तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपये वाली पवन हंस कंपनी के हंस भी साहब ने मात्र 211 करोड़ में उड़ा दिए!
मार्च 2021 में वित्तमंत्री निर्मला ताई ने जिन कंपनियों को बेचने की बात की थी, उसमें “पवन हंस” का नाम भी था।
इस कंपनी के पास 46 हंस, यानी हेलीकॉप्टर हैं, जिसकी कीमत इस प्रकार है…
- एक Dauphin N की कीमत है 55 .9 करोड़ तो 18 की हुयी= 1006.2 करोड़ रुपये
- एक Dauphin N3 की कीमत है 55 .9 करोड़ तो 17 की हुयी= 9050.3 करोड़ रुपये
- एक MI-172 करीब 106.6 करोड़ रुपये से 119.6 करोड़ रुपये है। कुल 3 MI-17 सीरीज के MI – 172 की कीमत = 319.8 करोड़ रुपये
- एक Bell 206 L4 की कीमत है 10.64 करोड़ तो 3 की हुयी= 31.39 करोड़ रुपये
- एक Bell 407 की कीमत है 7 करोड़ तो 3 की हुयी = 21 करोड़ रुपये
- एक AS 350 B3 की कीमत है 12 .02 करोड़ तो 2 की हुयी = 24.04 करोड़ रुपये
यह कंपनी हर साल 300 करोड़ रुपये कमाती है और बेची सिर्फ 211 करोड़ रुपये में! यहां 51%भागीदारी की बात है।
बेची किसको? ताई जी ने मार्च 2021 में बेचने की घोषणा की।29 अक्टूबर 2021 में “Star9 mobility private limited” एक कंपनी बनी जिसका कुल कैपिटल मात्र एक लाख रुपये है।एक लाख रुपये पूंजी वाली 6 महीने पुरानी कंपनी एशिया की सबसे बड़ी हेलीकाप्टर कंपनी की 51% भागीदारी खरीदकर मालिक बन गई।
प्रेमसिंह सियाग