देश के किसानों के आव्हान पर आम नागरिकों का भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार शहरों में मजदूर, दुकानदारों, व्यापारियों सहित विपक्षी दलों ने भारत बंद को समर्थन देकर किसानों के साथ खड़े हो गए हैं। हमारे संवाददाताओं के अनुसार लगभग सभी राज्यों में बंद का व्यापक असर है।
ज्ञात हो कि देश के किसान पिछले एक वर्ष से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के चलते वार्ता विफल रहा. साथ ही सरकार कानून वापस नहीं लेना चाहती है, जबकि किसान इससे कमतर मानने को तैयार नहीं है।
गौरतलब है तीनों कृषि कानूनों को सरकार किसानों के हित में बता रही है और किसान पूंजीपतियों के हित में मानते हैं, जो हित सरकार किसानों को देना चाहती है, किसान उसे लेना नहीं चाहते, फिर भी सरकार उन्हें जबरदस्ती देना चाहते है, इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है।