भाजपा के पार्षद कार्यकाल खत्म होने से पहले अवैध वसूली में जुटे, मकान तोड़ने और हाउस टैक्स का नोटिस भेज कर अपनी जेब भर रहे

दैनिक समाचार
  • भाजपा दो-दो साल पुराने मकानों को तोड़ने का नोटिस भेज रही, जिनसे आजतक हाउस टैक्स नहीं लिया गया, उन्हें भी हाउस टैक्स का नोटिस भेजा जा रहा है- कुलदीप कुमार
  • बीजेपी पार्षदों के पास केवल 20 दिनों का समय बचा है, इस बीच वे दिल्ली के लोगों से अवैध वसूली और लेंटर के नाम पर अवैध उगाही करने में लगे हैं- कुलदीप कुमार
  • बीजेपी जिस भी गरीब के घर उगाही करने पहुंचेगी, आम आदमी पार्टी का विधायक वहां पहुंच कर उनकी गुंडागर्दी और दलाली बंद कराने का काम करेगा- कुलदीप कुमार
  • दिल्ली की जनता से अपील, बीजेपी बुल्डोजर चलवाने की धमकी दे तो पहले पुलिस को कॉल करें, फिर हमें जानकारी दें, आम आदमी पार्टी आपके साथ है- कुलदीप कुमार
  • भारतीय जनता पार्टी के गुंडे जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं कि आप हमें पैसा दीजिए नहीं तो घर तुड़वा देंगे- प्रवीण कुमार
  • इस मुश्किल वक्त में आम आदमी पार्टी और उसके विधायक पूरी तरह से दिल्ली के लोगों के साथ खड़े हैं, दिल्ली के लोगों साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी- प्रवीण कुमार
  • भाजपा की एमसीडी ने सेक्टर 6 बाजार में दुकानों को तोड़ा है, दुकानदारों का कहना है पैसा नहीं देने पर कार्रवाई की गई है- गुलाब सिंह
  • आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी, इनके पार्षदों और मेयर के घरों का घेराव किया जाएगा- गुलाब सिंह

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2022

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने आज कहा कि 18 मई को बीजेपी पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस बीच वह अवैध वसूली कर अपनी जेबें भरने में जुट गए हैं। दो-दो साल पुराने मकान को तोड़ने का नोटिस भेजा जा रहा है। जिनसे आजतक हाउस टैक्स नहीं लिया गया। आज उन्हें हाउस टैक्स का नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने दिल्ली में दंगे का जो माहौल बनाया है, ‘आप’ के विधायक उनकी गुंडागर्दी और दलाली बंद करवाने का काम करेंगे। आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवालों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी इस लड़ाई में उनके साथ हैं। विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गुंडे जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं कि आप हमें पैसा दीजिए नहीं तो घर तुड़वा देंगे।इस मुश्किल वक्त में आम आदमी पार्टी और उसके विधायक पूरी तरह से दिल्ली के लोगों के साथ खड़े हैं। दिल्ली के लोगों साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि भाजपा की एमसीडी ने सेक्टर 6 बाजार में दुकानों को तोड़ा है। दुकानदारों का कहना है पैसा नहीं देने पर कार्रवाई की गई है।‌ आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी। इनके पार्षदों और मेयर के घरों का घेराव किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी से कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरी दिल्ली में दंगे का माहौल बनाया हुआ है। एमसीडी में पिछले 15 सालों से काबिज भाजपा का अंतिम समय आ गया था लेकिन चुनाव टाल दिए गए। अब निगम में भाजपा के पार्षदों का जितना भी कार्यकाल बचा है, वह भी 18 मई को खत्म हो जाएगा। इस बीच भाजपा के सभी पार्षद और नेता इस जुगलबंदी में हैं कि किस प्रकार से दिल्ली के लोगों से अवैध वसूली की जाए, किस प्रकार से लेंटर पर उगाही की जाए और लोगों को परेशान किया जाए।

उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा कोंडली से एक मामला मेरे संज्ञान में आया है। मुझे सैंकड़ों लोगों के फोन आ चुके हैं। लोग आकर बता रहे हैं कि बीजेपी के नेता और पार्षद उनसे पैसे मांग रहे हैं और धमका रहे हैं कि पैसा नहीं दिया तो आपका घर, आपकी इमारत को तुड़वा दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि जिन इमारतों से वह पहले ही उगाही कर चुके हैं, आज उनसे भी पैसे मांगे जा रहे हैं। पूरी दिल्ली में भाजपा की यह लूट जारी है। हम भाजपा के नेताओं से यही कहना चाहते हैं कि यह आपका अंतिम समय है, दिल्ली के लोगों को प्रताड़ित मत करो।

विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा बुल्डोजर का डर दिखाकर दिल्ली के लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। दो-दो साल पुराने मकान को तोड़ने का नोटिस भेजा जा रहा है। जहां आजतक हाउस टैक्स नहीं लिया गया, आज उन्हें हाउस टैक्स का नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। हार के डर से भाजपा चुनाव से भाग गई। आदेश गुप्ता से मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों को प्रताड़ित मत करो। उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक खड़े हुए हैं। आप जिस भी गरीब आदमी के घर उगाही करने पहुंचोगे, आम आदमी पार्टी का विधायक वहां पहुंचकर आपकी गुंडागर्दी और दलाली को चलने नहीं देंगे।

‘आप’ विधायक ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के सभी लोगों को भरोसा दिलाया है कि यदि भाजपा अपने किसी गुंडे को भेजकर आपके मकान पर बुल्डोजर चलवाने की बात करे तो आप हमारे पास आइए, आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है। मैं दिल्ली के लोगों से फिर से कहना चाहूंगा कि यदि भाजपा के लोग कहीं भी गुंडई कर उगाही करने की कोशिश करते हैं तो सबसे पहले आप 100 नंबर पर कॉल करें। उसके बाद हमें जानकारी दें। हम वहां तुरंत पहुंचेंगे और आपके कंधे से कंधा मिलाकर आपकी इस लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे।

जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुलडोजर की राजनीति पर उतर आई है। पूरी दिल्ली में मकान मालिकों और दुकान संचालकों को धमकी दी जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के गुंडे जाकर धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारे घर पर भी बुलडोजर भेज देंगे और तुड़वा देंगे। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का पूरा मकान ‌तोड दिया गया जबकि उनके पास सभी प्रकार के कागजों मौजूद थे। इसके बावजूद गुंडागर्दी करते हुए उनके मकान को भारतीय जनता पार्टी और एमसीडी ने जबरदस्ती से पूरी तरह से बुलडोजर से तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गुंडे जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं कि आप हमें पैसा दीजिए नहीं तो घर तुड़वा देंगे। देश की जनता के विश्वास का और भावनाओं का गलत फायदा उठाया जा रहा है। इस समय आम आदमी पार्टी पूरी तरह से दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है। अगर आपके क्षेत्र में मकान, दुकान पर कोई भी भाजपा का व्यक्ति आकर कहता है कि आपका मकान तुड़वा देंगे, इसके लिए पैसा दीजिए। इसकी सूचना ‌आम आदमी पार्टी को दीजिए। इस मुश्किल वक्त में आम आदमी पार्टी और उसके विधायक पूरी तरह से आपके साथ खड़े हैं। दिल्ली के लोगों साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। दिल्ली के लोग बेहद ईमानदार और दिल से साफ है। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है। यह मुश्किल समय है। भारतीय जनता पार्टी अपनी मनमानी कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है। ऐसी मनमानी और नाइंसाफी हम सहन नहीं करेंगे।

मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि भाजपा की एमसीडी द्वारा सेक्टर 6 बाजार में डाक खाने के पास बहुत बड़ी कार्रवाई की गई। यहां के दोनों पार्षद भाजपा के हैं। सेक्टर 6 बाजार में बुलडोजर चला कर दुकानों को तोड़ा गया और बाहर रखे सामान को नष्ट कर दिया। जब हमने दुकानदारों से बात की तो सभी बताया कि यह सारे लोग पैसा मांगते हैं और उगाही करते हैं। जब हमने पैसा देने से मना कर दिया तो हमारी दुकानों को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है। दुकानदारों का 20 से 25 लाख रुपए तक का नुकसान किया गया है। भाजपा गुंडागर्दी पर उतारू हो चुकी है। भाजपा के गुंडे पूरी दिल्ली के अंदर बुलडोजर की राजनीति कर रहे हैं, यह सिर्फ पैसा उगाही का खेल है। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। अगर नहीं मानते हैं तो आने वाले समय में हम इनके पार्षदों और मेयर के घरों का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *