बुराड़ी के लोगों को केजरीवाल सरकार की सौगात, 4.95 करोड़ रूपये की लागत से हिरनकी बांध से नत्थूपुरा तक करवाया जाएगा नाले का निर्माण

दैनिक समाचार

नए नाले के निर्माण से बुराड़ी रोड पर नहीं होगा जलजमाव, मानसून के दौरान स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत- पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

नाले के निर्माण में होगा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग ताकि निर्माण कार्य के दौरान लोगों की आवाजाही में न आए कोई बाधा- पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

10 जून, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच नाले का निर्माण करवाएगी| इस नाले से बरसात के दिनों में बुराड़ी रोड पर होने वाले जलजमाव को खत्म करने में मदद मिलेगी| इस बाबत शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 4.95 करोड़ रूपये की लागत के इस परियोजना को मंजूरी दी| बुराड़ी रोड पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है तथा बुराड़ी रोड बहुत-सी कॉलोनियां के लिए मुख्य मार्ग का काम करता है| इस नाले के निर्माण के बाद वहां जलजमाव की समस्या नहीं होगी व स्थानीय लोगों को मानसून के समय जलजमाव के कारण लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी|

इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है| उन्होंने कहा कि बुराड़ी रोड पर जलनिकासी का कोई स्थाई बंदोबस्त न होने के कारण मानसून के दौरान रोड पर आवाजाही करने वाले व स्थानीय कॉलोनियों में रहने वाले लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ता है| इस समस्या का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसपर त्वरित संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है साथ ही उपमुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही में कोई समस्या न आए|

बता दे की बुराड़ी रोड पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन आता था जिसे बाद में पीडब्ल्यूडी द्वारा टेकओवर किया गया| रोड की हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच अपनी कोई जलनिकास प्रणाली नहीं है| जिस कारण यहां बरसात के दिनों में रोड पर जलजमाव हो जाता है और रोड की सतह भी खराब होती है| इस बाबत स्थानीय लोगों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए केजरीवाल सरकार ने यहां नाले के निर्माण को मंजूरी दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *