कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

दैनिक समाचार

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 85.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, वर्तमान में 0.90 प्रतिशत भारत में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,03,476 बीते 24 घंटे में देश में28,326 नये मामले दर्ज किये गए संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.77प्रतिशत बीते 24 घंटे में26,032 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,29,02,351 हुई साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.98 प्रतिशत, पिछले 93 दिनों से 3 प्रतिशत से कम दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.90 प्रतिशत, पिछले 27 दिनों से 3 प्रतिशत से कम अब तक कुल 56.32 करोड़ जांच की गयीं

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

Image

कोविड-19 अपडेट

भारत में कोविड-19 के कुल टीकाकरण कवरेज ने 85 करोड़ का ऐतिहासिक पड़ाव पार किया

बीते चौबीस घंटे में 68 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.77 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 28,326 नए रोगी सामने आए

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या (3,03,476) कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत

पिछले 93 दिनों के लिए साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (1.98 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम

पिछले 24 घंटों में 68,42,786 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 85 करोड़ (85,60,81,527) के ऐतिहासिक पड़ाव के पार पहुंच गया। इस उपलब्धि को 83,64,110 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

  स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,71,245
दूसरी खुराक88,28,268
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,48,990
दूसरी खुराक1,48,10,221
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक34,66,84,035
दूसरी खुराक7,34,36,483
45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक15,59,65,608
दूसरी खुराक7,35,71,780
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक9,94,61,207
दूसरी खुराक5,46,03,690
कुल85,60,81,527

पिछले 24 घंटों में 26,032 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,29,02,351 हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.77 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002WQIT.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 91 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 28,326 नए मरीज सामने आए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003Y04E.jpg

वर्तमान में 3,03,476 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.90 प्रतिशत हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00457MT.jpg

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 14,88,945 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 56.32 करोड़ (56,32,43,245) जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है,साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.98 प्रतिशत है जो पिछले 93 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.90 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 27 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 110 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1758226

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 83.54 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 4.56 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके उपलब्ध, 1.17 करोड़ से अधिक टीके भेजे जाने के लिए तैयार

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

  
वैक्सीन की खुराकें(26 सितंबर, 2021 तक)
  
आपूर्ति83,54,12,250
  भेजे जाने के लिए तैयार टीके1,17,12,275
  
शेष वैक्सीन4,56,96,920
  

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से टीके की 83.54 करोड़ से अधिक (83,54,12,250) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही 1.17 करोड़ (1,17,12,275) से अधिक टीके भेजे जाने के लिए तैयार हैं।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 4.56 करोड़ से अधिक (4,56,96,920) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्धक है, जिन्हें लगाया जाना है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1758221

महत्वपूर्ण ट्वीट

https://twitter.com/COVIDNewsByMIB/status/1442094236053032966?s=20

https://twitter.com/COVIDNewsByMIB/status/1442084420849070085?s=20

https://twitter.com/COVIDNewsByMIB/status/1442080006306369540?s=2

https://twitter.com/COVIDNewsByMIB/status/1442072520476139529?s=20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *