भ्रष्टाचारियों की वजह से अपराधी पकड़े नहीं जाते

दैनिक समाचार

http://www.bvbja.com/EmailReply2.aspx?Pg=636&Rnd=12521612071891420691130120

देश की समृद्धि के सबसे बडे दुश्मन भ्रष्टाचारी हैं, अगर आप देशभक्त हैं, तो मौका मिलते ही ऐसे भ्रष्टाचारियों को जरूर सबक सिखायें| उन्हें कठोरतम से कठोरतम शब्दों से अलंकरित करें जिससे अन्य भ्रष्टाचारी सबक लेना शुरू करें|

घर का दरवाज़ा ? तोड़कर हमला करने वाले अपराधी किसी भी हालत में क्षमा के पात्र नहीं हैं, भले ही वे रिश्तेदार ही क्यों ना हों क्योंकि भ्रष्ट पुलिसवालों को पैसा ? खिलाकर ऐसे अपराधी देशभर में अपनी दबंगियत का कोहराम मचाये हुये हैं|

एमरजेंसी नं. 100 पर आनेवाली पुलिस यदि विपक्ष से पैसा खाकर मामले में संज्ञान नहीं लेती है, तो निश्चित ही बेगुनाहों को इंसाफ की जगह जेल की सलाखें मिलेंगी|

अतः ऐसे पुलिसकर्मियों के विरूद्ध IPC की धाराओं 166A, 167, 168 के तहत FIR दर्ज करवाना आवश्यक है|

यदि प्रार्थी द्वारा दी गई शिकायत पर, ‘भ्रष्ट व दरिन्दे पुलिसकर्मी’ प्रार्थी को ‘बयान लेने के नाम’ पर बुलाते हैं और पुलिस थाने में ही शिकायत वापस लेने के लिये उनके साथ मारपीट करते हैं व शिकायत वापसी के दस्तावेज़ पर अंगूठा लगवाते हैं और फिर IPC की धाराओं 107 और 151 का सहारा लेकर जेल भेजते हैं| तब यदि आप सच्चे देशभक्त हैं तो ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बीच चौराहे पर जूतों से मारने का इंतजाम करवाने के साथ-साथ उन्हें जेल भिजवाने का काम करवाना होगा|

संगठन ने उपरोक्त मामले में पीड़ित की तरफ से CrPC 154 के अंतर्गत तीन आवेदन FIR दर्ज करने के लिये टोंकखुर्द पुलिस थाना, देवास को भेजें है, जिसके थाना-प्रभारी (TI) का नंबर 9575188011 है, उन्हें फोन करके FIR दर्ज करने के लिये कहा जाये, जिससे भ्रष्टाचारियों में खलबली मचे और उनकी नींद हराम हो, साथ ही अपराधियों व भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के ऊपर FIR दर्ज हो।
आरोपियों के विरूद्ध दर्ज की जाने वाली तीन FIR के आवेदन निम्न हैं:

  1. हमला करने के लिये घर का दरवाज़ा तोड़ा गया, प्रार्थी व उसकी पत्नि के साथ मारपीट की गई, जान से मारने की धमकी दी गई और गंदी-गंदी गालियाँ दी गईं–

http://www.bvbja.com/file/pdf/20220423_1.pdf

  1. ब्यान के बहाने थाने बुलाकर मारा-पीटा गया और जातीसूचक गालियाँ दीं साथ ही झूठी शिकायत दिखाकर IPC की धारा 107 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया साथ ही सी.एम.हेल्पलाईन नं. 181 पर की गई शिकायत को धमकी देकर वापस लेने का गैर-कानूनी काम किया गया –

http://www.bvbja.com/file/pdf/20220423_2.pdf

  1. एमरजेंसी नं. 100 पर फोन करके पुलिस को शिकायतकर्ता ने खुद की सहायता के लिए बुलाया तो पुलिस आई मगर शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने की अपेक्षा भ्रष्टाचार करते हुये बिना पंचनामा किये व FIR दर्ज किये वापस चली गई और ईमानदारी से अपनी ड्यूती नहीं निभाई व दूसरी बार जब फिर से हमला हुआ तब बुलाने पर प्रार्थी के साथ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों द्वारा गाली-गलौच किया गया –
    http://www.bvbja.com/file/pdf/20220423_3.pdf

सोनिका क्रांतिवीर
मो. 99209-13897
भ्रष्टाचार विरूद्ध जागृति अभियान
www.bvbja.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *