डीडीयू नगर। महानंदा एक्सप्रेस में मंगलवार की रात किसी बात को लेकर रेलवे मजिस्ट्रेट और सीटीआई (चीफ टिकट इंस्पेक्टर) के बीच विवाद हो गया।अभी दोनों के बीच झड़प तेज हुईं तभी बीच ट्रेन खुल गई। मजिस्ट्रेट के अंगरक्षक ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने सीटीआई को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रावाई शुरू कर दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस पूरे घटना क्रम में ट्रेन आधा घंटा तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। वहीं झड़प की सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
डाउन महानंदा एक्सप्रेस रात 10:40 पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आई। इसी ट्रेन से न्यायिक अधिकारी भी जा रहे थे। अधिकारी को रिसिव करने के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट पहुंचे थे। कोच में ही किसी बात को लेकर ड्यूटी पर चल रहे सीटीआई और मजिस्ट्रेट के बीच बहस हो गई। इसी बीच ट्रेन खुल गई। वहीं विवाद बढ़ता ही गया। यह देख मजिस्ट्रेट के संग चल रहे अंगरक्षक ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। चेन पुलिंग से ट्रेन रुकने पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी पहुंच गई। मजिस्ट्रेट से अभद्रता करता देख बरौनी में तैनात सीटीआई राजीव सिंह को जीआरपी ने हिरासत में लेेकर ट्रेन से नीचे उतारा। इसके बाद मामला शांत हुआ और ट्रेन 11.02 बजे खुल गई। इस तरह ट्रेन लगभग आधे घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रहीं। इसके पूर्व ट्रेन में मजिस्ट्रेट से विवाद की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जीआरपी ने सीटीआई का मेडिकल कराया। इसके बाद स्टेशन पर हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इस सबंध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सीटीआई नशे की हालत में था । मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता करने कि शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।