अल्कोहल के जितने भी पेय पदार्थ है, बड़ी संख्या में पीने से पुरुष पर निम्नलिखित प्रभाव छोड़ते है।
- लिंग की सेंसिटिविटी कम होने लगती है एथनॉल के कारण जिससे इरेक्टाइल फंक्शन में दिक्कत आती है, हिंदी में कहे तो उत्तेजना कम हो जाती है।
- टेस्टोस्टेरोन का स्तर गिर जाता है, संभोग करनमी इच्छा कम हो जाती है, वीर्य की क्वालिटी खराब होने लगती है
- वीर्य नलिकायें क्षीण हो जाती है, जिससे नपुंसकता हो सकती है।
शराब को हमेशा discredit करना चाहिए इसको normalise नही करना चाहिए, इसको मर्दानगी से जोड़ना, उच्च वर्ग का बताना, इसका cult बनाना, पीते हुए इसको पोस्ट करना सब से बचना चाहिए वरना शरीर का एक हिस्सा पिलपिला हो जाएगा
डॉ पिलपिला पोपली