Tea Status Hindi| Tea Quotes Hindi|चाय शायरी|Tea Lover Status

100+ चाय शायरी | Tea Status Hindi | Tea Quotes Hindi Tea Lover Status | टी स्टेटस हिंदी

Food

Chai lovers, हम खास चाय लवर्स के लिए लेकर आये है 100+ Tea Status Hindi में कही ऐसे है जो चाय के बिना रह नही सकते। चाय और मोबाइल हमारे दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। Tea lovers को सबसे ज्यादा खुशी होने वाली है, इस चाय स्टेटस, कोट्स, औऱ शायरी पढ़ने के बाद आपको एक सुकून मिलने वाला है।

Chai Shayari | Status Quotes in Hindi | Tea Status Quotes : चाय पर शायरी, यह एक ऐसा शब्द बन चूका है जो हर चाय पिने वाला व्यक्ति पसंद करता है और भविष्य में करता रहेगा। अकसर चाय पिते वक्त लोग कई बार अपने सोशल मीडिया चेक करते रहते है I तो सोचिये अगर आप उसी चाय का फोटो लेकर एक अच्छी सी शायरी या फिर कहे कि Quotes लिखते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दे, तो आपके दोस्तों पर कैसा जबरदस्त आपका प्रभाव पड़ेगा I इसीलिए sattachintan आपके लिए लाए है चाय पर शायरी या यूँ कहे की चाय पर स्टेटस लाइन्स. तो चलिए पढ़ते है चाय लवर शायरी I

Tea status In Hindi

दूध से कहीं ज्यादा देखे है 
मैंने शौक़ीन चाय के.

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं

मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, 
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह

मंज़िलों की परवाह ना कीजिए ज़िंदगी एक सफर है आप चाय पीजिए..

Chai quotes In Hindi

बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आँखे नम

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.

इश्क चाहिए ना राय चाहिए, मौसम सर्द हो तो सिर्फ चाय चाहिए।

Tea lover status

चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है…

कुछ इस तरह से शक्कर को 
बचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें 
जहन में बैठा लिया करो.

तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती हैं

Chai pe shayari

सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.

कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो

आज फिर चाय की मेज़ पर 
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए 
केतली देखती रह गयी.

Chai quotes In Hindi

बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आँखे नम

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.

Tea lover status

चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है…

कुछ इस तरह से शक्कर को 
बचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें 
जहन में बैठा लिया करो.

तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती हैं

Chai pe shayari

सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.

कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो

आज फिर चाय की मेज़ पर 
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए 
केतली देखती रह गयी.

दुनियाँ से थोड़े जुदा हैं हम

हमें जुदा ही रहने दो…

हमारे लिए चाय खुदा है।

उसे खुदा ही रहने दो… 

Chai status In Hindi

रिश्तों की चाय में शक्कर
ज़रा माप के ही रखना
ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही
आएगा,ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा

एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.

इश्क़ और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी

Hindi Quotes on Chai

सुना हैसर्दियो में चाय पिलाना ब
ड़े पुण्य का काम होता हैं ?कौन कौन पुण्य करेगा आज?

जिसका हक है उसी का रहेगा
मोहब्बत कोई चाय नहीं
जो सब को पिला दें

दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती.

Chai lover status in hindi

सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय

चाय और चरित्र जब भी गिरते है,
दाग दे ही जाते है

मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो.

Chai quotes in hindi

उन्होने पूछा चाय में
चीनी कितनी लेंगे
हमने कहा बस
एक घूंट पी के दीजिए

ठंड बहुत है.कोई ज्ञान नहीं बांटेगा, 
जिसको बांटनी है चाय बांटो

दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है
लहजे नरम, चाय गरम

Chai shayari

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.

हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के

चाय के कप से उड़ते धुंए में 
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर, 
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है.

Chai lover status

हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो.

मैं पीसती रही इलायची, अदरख,
दालचीनीपर महक चाय से तेरी यादों की आयी

ठण्ड का मौसम हो और
किसी की यादे हो सीने में,
फिर ऐसे मौसम में मजा आता है
गर्मा गरम चाय पीने में.

Chai lover quotes In Hindi

ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें 
चाय उनके हाथ की..पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे

एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है

जब वो अपने हाथों से चाय बनती है,
चाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है.

Shayari on Chai

कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा
शराबी क्या जाने ? चाय का नशा

उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा
हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं

Chai pe shayari

हर घुट में तेरी याद बसी है
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता

ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शाम
तुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते

Chai par shayari

हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के

लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब
गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है

आज लफ्जों को मैंने शाम की चाय पे बुलाया है
बन गयी बात तो गजल भी हो सकती

Chai images with quotes

ये चाय की मोहब्बत. तुम क्या जानो जनाब 
हर  घूंट मे बस..तुम को ही याद करते है

असल जिंदगी वही जीते हैंजो चाय पीते हैं

बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने
चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये

Chai ki chuski shayari

सुनो 
कहो ना कैसी लगती है?
वो चाय जो मेरे बग़ैर पीते हो

मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए

एक कप अच्छी चाय,
तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है..

Chai quotes for Girlfriend

चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर,
हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे

क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं,
सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ

ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,
तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं?

2 line Quotes on Chai

सुबह का वक़्त हो
और उसकी चाय वाली याद.
मज़ा आ जाए

जिन्दगी में चाय ना हो
तो जीने का क्या मजा

चाय दूसरी ऐसी चीज़ है,
जिससे आँखें खुलती हैपड़ोसन अभी भी पहले नम्बर पर है.. 

Chai lover quotes in Hindi

तीन ही शौक थे मेरे इक चाय,
इक शायरी और तुम

चाय, शायरी, और तुम्हारी यादे
भाते बहुत हो, दिल जलाते बहुत हो

शादी उसी लड़की से करूँगा,
जो सुबह उठते ही पूछे. जानू चाय दूँ या पप्पी?

Hindi Chai shayari for whatsapp

अर्ज किया है दफा करो मोहब्बत को
आओ चाय पीते हैं

मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनी
पर महक चाय से तेरी यादों की आयी

निकली थी मुहब्बत की तलाश में, 
ठंड बहुत थी चाय पीकर वापस आ गयी

Chai quotes and shayari in hindi

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं

अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की, 
थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी 

बाबुजी के हाथों में अखबार पकड़ते ही

माँ का चाय बनाने लग जाना… इश्क़ हैं !

बदनाम चाय

जो अगर इतना बुरा होता चाय !

तो माँ कभी अपने हाथों से नही बनाके देती चाय !!

बदनाम चाय

चाय सी बनो, जो छेड़े उसे ऐसी जगह जलाओ की

फिर कहीं मुह ना मारे ॥

कहो तो चाय बना लू सुना है तुम

मुझे देखकर जलते बहोत हो।।

चाय के ख़्वाब देखा करो,

सोच और रंगीन होती है।

Kitni Khush-naseeb Hai Na Chai,

Kambakt Ko Sabhi Pyar

Karte Hain…

शाम कितनी हि बोझल और उदास हो,

चाय मिलते ही बेहतर लगने लगती है।

Meri Haye Or Meri Chai

Kabhi Mat Lena,

Warna Barbaad Ho Jaoge…

Chai Ke Sath Apna Gussa Bhi,

Ghunt Ghunt Peena Padta Hai…

सुक्ून दोनो में है चाय

कहो या महाकाल..!

Amrit Bhi Be-Asar Pad Gaya,

Maa Ke Hath Ki Chai Ke Aage…

Chai To Bohat Pee Li Hai,

Bas Ek Chai Banane Wali Chahiye.

मुंह से निकली बात बहुत दूर तक जाएगी।

ये चाय नहीं है, जो सबको पसंद आयेगी।।

मजबूर मगर चाह कर भी दूर नही रह पाता हूं

मेरी रूह में बसी है चाय में भूल नही पाता हूँ।

बरसो की नाराजगी पल भर में दूर हो जाय…

जब साथ मै हो तुम और बस चाय….

चलो एक कप #चाय बनाते है…!

तुम #चीनी बनकर घुल जाना…

हम #पत्ती बनकर #रंग जमाते है..!

बन्दे तू कर बंदगी,तो पावै दीदार,

जहाँ चाय ना मिले,वो जगह बेकार !

Conclusion:-
धन्यवाद दोस्तो हमे आशा है कि आपको चाय स्टेटस कोट्स,शायरी जरूर पसंद आये होंगी।अगर आपके पास कोई सुझाव हो या फिर कोई टिपणी हो उसे हमारे साथ शेयर करना न भूले।

कैसी आपको कैसी लगी हमारी चाय पर शायरी वाली पोस्ट हमें कमेंट करके जरुर बताएं और हाँ SATTACHINTAN पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *