उनतक सरकार की लाभकारी नीतियों के विषय में जानकारी पहुँचाने का काम करेंगे|
उल्लेखनीय है कि स्टूडियो के साथ-साथ डीआईपी में 200 वर्ग फीट का एक एलईडी पैनल भी स्थापित किया गया है|