“रिपोर्टर एवं विज्ञापन प्रतिनिधि” पद के लिए
“सत्ता चिन्तन” (साप्ताहिक समाचार पत्र) एवं सत्ता चिन्तन डॉट कॉम (न्यूज पोर्टल) के लिए “रिपोर्टर एवं विज्ञापन प्रतिनिधि” पदों हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित है। आवेदन की अन्तिम तिथि 18 सितम्बर, 2021 है। पदों की संख्या व शर्तें निम्नलिखित हैं :
- दिल्ली राज्य : 70 पद (प्रति विधानसभा क्षेत्र हेतु एक) (प्रथम चरण)
- हरियाणा राज्य : 90 पद (प्रति विधानसभा क्षेत्र हेतु एक) (प्रथम चरण)
- उत्तर प्रदेश राज्य : 37 पद (एनसीआर में शामिल प्रति विधानसभा क्षेत्र से एक) (द्वितीय चरण)
- राजस्थान राज्य : 13 पद (एनसीआर में शामिल प्रति विधानसभा क्षेत्र से एक) (द्वितीय चरण)
शर्तें :
- उम्र : 21 से 50 वर्ष
- शिक्षा : इंटरमीडिएट/हायर सेकेण्डरी
- वेतन : रु. 20,000/- प्रतिमाह + कमीशन + भत्ता
- आवेदन नीचे दिए गए प्रोफार्मा के अनुसार आनलाइन E-mail : sattachintan881@gmail.com पर करें।
- रु. 380/- कम्पनी के खाते में आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन के समय जमा शुल्क का स्क्रीनशॉट या रसीद आनलाईन भेजना अनिवार्य है।
- कृपया अन्तिम तिथि का इन्तजार न करें। आवेदन मिलने के साथ ही उनका तीन दिन बाद आनलाईन इंटरव्यू शुरू कर दिया जाएगा।
- सभी चयनित आवेदकों को तीन दिवसीय या तीन घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ट्रेनिंग पश्चात कार्य प्रारंभ करने हेतु “प्रेस कार्ड” प्रदान किया जाएगा, जिसका शुल्क रु. 850/- निर्धारित है।
- प्रारम्भ में सभी पदों की नियुक्तियां अस्थाई होंगी। तीन से छ: माह तक निरन्तर कार्यकुशलता के आधार पर स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
- अस्थाई नियुक्तियां रहने तक वेतन कार्यानुसार प्रदान किया जाएगा तथा अन्य लाभ प्रतिबंधित रहेंगे।
- जिन अभ्यर्थियों की अस्थाई नियुक्ति के समय तीन से छ: माह तक कार्यकुशलता संतोषजनक नहीं पाया जायेगा, उन्हें इस दौरान सेवा/कार्य मुक्त कर दिया जाएगा।
- सभी स्थाई पद धारकों को स्वास्थ्य बीमा (तीन-तीन लाख : स्वयं सहित परिवार के तीन सदस्य) एवं दुर्घटना बीमा (पांच लाख) सम्बंधित कम्पनी द्वारा प्रदान करवाई जाएगी। साथ ही स्थाई पदधारक की सहमति से पांच लाख रुपए तक का जीवन बीमा सम्बंधित बीमा कंपनी से करवायी जायगी, जिसमें पालिसी की राशि का आधा भुगतान स्थाई पदधारक को करना होगा।
- केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशानुसार ईपीएफ का लाभ सभी स्थाई पदधारकों को प्रदान किया जाएगा।
- वार्षिक वेतन वृद्धि एवं बोनस का लाभ कम्पनी अपने तय नियमों के अनुसार करेगी।
आवेदन समय के पूर्व निम्नलिखित ईमेल पर भेजें :
Email : sattachintan881@gmail.com
आवेदन शुल्क निम्नलिखित में से किसी एक बैंक में जमा करें :
HDFC BANK LTD.
A/c. 50100433977090 IFSC : HDFC0001351 Branch : Noida Sector 16
Regd. Mobile No. : 8826337116
Jawahar Lal Jwalant Chaurasia (Director)
ICICI Bank
A/c. 424801500590 IFSC : ICIC0004248 Branch : Vikas Marg Delh
Regd. Mobile No. 9354170954
Jawahar Lal Jwalant Chaurasia (Director)
SATTA CHINTAN PRAKASHAN PRIVATE LIMITED
A/c. 1245476605 IFSC : KKBK0000207 KOTAK PRO CURRENT ACCOUNT CBS
KOTAK Mahindra Bank, Sadar Bazar, New Delhi-110006
Regd. Mobile No. 9559553555
रिपोर्टर एवं विज्ञापन प्रतिनिधि पद के लिए प्रोफार्मा
- विधानसभा का नाम
- जिला एवं राज्य
- अभ्यर्थी का नाम
- पिता/पति का नाम
- जन्म तिथि
- शिक्षा
- मोबाइल नंबर
- व्हाट्स ऐप नंबर
- ईमेल
- पूरा पता
- यदि कोई अनुभव हो, उसका ब्यौरा
- इसके साथ ही तत्काल का एक पासपोर्ट साइज फोटो।
- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट/हायर सेकेण्डरी मार्कशीट, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड का स्वयं द्वारा सत्यापित फोटो कापी।