CNG की क़ीमत क्या पेट्रोल के बराबर हो जाएगी?

दैनिक समाचार

—रविश कुमार

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की क़ीमत फिर से बढ़ा दी है. दो रुपये प्रति किलो की दर से वृद्धि हुई है. इसके बाद दिल्ली में CNG का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो हो जाएगा.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में CNG का रेट 78.17 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में 83.94 रुपये प्रति किलो हो जाएगा.

क्या आपको याद है कि पेट्रोल कब 83 रुपये प्रति लीटर के आस-पास था और अब कहां पहुँच गया है? छह दिनों के भीतर CNG 4 रुपये प्रति किलो महँगी हो चुकी है.

इस बात में कोई शक नहीं कि भारत की जनता महंगाई का मुक़ाबला बहुत सम्मान के साथ कर रही है. उसे कष्ट हो रहा है लेकिन वह सामना भी कर रही है! यह बड़ी बात है.

दुनिया के अर्थशास्त्रियों को भारत आकर अध्ययन करना चाहिए. देखना चाहिए कि कैसे लोगों ने महंगाई को गले लगा लिया है!

महंगाई का संबंध अब राजनीतिक आंदोलन से नहीं रहा.

विपक्ष महंगाई को लेकर दिन-रात मोदी सरकार पर तंज कसता रहता है. बीजेपी के विरोधी लतीफ़े बनाते हैं, इस उम्मीद में जनता पलट जाएगी.

जनता ज़रूर पलट गई है, उसने महंगाई के मुद्दे को ही छोड़ दिया है. उससे ख़ुद को अलग कर लिया है. महंगाई का मुद्दा विपक्ष का हो सकता है, मगर भारत की जनता का नहीं है.

कम से कम जनता के बीच एक बड़े तबके का तो नहीं ही है.

आइये हम सभी महंगाई का स्वागत करें और महंगाई मुक्त राजनीति का अध्ययन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *