कैंट विधानसभा वाराणसी के अंतर्गत रानीपुर महमूरगंज मोहल्ले का कुछ दिनों पूर्व कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। ठेकेदार द्वारा अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है। छोटी से रोड पर नाली बनाने का काम हो रहा है, जिससे रोड छोटा हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती राजकुमारी गुप्ता एवं उनके प्रतिनिधि पूर्व पार्षद अजय गुप्ता द्वारा रानीपुर मोहल्ले की घोर उपेक्षा की गई है। पत्थर का चौका गलियों में उबर खाबर स्थिति में पड़ा हुआ है। जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के दौरान खोदी गई गलियां अपने हालात पर आंसू बहा रही हैं। क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय पार्षद को बार-बार कहने के बावजूद भी जानबूझकर रानीपुर मोहल्ला अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
क्षेत्रीय विधायक एवं क्षेत्रीय पार्षद के आपसी द्वंद्व के कारण क्षेत्र का विकास कार्य अधूरा है। जनता पूरी तरह आक्रोशित मूड में है अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही नगर निगम के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम अधिकारियों की होगी।
विकास चंद्र तिवारी (पूर्व पार्षद, प्रबंधक सचिव स्वराज संस्था उत्तर प्रदेश)