1. निम्नलिखित में से किसने जीव जगत को पांच भागों में वर्गीकृत किया?
(a) आर. एच. व्हिटेकर
(b) एच. खुरासन
(c) लेह मेन
(d) डिमित्री इबानोवास्की
(e) इनमें से कोई नहीं/एक से अधिक
व्याख्या (a) : वर्ष 1969 में आर. एच. व्हिटेकर द्वारा जीवों को पांच जगत में वर्गीकृत करने की पद्धति को प्रस्तावित किया गया। इस पद्धति के अंतर्गत सम्मिलित लिए जाने वाले जगतें मोनेरा, प्रॉटिस्टा, फंजाई, प्लांटी एवं एनिमैलिया है।
2. निम्नलिखित में से गोबर से मीथेन गैस का उत्पादन किस बैक्टीरिया द्वारा किया जाता है?
(a) मैथेनोजेन
(b) हैलोफी
(c) थर्मोएसिडोफिलस
(d) रुमिनेंट
(e) इनमें से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (a) : मैथेनोजेन अनेक रुमिनेंट पशुओं (जैसे गाय एवं भैंस) के आंत्र में पाए जाते हैं तथा इनके गोबर से मीथेन का उत्पादन करते हैं।
3. बैक्टीरिया को उनके आकर के आधार पर कितने वर्गों में बंटा गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं/एक से अधिक विकल्प सही है
व्याख्या (c) : बैक्टीरिया के उनके आकार के आधार पर चार समूहों गोलाकार कोकस, छडाकार बैसिलस, कॉमा आकर के विब्रियम तथा सर्पिलाकार स्पाईरिलम में बांटा गया है।
4. निम्नलिखित में से कौन अदिश राशि हैं?
(a) धारा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र
(c) संवेग
(d) शक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं/एक से अधिक विकल्प सही है
व्याख्या (d) : जिसमें केवल परिणाम होते हैं, अदिश राशि कहलाते हैं। दुरी, द्रवामन, आयतन, चाल, घनत्व, शक्ति आदि अदिश राशि के उदहारण हैं।
5. निम्न में से किस जीवधारी में कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती है?
(a) माइकोप्लाज्मा
(b) डाइएटम
(c) डायनोफ्लैजिलेट
(d) प्रोटोजोआ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (a) : माइकोप्लाज्मा ऐसे जीवधारी हैं, जिनमें कोशिका भित्ति बिलकुल नहीं पाई जाती है। ये सबसे छोटी जीवित कोशिकाएं हैं, जो ऑक्सीजन के बिना भी जीवित रह सकती हैं।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल भोगवा नदी के किनारे विकसित हुआ था?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) चन्हुदडो
(c) लोथल
(d) रोपड़
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (c) : लोथल का विकास भोगवा नदी के किनारे हुआ था। लोथल गुजरात के अहमदाबाद जिले में भोगवा नदी के किनारे सरगवाला नामक ग्राम के समीप स्थित है। इसकी खुदाई रंगनाथ राव के नेतृत्व में की गई।
7. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य मिले हैं?
(a) रोपड़
(b) कालीबंगा
(c) सुरकोटदा
(d) बणावली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (b) : कालीबंगा में प्राक सैंधव संस्कृति की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि एक जुते हुए खेत का साक्ष्य मिले हैं, जिसके कुंडों के बीच का फासला पूर्व से पश्चिम की ओर 30 से.मी. है।
8. गुप्तकाल में गोप्ता कहलाते थे:
(a) अभिलेख विभाग का प्रधान
(b) सीमा प्रान्तों के प्रशासक
(c) अश्वसेना का अध्यक्ष
(d) सैनिक अधिकारी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (b) : सीमा प्रान्तों के प्रशासक गोप्ता कहलाते थे। इन पदों पर राजकुमार या राजवंश से संबंधित व्यक्ति को नियुक्त किया जाता था।
9. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ?
(a) 5 मार्च 1931
(b) 12 सितम्बर 1932
(c) 26 सितम्बर 1932
(d) 21 मार्च 1931
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (a) : 5 मार्च 1931 को गाँधी-इराविन समझौता पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौते को गाँधी जी ने अत्यधिक महत्व दिया परन्तु पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं सुभाषचन्द्र बोस ने इसकी आलोचना की कि गांधीजी ने पूर्ण स्वतंत्रा के लक्ष्य को बिना ध्यान में रखे ही समझौता कर लिया।
10. हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन किया?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (b) : 28 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री ने पंजाब के अम़ृतसर में जलियांवाला बाग के पुननिर्मित परिसर को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इस अवसर पर स्मारक के निकट विकसित संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन किया।
11. किस तिथि को प्रत्येक वर्ष ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ मनाया जाएगा?
(a) 15 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 13 अप्रैल
(d) 14 अगस्त
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (d) : हर वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ मनाया जाएगा।
12. हाल ही में किस राज्य में ‘माई पैड, माई राइट’ नामक एक परियोजना का शुभारम्भ किया गया:
(a) बिहार
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) असम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
व्याख्या (c) : 28 अगस्त 2021 को त्रिपुरा के गोमती जिले के किल्ला गांव में नाबार्ड और नैब फाउंडेशन की ओर से शुरू की गई ‘माई पैड, माई राइट’ नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और पूंजीगत माध्यमों के जरिए ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के साधन उपलब्ध कराना और कठिन दिनों से जुडी स्वच्छता तक उनकी आसान पहुंच बनाना है।