समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने निर्मल छाया परिसर स्थित आशा ज्योति होम का दौरा कर महिलाओं व बच्चों के लिए मौजूद व्यवस्था का जायजा लिया

दैनिक समाचार
  • करोल बाग में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया
  • केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकलांग व्यक्तियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्ध है- राजेंद्र पाल गौतम
  • करोल बाग की जनता की काफी दिनों से मांग थी कि यहां पर कम्युनिटी हॉल जल्द शुरू किया जाए और समाज के लोगों की मांग थी कि यह कम्युनिटी हॉल संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से प्रसिद्ध हो- राजेंद्र पाल गौतम
Image

नई दिल्ली, 14 जून 2022

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने निर्मल छाया परिसर स्थित आशा ज्योति होम का आज दौरा किया और वहां रह रहे महिलाओं व बच्चों के रखरखाव का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने करोल बाग में संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। निर्मल छाया परिसर के दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकलांग व्यक्तियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं करोल बाग स्थित हॉल संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम पर कम्युनिटी हॉल के लोकार्पण पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि करोल बाग की जनता की काफी दिनों से मांग थी कि यहां पर कम्युनिटी हॉल जल्द शुरू किया जाए और समाज के लोगों की मांग थी कि यह कम्युनिटी हॉल संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से प्रसिद्ध हो।

Image

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने निर्मल छाया परिसर स्थित आशा ज्योति होम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया। आशा ज्योति होम में आवासीय क्षेत्र, रसोई, व्यावसायिक कक्षाएं, चिकित्सा व्यवस्था, और फिजियोथेरेपी कक्ष आदि परिसर में चल रही सभी सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पॉवर लिफ्टिंग में 2019 ओलंपियन गोल्ड पदक विजेता महिला से भी मिले। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने आवास और रखरखाव की जांच की। दौरे के दौरान मंत्री के साथ निदेशक एसडब्ल्यू, जिला समाज कल्याण अधिकारी (पश्चिम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Image

इसके साथ ही अनुसूचित जाति जन जाति अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने करोल बाग स्थित संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान दिल्ली विधानसभा एससी एसटी कमेटी के चेयरमैन विशेष रवि विधायक करोल बाग भी मौजूद थे। दिल्ली सरकार के एससी/एसटी/ओबीसी वेलफेयर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित की। उन्होंने बताया कि एससी/एसटी/ओबीसी विभाग द्वारा दिल्ली में कई और सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य जारी है।

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में ऐसे विकलांग व्यक्तियों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से सामुदायिक भवन का लोकार्पण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि करोल बाग की जनता की काफी दिनों से मांग थी कि यहां पर कम्युनिटी हॉल जल्द शुरू किया जाए और समाज के लोगों की मांग थी कि यह कम्युनिटी हॉल संत दुर्बल नाथ महाराज जी के नाम से प्रसिद्ध हो।

आशा ज्योति होम के बारे में

यह निराश्रित / अनाथ महिला और मध्यम श्रेणियों के वयस्क निवासियों को देखभाल और सुरक्षा, भोजन, कपड़े, शिक्षा, मनोरंजन और व्यावसायिक प्रशिक्षण, खेल, स्वास्थ्य देखभाल (निवारक, आदिम और उपचारात्मक) प्रदान करता है। 14 जून 2022 तक स्वीकृत और वर्तमान संख्या 120 है। होम पर सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था आउटसोर्स की जाती है। सभी निवासियों को नियमावली के अनुसार भोजन और कपड़े दिए जाते हैं, रसोई में भोजन तैयार किया जाता है और हमारे पास कपड़े धोने के लिए कपड़े धोने होते हैं। दैनिक दिनचर्या की गतिविधियों में शारीरिक गतिविधियाँ और खेल प्रार्थना और योग, शैक्षिक और व्यावसायिक, सुबह कला और शिल्प गतिविधियाँ और शाम को कहानी सुनाना, नृत्य और संगीत गतिविधियाँ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *