- दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज के 56वें वार्षिक दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं कालकाजी की विधायक आतिशी
- अपने देश, समाज और माता-पिता को कभी ना भूलें, आपकी सफलता में इन सभी लोगों का पूरा योगदान है- आतिशी
- विद्यार्थियों को सलाह है कि सिर्फ पैसे कमाने के मकसद से अपने करियर का चयन न करें, बल्कि वही करियर चुनें, जिसमें आपकी रुचि हो – आतिशी
नई दिल्ली, 04 मई 2022
दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने बुधवार को अपने 56वें वार्षिक दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस वार्षिक उत्सव में कालकाजी की विधायक आतिशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस अवसर पर उन्होंने पैरालंपिक 2022 में रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार समेत कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
विधायक आतिशी ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए तीन जरूरी सलाह देते हुए कहा कि कॉलेज के साल बहुत ख़ास होते है, क्योंकि तब छात्र-छात्राओं पर उतनी जिम्मेदारी नहीं होती । जब हम स्कूल में होते है, तब हमारे जीवन को हमारे माता-पिता नियंत्रित करते है । लेकिन जब हम नौकरी पेशे में जाते है, तो हमें अलग तरह की जिम्मेदारी उठानी होती है । आतिशी ने स्टूडेंट्स को अपने जिंदगी के निर्णय स्वयं सोच-समझ कर लेने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि अगर हम ऐसा नही करते है, तब जब हम किसी मुश्किल दौर से गुजरते है तो अक्सर देखा जाता है कि हम दूसरें लोगों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगते हैं।
विधायक आतिशी ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे जो भी करियर का चयन करें, उसमें अपनी रुचि का हमेशा ध्यान रखें। सिर्फ पैसे कमाने के मक़सद से करियर का चयन ना करें । वो वही करियर चुनें जिसमें आपकी रुचि हो। साथ ही, उन्होनें स्टूडेंट्स से कहा वे इसलिए किसी करियर को ना चुनें, क्योंकि उन्हें सिर्फ पैसे कमाने है। आप वो काम चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और जिससे आपको संतुष्टि हो । आप जीवन में जितने भी सफल हो, कभी अपने देश, समाज एवं अपने माता-पिता को ना भूलें, क्योंकि यही आपको इसके काबिल बनाता है कि आप अपने फैसले ले सकें और अच्छी नौकरियों के विकल्प पा सकें और जीवन में सफल हो सकें ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और उनकी अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देना था । समारोह में विभिन्न विषयों व एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । आतिशी ने इस कार्यकर्म में 2020 में भारत के लिए पैरालंपिक में रजत मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यकर्म में कॉलेज के प्रिन्सिपल प्रोफ़ेसर डॉ. श्रीवत्स, कॉलेज के चेयरमैन तरुण बैइस और सेक्रेटरी स्टाफ काउंसिल नामा आशीष प्रेम सिंह भी उपस्थित थे । इस वार्षिक दिवस समारोह में प्रमिला टोकस, माधुरी वर्षनेव, आईएलए श्रीवास्तव, गुंजन ग्रोवर और प्रिंस शर्मा गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे ।
मोतीलाल नेहरू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठीत कॉलेजों में से एक है । 1964 में बना यह कॉलेज में दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में स्थित है, जंहा पर छात्र-छात्राओं के लिए विभन्न विषयों में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कोर्स उपलब्ध है ।