पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर प्रतिदिन सैंकड़ों लोग ले रहे पार्टी की सदस्यता: गुप्ता
आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ेंगे, युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिला के करेंगे काम: अरुण हुड्डा
युवाओं की बेकद्री कर अपने अंत की तरफ बढ़ रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार: अरुण हुड्डा
रोहतक, 1 मई, 2022
प्रदेश आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूती देते हुए रविवार को पूर्व पायलट अरुण हुड्डा को आम आदमी पार्टी यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में औपचारिक तौर पर घोषणा की और पत्रकार वार्ता की। गौरतलब है कि अरुण हुड्डा पूर्व में डूसू प्रेसीडेंट रह चुके हैं और प्रदेश के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। प्रदेश प्रभारी डॉ. गुप्ता ने उनके नाम की घोषणा की और कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी की फ़ौज खड़ा करने के सिवाय कोई काम नहीं किया है। प्रदेश सरकार पर लाखों में क़र्ज़ है, बिजली-पानी की किल्लत है और प्रदेश के स्कूलों में 60 हज़ार शिक्षकों की कमी है। पिछले तीन साल से फौज की भर्ती नहीं हुई। किसी भी देश के लिए युवा अहम् भूमिका निभाते हैं, और प्रदेश के युवा हताशा और निराशा के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं अपनी नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के यूथ विंग अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको दिन-रात काम करके खरा उतरने का प्रयास करूँगा। वर्तमान में प्रदेश सरकार ने युवाओं की दुर्दशा की है युवाओं को झूठे सपने दिखा कर धोखा किया है। जो सरकार युवाओं की बेकद्री करती है, वो अपने अंत की तरफ बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का यूथ संगठन युवाओं के हकों की आवाज उठाने का काम करेगा। जहाँ प्रदेश के युवाओं को जरुरत होगी, जहाँ उनके हकों पर कुठाराघात होगा, वहां आम आदमी पार्टी की यूथ विंग उनके हकों की आवाज उठाने का काम करेगी। उन्होंने प्रदेश बीजेपी-जेजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास आने वाले 2024 तक का समय है, अगर युवाओं के हकों का ध्यान नहीं रखा गया तो आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं को साथ लेकर काम करेगी।
दिल्ली रोजगार बजट की तर्ज पर देंगे युवाओं को नौकरी : गुप्ता
वहीं आप प्रदेश प्रभारी डॉ. गुप्ता ने आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल और रोजगार बजट के बारे में कहा कि आने वाले 5 साल में दिल्ली सरकार 20 लाख युवाओं को रोज़गार देने का काम करेगी। यही नीति 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं के लिए बनाई जाएगी। व्यापारियों को साथ लेकर रोजगारपरक नीतियाँ बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी कि विकास और ईमानदारी की राजनीति का है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर पार्टी से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी धर्म की राजनीति नहीं करती, हमारा काम विकास, बेहतर शिक्षा, बेहतर अस्पताल और युवाओं को रोजगार देना है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर, यूथ प्रभारी दीपक जैन व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।