
जयपुर 19 अप्रैल 2022। श्रम विभाग जयपुर की ओर से आज जयपुर में भवन निर्माण से जुड़ी केंद्रीय श्रम संगठनों की यूनियन की एक मीटिंग जयपुर के संयुक्त श्रमायुक्त श्री धर्म पाल सिंह चौधरी द्वारा सरम विभाग के मीटिंग हॉल में बुलाई गई।
सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि तीन महीने के अंदर जो भी श्रम विभाग में शुभ शक्ति योजना और अन्य योजनाओं के जो फार्म करीब सात लाख अभी बकाया पड़े हैं, जिनका निस्तारण नहीं हो सका है। उन तमाम फार्म को तीन महा के अंदर निस्तारित करने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटी श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय श्रम संगठनो के पदाधिकारी भी शामिल होंगे, वह सब मिलकर बकाया पड़े फार्म का जांच कर निस्तारण करेंगे।
संयुक्त श्रमायुक्त जयपुर धर्मपाल चौधरी ने किस तरह से फार्म की जांच की जाएगी, वह विधि साथियों को बताई।
आज की इस मीटिंग में सीटू की ओर से सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रविंद्र शुक्ला और निर्माण यूनियन जयपुर के महामंत्री कामरेड विजय सिंह तवर और करीब 10 महिला साथियों और अन्य नेताओं ने भाग लिया और सीटू की और से अपनी बात मीटिंग में रखी।