सच को जानो!

दैनिक समाचार

मूर्ख, शातिर, बदमाश, गुंडे और अपराधी तत्वों द्वारा हिन्दुओं में फैलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी जहर से बचो।

भारत की आबादी में मुसलमानों का हिस्सा तक़रीबन 15%,
केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारियों में मुसलमानों का हिस्सा 4.9%,
पैरामिलिटरी सर्विसेज में मुसलमानों का हिस्सा- 4.6%,
आईएएस और अन्य सेंट्रल सर्विसेज में मुसलमानों का हिस्सा- 3.2%,
भारतीय सेना में मुसलमानों का हिस्सा-1% ,
अनुपातिक तौर पर लोक सभा में 74 सदस्य मुसलमान होने चाहिए, पर हैं केवल 27।
भारत के 28 राज्यों में कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं है ।
15 राज्यों में कोई मंत्री मुस्लिम मंत्री नहीं है।
1998 से गुजरात राज्य चुनाव में भाजपा ने किसी मुसलमान को टिकेट नहीं दी, जबकि वहां 9% आबादी मुसलमान हैं।
भाजपा ने 2014 या 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी मुसलमान को टिकेट नहीं दी।
2006 में सचर आयोग ने सही ही बताया था कि भारत में मुसलमानों की आर्थिक और सामाजिक स्तिथि SC और ST से भी ख़राब है.
RAW में आज तक किसी मुस्लमान को नौकरी नहीं दी गयी। (देखें 24 अप्रैल, HINDUSTAN TIMES में करण थापर का लेख What it feels like to be a Muslim in India पेज 12)।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *